Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2025

हास्य कलाकार घन्ना भाई को दी गयी नम ऑखों से अन्तिम विदाई

हरिद्वार। सांसद हरिद्वार और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत खड़खड़ी में दिवंगत गढ़वाली फिल्मों के प्रसिद्ध लोक,हास्य कलाकार स्व.घनानंद उर्फ़ घन्ना भाई के अंतिम संस्कार में शामिल हुए,उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दीं। उन्होंने कहा कि गढ़वाली फिल्म हास्य कलाकार घन्ना भाई का हमें यूं छोड़कर परलोक चले जाना अत्यंत ही पीड़ादायक है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए माँ गंगा से कामना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर सिटी मजिस्ट्रेट ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किये स्थानीय विधायक हरिद्वार मदन कौशिक,भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी,कार्यकर्ता,समाजसेवी, गढ़वाली फिल्म जगत की हस्तियां आदि उपस्थित रहे।

हॉकी महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले के लिए मध्यप्रदेश-हरियाणा आमने सामने,

कर्नाटक का मुकाबला उत्तर प्रदेश के साथ हरिद्वार। रोशनाबाद के वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेल के महिला हॉकी के फाइनल में मध्य प्रदेश का सामना हरियाणा से होगा। आज हुए सेमीफाइनल में खेल के अंत समय में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र ने 1-1 से बराबरी की। ऐश्वर्या दुबे ने 6 मिनट और नीलांजलि राय ने 43वे मिनट में अपनी-अपनी टीम के लिए पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए। मध्य प्रदेश ने शूटआउट में 4-1 से मैच जीत लिया।महिला हॉकी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ने झारखंड को 2-1 से हराया। कनिका सिवाच ने 8वें मिनट में हरियाणा के लिए गोल किया और कप्तान रानी ने 26वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। झारखंड की कप्तान अलबेला रानी टोप्पो ने 42वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया।पुरुषों के इवेंट में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को शूटआउट में 5-4 से हराया। दोनों ही टीमों ने 2-2 से बराबरी पर पर मैच समाप्त किया। कर्नाटक के वेंकटेश केंचे ने 11वें मिनट में गोल किया और आदित्य लालगे ने 12वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया।महाराष्ट्र के लिए गणेश मज्जी ने 44वे मिनट और भरत महालिंगप्पा कुर्ता...

उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में बीच कबड्डी में जीते कांस्य पदक

आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है महेश जोशी टिहरी गढ़वाल। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की पुरुष एवं महिला कबड्डी टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को हराकर कांस्य पदक जीता।जबकि पुरुष टीम ने महाराष्ट्र और कर्नाटक को मात देकर यह उपलब्धि हासिल की।उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि टीम के खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के साथ-साथ प्रबंधन, समिति टीम के कोच और टीम से जुड़े एक एक सदस्य की है। आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है। पुरुषों के सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। यह मैच अत्यंत रोमांचक रहा।किंतु जीत की दहलीज तक पहुंचकर भी उत्तराखंड की टीम फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी।इस रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड की टीम मैच दो अंक को 42-40 के अंतर से हार कर फाइनल में प्रवेश करने से चूक गई। मैच के अंतिम चरण में प्रमुख रेंडर के घायल होने के कारण टीम को कर संघर्ष करना प...

कल्याणम् फाउण्डेशन संस्था ने स्कूल छात्रों को दी पाठ्य पुस्तकें

हरिद्वार। समाज उत्थान की दशा में कार्यरत संस्था कल्याणम् फाउण्डेशन ट्रस्ट निरंतर कार्य कर रही है।ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेन्द्र नेगी ने बताया कि संस्था लगातार जनहित के कार्य करती रहेगी। इसी क्रम में संस्था ने रा.प्रा.वि.सुभाषनगर ब्लांक बहादराबाद ने पाठ्य- सामग्री वितरीत की,जिससे बच्चों में हर्ष व्याप्त हो गया। संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र नेगी ने बताया कि आज उद्योगपतियों की पत्नियों ने इस समाज कल्याण के कार्य में भाग लिया। आज सभी रा.प्रा0वि0 सुभाषनगर ब्लांक बहादराबाद पहुंचे और विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों को साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में किये गये जिसकी छात्रा-छात्राओं सहित अभिभावकों ने प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधनाचार्य ने संस्था के इस कार्य की प्रशंसा की। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था इस प्रकार के कार्य लगातार करती रहेगी और भविष्य में इस प्रकार के कार्यों को पूरे प्रदेश में किया जायेगा। श्री नेगी ने बताया कि संस्था संस्थाओं को इस प्रकार के कार्य के लिए आगे आना चाहिए जिससे जरुरतमंदों को सहायता पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर आशी नेगी...

दो युवक हरकी पौडी क्षेत्र से चाकू के साथ गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र मंे गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो संदिग्धांे को एक-एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराआंे मंे मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस बीती देर शाम को क्षेत्र मंे गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस के गश्ती दल ने हरकी पौडी क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से दो संदिग्धांे को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक चाकू बरामद किया है।पूछताछ के दौरान आरोपियांे ने अपना नाम डेविड पुत्र अशोक निवासी कलेर नगर थाना नकोदर सिटी जिला जलन्धर पंजाब और अमृतपाल सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी पिण्डभरे तहसील नाभा थाना भारसौ जिला पटियाला पंजाब बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराआंे में मामला दर्ज कर लिया। 

गौवंशीय तस्करी मामले में एक गिरफ्तार, दो बैल बरामद

हरिद्वार। उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्कवाड गढवाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम ने कोतवाली लक्सर पुलिस की मदद से सूचना पर एक छोटा हाथी वाहन से 02गौवंशीय बैलो को क्रुरतापूर्वक रस्सी से बाधकर ले जाते चालक को गिरफ्तार किया है।गौवंश संरक्षण स्कवाड टीम ने आरोपी के खिलाफ लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया है।गौवंश संरक्षण स्कवाड एसआई नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कोतवाली लक्सर क्षेत्र में गौवंश की तस्करी की जा रही है। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उनके द्वारा गौवंश तस्करी करने वालांे पर अपनी पैनी नजर गढाते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि छोटा हाथी वाहन से दो गौवंश बैलों को तस्करी कर ले जाया जा रहा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए मामले से कोतवाली लक्सर पुलिस को अगवत कराते हुए बताये गये मार्ग पर पुलिस की मदद से बताये गये नम्बर के छोटा हाथी वाहन से दो गौवंशीय क्रुरतापूर्वक रस्सी से बाधकर ले जाते वाहन चालक को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी चालक ने अपना नाम दीपक शर्मा पुत्र सुदेश निवासी ग्राम काबदपुर लोदिवाला थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार बताया है। टीम ने ग...

संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर सांसद ने दी शुभकामनाएं

हरिद्वार। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वी जयंती पर सांसद त्रिवेंद्र रावत, नगर विधायक मदन कौशिक,हरिद्वार मेयर किरण जैसल,पार्षद भूपेंद्र कुमार ने कनखल स्थित रविदास मंदिर पहुंचकर सभी लोगों को रविदास जयंती की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविदास जी के जीवन यात्रा और समाज के प्रति उनके विचार को आगे ले जाने का संकल्प लिया। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि संत रविदास जी ने जो विचार देश को दिया उससे आज देश में कई कुरीतियों का अंत हुआ है और पूरा देश एक सूत्र में बंधकर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी,मंडल अध्यक्ष हीरा बिष्ट,रविदास मदिर ट्रस्ट अध्यक्ष राममूर्ति,धीर सिंह,लक्ष्मण कटारिया,भवर सिंह,रुपेश, विवेक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। 

सड़क निर्माण शुरू होने पर समाजसेवी शालू आहूजा ने जताया आभार

हरिद्वार। तहसील के बराबर से रामनगर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर समाजसेवी शालू आहूजा ने लोनिवि के अधिकारियों का आभार जताया है। समाजसेवी शालू आहूजा ने आभार जताते हुए कहा कि सड़क निर्माण शुरू होने पर रामनगर निवासियों ने राहत की सांस ली है। समाजसेवी शालू आहूजा लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रही थी। उनके द्वारा शासन प्रशासन को भी सड़क निर्माण के लिए अवगत कराया गया था। शालू आहूजा ने कहा कि काफी समय पूर्व खोद कर छोड़ दी गयी सड़क का निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोग हर्षित हैं। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को निर्माण कार्य समयबद्धता के साथ पूरे करने चाहिए।जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। 

डीपीएस दौलतपुर जूनियर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया

हरिद्वार। डीपीएस दौलतपुर जूनियर स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता सिनर्जिया का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र,शिक्षक और विशिष्ट अतिथि मेयर किरण जैसल,भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,विमल कुमार,लव शर्मा,हिमांशु पंडित,नरेंद्र अग्रवाल, सुश्री संध्या तिवारी और डीपीएस दौलतपुर के प्रो वाइस चेयरमैन विकास गोयल शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गुब्बारे उड़ाकर की गयी। स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री पूनम श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथि सुश्री प्रतिभा रानी,सुश्री महक सिंह ने युवा एथलीटों का हौसला बढ़ाया। छात्रों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दौड़, रिले प्रतियोगिताओं और मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया। युवा छात्रों ने समन्वय, अनुशासन और समर्पण के साथ योग का प्रदर्शन किया। विजेताओं को पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन स्कूल की प्रभारी सुश्री अमिता ओहरी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया। उन्होंने अतिथियों,शिक्षकों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

श्री गुरू रविदास मंदिर समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी रविदास जयंती

महान संत एवं समता मूलक समाज के प्रेरक थे संत रविदास-डा.शारदा स्वरूप हरिद्वार। भेल सेक्टर-1स्थित श्रीगुरू रविदास मंदिर समिति द्वारा संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज की 648वीं जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान गुरू वन्दना एवं पूजन,गुरू रविदास वाणी का पाठ, विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके पश्चात श्रद्धालु भक्तों को लंगर प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भेल की मुख्य चिकित्साधिकारी डा.शारदा स्वरूप,भेल हीप एवं सीएफएफएपी के अपर महाप्रबंधक एवं संपर्क अधिकारी विनोद,संत शिरोमणी श्री गुरू रविदास जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक कटारिया,उपाध्यक्ष मौहक्कम सिंह,सचिव दीपक रावत,सहसचिव राकेश रोशन,कोषाध्यक्ष मलखान सिंह,सह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार,मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखपाल सिंह,सचिव प्रमोद कुमार अदालती,कोषाध्यक्ष कमल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व बुके भेंटकर तथा पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश कुमार ने किया। मुख्य अतिथी डा.शारदा स्वरूप एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भेल अपर महा...

विधायक रवि बहादुर ने किया रविदास जयंती शोभायात्रा का शुभारंभ

हरिद्वार।विधायक रविबहादुर ने संतशिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेलीवाला,ग्राम झिड़ियान ग्रंट,ग्राम सहदेवपुर,ग्राम बेगमपुर,ग्राम अत्मलपुर बौगला,ग्राम लालवाला मजबता आदि क्षेत्रों में संत गुरुरविदास शोभायात्रा का शुभारंभ किया।सभी को संत रविदास जंयती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि उन्होंने कैसे अपना जीवन बिताया और समाज को बदलने में मदद की।महान संत गुरु रविदास की शिक्षाओ की प्रासंगिकता पहले से कही अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। कहा कि इससे हमें काफी सुख शांति मिलेगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका जल्दी निस्तारण करने का आश्वसन दिया। इस अवसर पर ग्रामप्रधान सुशील कुमार,महेंद्र कुमार,रोहताश,महिपाल,प्रदीप,सोनू,प्रवीण गौत्तम,सचिन बर्मन,मंजीत सिंह,अशोक सैनी,बीर सिंह,वेदपाल करमपाल,विजयपाल भगत ,सुनील कुमार,डा.नेपाल,संदीप ब्रेग सिंह,राजपाल,ऋषिपाल,अर्जुन कुमार,सागर बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

समाज को एक सूत्र में बांधती हैं संत रविदास की शिक्षाएं-मदन कौशिक

हरिद्वार। सन्त शिरोमणी श्री गुरु रविदास के 648वें प्रकटोत्सव पर विधायक मदन कौशिक ने श्री गुरु रविदास मन्दिर मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर पहुंच कर सतगुरु रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और महापूजा में भाग लिया। गुरु रविदास को नमन करते हुऐ मदन कौशिक ने कहा कि आज से लगभग साढ़े छःसौ वर्ष पूर्व माघ पूर्णिमा के दिन अवतरित हुए रविदास नें समाज में फैली जातिवादी मानसिकता,छुआछूत और अश्पृश्यता का घोर विरोध किया और ऊंच नीच के भेदभाव को समाप्त करने के लिये संघर्ष किया। उनका मानना था कि जन्म से कोई ऊंचा या नीचा नही होता सभी अपने कर्मों के कारण ही अच्छे बुरे और छोटे बड़े हों जाते हैं। मदन कौशिक ने कहा कि सन्त रविदास मानव मात्र को एक सामान मानते थे। उन्होंने समाज में व्याप्त वर्ण व्यवस्था की घोर निन्दा की। धर्म परिवर्तन के कठिन दौर में भी उन्होंने अपना धर्म नही छोड़ा और सनातन की रक्षा के लिये सिंकदर लोधी के कैदी बनकर भी घोर यातनाएँ सही, लेकिन धर्म परिवर्तन नही किया। रविदास सबके लिये एक समान अधिकारों की बात करते थे। समाज को एकसूत्र में बांधकर समाज में फैली कुरीतियों और पाखण्डवाद को दूर करने के लिए संत रवि...

बदमाशों ने लूट के इरादे से की थी डॉ.गोपाल की हत्या,तीनों हत्यारोपी गिरफ्तार

पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम को मुठभेड के दौरान मिली सफलता खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी और आईजी की ओर से 20 हजार का इनाम हरिद्वार। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ.गोपाल गुप्ता की हत्या लूट के इरादे से की गयी थी। जिसका खुलासा बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड के दौरान दबोचे गये तीनों बदमाशों ने पूछताछ के दौरान किया है। पुलिस मुठभेड में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद दबोचा गया है। जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस टीम ने घेर घोट कर गिरफ्तार किया हैं। घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस टीम ने मौके से 315बोर के दो तमंचे,जिंदा व खोखा कारतूस, मृतक चिकित्सक की बुलट मोटरसाइकिल,जूते और घड़ी बरामद की है। मुठभेड में घायल एक बदमाश मुदस्सर लूट के मामले में देवबंद से जेल जा चुका है। हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी की ओर से 5हजार और आईजी गढवाल की ओर से 15 हजार का इनाम की घोषणा की गयी है।पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।इस घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बहा...

राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हम सभी के लिए बड़ा अवसर-पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री ने किया कुश्ती तथा हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को वन्दना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुॅचकर 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कुश्ती तथा हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बाद में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हम सभी के लिए बड़ा अवसर है। उत्तराखंड के सभी लोगों की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने हमें मेजबानी का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स के सभी आयोजन बहुत अच्छे हो रहे हैं। अन्य प्रदेशों के जो खिलाड़ी आए हैं, वह भी एक अच्छा अनुभव देवभूमि से लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अच्छी खेल सुविधाएं विकसित हुई हैं और खिलाड़ियों ने भी बड़ा अच्छा प्रदर्शन करके राज्य का मान-सम्मान बढ़ाया है। पदक तालिका में भी हम टोप टेन में शामिल हैं। जबकि गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में हम 25वें स्थान पर थे। 38वे राष्ट्रीय खेलों में बड़ी...

संत रविदास ने संसार को भेदभाव की भावना से ऊपर उठ मानवता का बोध कराया

हरिद्वार। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की पूर्व राष्ट्रीय सचिव रेखा नेगी ने कहा कि भारत के मध्ययुगीन कवियों में गुरु रविदास को विशेष स्थान प्राप्त है। इन्होंने अपने वचनों के माध्यम से संसार को भेदभाव की भावना से ऊपर उठ मानवता का बोध कराया। गुरु रविदास ने अपना जीवन समाज को यह उपदेश देने में लगा दिया,धर्म के नाम पर हिंसा करना निरर्थक है।संत रविदास सामाजिक संत थे।वह तब जन्में जब समाज में जातिगत भेदभाव बहुत ज्यादा था।ऐसे में उनके द्वारा दिया ज्ञान,इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया। 15वीं सदी में जन्में रविदास जी ने भक्ति आंदोलन को एक नई दिशा दी। जिसका उल्लेख उनके द्वारा लिखित काव्यों में साक्षात् मिलता है। संत रविदास का जन्म उत्तर प्रदेश के काशी नगर में मां कालसा देवी और पिता संतोख दास के यहां हुआ था। उन्होंने अपने लेखन के माध्यम से आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिए। प्राचीनकाल से ही भारत में विभिन्न धर्मों तथा मतों के अनुयायी निवास करते रहे हैं। इन सबमें मेलजोल और भाईचारा बढ़ाने के लिए संतों ने समय-समय पर महत्वपूर्ण योगदान दिया है।ऐसे संतों में रैदास का नाम अग्रगण्य है।लोगों की...

एनडीआरएफ ने सिखाए आपदाओं से निपटनें के गुर

हरिद्वार। रा.उ.मा.वि.मुबारिकपुर अलीपुर विकासखण्ड लक्सर में इंस्पैक्टर कपिल अहलावत एवं उनकी 10सदस्यों की टीम द्वारा सुदेश कुमार दराल(कमांडेट)15वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तत्वावधान में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के अन्तर्गत आपदाओं से निपटने के लिए कक्षा 9व 10के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। ओवरव्य आफ एनडीआरएफ रोल और रिस्पोसिविलिटी ऑफ एनडीआरएफ हदयाघात होने पर उपाय(सीपीआर)गला चौक होने पर उपाय(एफबीएओ) ब्लीडिंग कंट्रोल इमरजेंसी व नॉनइमरजेंसी मूव इंप्रवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना फाया इमरजेंसी बाढ़ भूकम्प के दौरान क्या करें,क्या ना करें यह कर के दिखाया गया और इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस तथा रोप रेस्क्यू के बारे में प्रदर्शन किया गया।जिसमें विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं ने बढचढकर हिस्सा लिया,भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिर नये तरीके व गुर सिखने का प्रयास किया। इस अवसर पर विद्यालय के हरी सिंह,सुनील कुमार,श्रीमती मीना खत्री व कार्यालय सहायक श्रीमती प्रिंयका और प्रयोगशाला सहायक मौ.शोएब ...

किन्नरों ने भी दी मेयर किरण जैसल को बधाई व आशीवार्द

हरिद्वार। हरिद्वार की किन्नरांे ने भी नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर श्रीमती किरण जैसल के आवास पर पहुंचकर मेयर बनने पर बधाई देते हुए आशीवार्द दिया। हरिद्वार क्षेत्र की गद्दी नसीन बुआ सोनिया ने बीते दिन निगम मेयर श्रीमती किरण जैसल के आवास पर पहुंचकर बधाई दी। इस दौरान बुआ सोनिया किन्नर ने कहा कि किरण जैसल के मेयर बनने पर हरिद्वार शहर का विकास होगा,वहीं साफ सफाई का ध्यान रखते हुए 60वार्डो के विकास के लिए बिना भेदभाव के लिए कार्य करेगी। किरण जैसल ने अपने पार्षद कार्यकाल मंे वार्ड क्षेत्र का विकास करते हुए लोगांे की हर समस्याओं का समाधान करते हुए हर व्यक्ति की दुख तकलीफों का भी ख्याल रखा। उनको भरोसा हैं कि वह निगम में अपनी मेयर की भूमिका को बेहतर तरीके से निभायेगी। इस दौरान बुआ सोनिया के साथ गुजिया,छोटी,गुंजन,रश्मी आदि किन्नर मौजूद रही। 

जिला अस्पताल कर रहा स्थानान्तरित हुए चिकित्सकों के रिलिवर का इंतजार

फिजिशियन,जनरल सर्जन और रेडियोलोजिस्ट चिकित्सकों की शासन से दरकार आरोपः प्रदेश में ऊंची पहुंच वाले चिकित्सकों को मिल रही मन माफिक तैनाती  हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार इन दिनों फिजिशियन,जनरल सर्जन और रेडियोलोजिस्ट चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को उपचार के लिए अन्य चिकित्सालयों की ओर दौड़ लगानी पड रही है। जबकि अस्पताल प्रमुख अधीक्षक द्वारा चिकित्सकों की कमी को लेकर कई बार महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड से चिकित्सकों की तैनाती के लिए पत्राचार करते हुए दूरभाष से भी वार्ता कर चुके है। लेकिन इसके बावजूद चिकित्सकों की कमी को दूर करने के सम्बंध में कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है।जिला अस्पताल में उक्त चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सूत्रों का कहना हैं कि शासन की ओर से जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों को अन्य जनपदों में स्थानान्तरण तो किया जा रहा हैं,लेकिन उनके बदले किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं की जा रही है। जिसको लेकर उत्तराखण्ड की चिकित्सा विभाग की ट्रांसफर नीति पर ही सवाल खड़े होने लगे है। आरोप हैं कि ऊंची पहुंच वाले ...

नगर निगम कर्मचारी नेताओं ने किया मेयर किरण जैसल का स्वागत

हरिद्वार।उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और कर्मचारियों की पूर्व से लंबित चली आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा कर ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयुक्त मोर्चा के संयोजक राजेंद्र श्रमिक,सफाई नायक एकता परिषद के अध्यक्ष सलेकचंद,प्रवीण तेश्वर,टंकार कौशल बी,एम,एस नेता,बलराम चौटाला,मजदूर नेता नवीन तेश्वर ,दीपक तेश्वर,अजय कुमार,घनश्याम,प्रदीप खैरवाल,मनोज छाछर,लवकेश चंचल,कुलदीप कांगड़ा ,प्रदीप चंचल,कपिल,संदीप,संजय,सुंदर गोडयाल,किशोर गोड़,राजेश खेरवाल,प्रमोद कुमार लाइन मैन,जुगनू कांगड़ा,आशा नौटियाल,श्रमिक नेता पपन कुरैशी आदि कर्मचारी नेता शामिल रहे। ज्ञापन में कर्मचारियों की मुख्य रूप से सात मांगो पर मेयर का ध्यान आकर्षित करते हुए सभी मांगों पर अपने स्तर से शीघ्र कार्यवाही कराते हुए समाधान की मांग की गयी। 

यूकेडी के संस्कृति बंचाओ अभियान के संयोजक ने यूसीसी के विरोध में शुरू की पदयात्रा

हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल संस्कृति बचाओ अभियान के संयोजक राजेंद्र बिष्ट ने नारसन से पदयात्रा का शुभारंभ किया। पदयात्रा में दल के संरक्षक डा.शक्तिशाली कुरूपवान ने उत्तराखंड की मिट्टी से युवाओं का तिलक किया। इस अवसर पर नारसन के लोगों ने राजेंद्र बिष्ट का फूल मालाओं और पटके पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया। राजेंद्र बिष्ट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की सीमा में निवास करने वाला प्रत्येक व्यक्ति उत्तराखंडी है।उसके हक हकूकांे की लड़ाई राज्य आंदोलन की तर्ज पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यूसीसी लागू कर राज्य में आपदा ला दी है।राज्य सरकार लोगों के हितों के लिए कानून बनाती है।ं जबकि इसके विपरीत राज्य सरकार ने यूसीसी को जनता के ऊपर थोप कर अत्याचार कर दिया है।अब आवश्यकता आ पड़ी है कि राज्य के मूल निवासियों के लिए उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा किए जा रहे आंदोलन को राज्य का प्रत्येक वर्ग समर्थन और सहयोग करे। उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं हैं। यूसीसी के मामले में राज्य सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए वचनबद्ध हैं। आवश्यकता है तो युवाओं और महिला शक...

क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति ने तीन माह के लिए किया धरना स्थगित

सकारात्मक समाधान नहीं होने पर दोबारा किया जाएगा आंदोलन-कल्याण सिंह बिष्ट हरिद्वार। क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति नई बस्ती मौहल्लापुरी भाग-9 के अध्यक्ष कल्याण सिंह बिष्ट ने कहा कि लालढांग क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने,क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने को जिला अधिकारी,एसडीएम व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर तीन माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। कल्याण सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया है कि यदि तीन माह के अंदर जनसमस्याओं का बिंदुवार सकारात्मक समाधान नहीं होता है तो 7मई से पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा। कल्याण सिंह बिष्ट ने आंदोलन में शाामिल सभी लोगों का आभार जातया और समिति के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश इन्सा,जिलाध्यक्ष खुशपाल सिंह तथा भाग-1 के अध्यक्ष जगमोहन सिंह आर्य ने सभी आंदोलनकारियों का स्वागत किया। इस दौरान जिलाधिकारी को 21सूत्रीय मांगपत्र भी भेजा गया।जिसमें क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण, नई बस्ती के मोटर मार्ग का पुर्ननिर्माण व इस मार्ग को मीठीबेरी सेतु मिलान मोटर का निर्माण,नई बस्ती व ...

पहले से अधिक हो गयी है गुरू रविदास की शिक्षाओं की प्रासंगिकता-किरण जैसल

हरिद्वार। संत शिरोमणी गुरु रविदास की जयंती के उप़लक्ष्य में श्रीगुरू रविदास लीला समिति द्वारा ज्वाालपुर के मौहल्ला कडच्छ मे आयोजित किए जा रहे 10दिवसीय 66वें वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि मेयर किरण जैसल,विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रतिनिधि नरेश गिहार ने गुरु रविदास महाराज की आरती व पूजा अर्चनाकर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगमंच पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समिति के समस्त सदस्यो व समाज के गणमान्य लोगो ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि मेयर किरण जैसल ने कहा कि संत शिरोमणि सतगुरू रविदास की शिक्षाओं का अनुसरण,पालन करने का संकल्प लेना और सामाजिक न्याय,समानता,करुणा,प्रेम और एकजुटता के प्राकृतिक सिद्धांतों के आधार पर समाज के निर्माण के लिए सभी को काम करना है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास के जीवन और शिक्षाओं ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है और समाज को बदलने में मदद की है। महान संत गुरु रविदास जी की शिक्षाओं की प्रासंगिकता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। विशिष्ट अतिथि नरेश गिहार ने कहा कि गुरु रविदास की शिक्षाओं ने ...

टूगेदर फॉर्म बेटर इंटरनेट विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया

हरिद्वार। विकास भवन सभागार में टूगेदर फॉर्म बेटर इंटरनेट के अवसर विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी यशपाल सिंह ने लोगों को साइबर अपराध और फ्रॉड से बचाव के लिए सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की जानकारी दी गई। यशपाल सिंह ने अधिकारियों ओर छात्रों को साइबर अपराध और फ्रॉड से बचने के लिए जानकारी देते हुए कहा कि अन्जान नंबर से आने वाले कॉल्स पर विश्वास न करें।बैंक अधिकारी या सरकारी संस्थान कभी फोन पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए नहीं कहते। किसी भी अनजान क्यूआर कोड को स्कैन न करें।उन्होंन फिशिंग पर बल देते हुए बताया कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी,जैसे बैंक का विवरण या पासवर्ड, देने को बहकाते हैं। साइबर ठग एक वैध सेवा के रूप में खुद को पेश करते हैं और अधिकारिक लगने वाले नकली लिंक व संदेशो का इस्तेमाल करते हैं।यदि आप इन पर क्लिक करते हैं,तो वे आपकी जानकारी चुराकर आपके खाते को खाली कर सकते हैं। इस प्रकार की ठगी का शिकार होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930पर शिकायत करें।उन्होंने कहा कि साइबर स्वच्छता एक ऐसी प्रक्रिया है जो व्यक्तियों को उनके उप...

भैरव सेना संगठन ने की अवैध कब्जा हटाने की मांग

हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने हरिलोक में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए प्रशासन से हटाने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि हरिलोक में सिंचाई विभाग की जमीन पर धर्मस्थल के नाम पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।संगठन लंबे समय से कब्जा हटाने की मांग कर रहा है। लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। पाहवा ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ कब्जा हटाने जा रहे थे। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें रोक दिया गया।पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए संगठन की ओर से एक महीने का समय दिया गया है। यदि एक महीने में कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान बक्शी चौहान ,अनिल सैनी,सत्येंद्र यादव,लव चौहान,मोहित सैनी,दिवाकर वर्मा,सौरभ चौहान,विक्की चौहान ,मनीष चौहान,विपिन जोशी,प्रवेश चौहान,मुकेश चौहान उर्फ बब्बू,रामेश्वर प्रसाद सैनी,विशाल भारद्वाज,संचित ग्रोवर,अनमोल अरोड़ा,प्रथम शर्मा,मोहित अरोड़ा,निर्मित पाहवा,सिंधु शर्मा,विनय प्रजापति,दीपक साहनी,तुषार अरोरा,महिला मोर्चा अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर,काजल राजपूत,अंबिका सैनी,सपना,लोकेश राणा,मध...

ऑनलाइन बारकोड से होगी शिवसेना की सदस्यता-देवेंद्र प्रजापति

हरिद्वार। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति के अनुसार अब शिवसेना की सदस्यता ऑनलाइन बारकोड से होगी। शिवसेना सांसद डा.श्रीकांत शिंदे के आवास पर आयोजित स्नेह भोज बैठक में भाग लेकर लौटे देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि बैठक में शिवसेना को महाराष्ट्र के साथ देश के सभी राज्यों में मजबूत करने और शिवसेना की सदस्यता ऑनलाइन बारकोड के माध्यम से देने पर चर्चा की गयी।डा.श्रीकांत शिंदे ने बैठक में शामिल हुए सांसदों, विधायकों व राज्य प्रमुखों को संबोधित करते हुए हर गांव में शिवसेना,हर घर में शिवसैनिक का नारा देते इस लक्ष्य पर काम करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के साथ सभी राज्यों में शिवसेना को आगे बढ़ाया जाएगा।बैठक में उत्तराखण्ड से देहरादून जिला प्रमुख कुलभूषण राणा,जिला सचिव नितिन रावत सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। 

स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जाएगा-दीपक टंडन

हरिद्वार। कांग्रेस नेता दीपक टंडन ने प्रेस को बयान जारी कर उपभोक्ताओं पर स्मार्ट मीटर थोपने का आरोप लगाया जा रहा है।दीपक टंडन ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जाएगा। मध्यम वर्ग बिजली के सरचार्ज से पहले से ही परेशान है।उपभोक्ताओं को मोटे बिल चुकाने पड़ रहे हैं।अब स्मार्ट मीटर के लिए भी उपभोक्ताओं को अतिरिक्त भार झेलना पड़ेगा। दीपक टंडन ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश के लोगों को बिजली के दामों में किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी जा रही है। बिजली के बिलों मे छूट की घोषणा भी की गई थी। वह भी आज तक नहीं मिल पाई है।पूर्व में 2महीने के बिल उपभोक्ताओं को प्राप्त होते थे।अब बिजली विभाग एक माह का बिल भेज रहा है।मध्यम वर्ग हताशा निराशा का सामना कर रहा है। दीपक टंडन ने कहा कि ऊर्जा निगम सबसे पहले बिजली कटौती और भूमिगत लाइन की व्यवस्था को दुरुस्त करे।लोगों पर स्मार्ट मीटर थोपने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। दीपक टंडन ने चेतावनी देते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर हरिद्वार की जनता बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। उत्तराखण्ड बिजली का उत्पादन कर दूसरे प्रदेशों को भी मुहैया कराता है। लेकिन प्रदेश के लोगों को ...

अवैध रूप से शराब का धंधा कर रहे तीन दबोचे

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के धंधे में संलिप्त 3आरोपियों को गिरफ्तार किया है।अलग-अलग स्थान से पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 103पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध रूप से शराब,चरस,स्मैक आदि मादक पदार्थो का धंधा करने वालों के खिलाफ एसआई प्रदीप राठौर,एसआई आनन्द मेहरा व एसआई राजेन्द्र पुजारा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों रितिक पुत्र धु्रव केशरवानी निवासी खड़खड़ी के कब्जे से देशी शराब के 32टैट्रा पैक,विशाल पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी जोगिया मण्डी अपर रोड़ के कब्जे से देशी शराब के 36 टैट्रा पैक व राहुल पुत्र नन्हें निवासी झुग्गी झोंपडी लालजीवाला के कब्जे से देशी शराब के 35टैट्रा पैक बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।पुलिस टीम में कांस्टेबल मानसिंह,खुशीरा,आनन्द तोमर,अनिल कुमार,राकेश कुमार,संदीप नेगी शामिल रहे। 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि समपर्ण दिवस के तौर पर मनाया गया

हरिद्वार। जिला भाजपा कार्यायल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान पंडित दीनदयाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भारतीय राजनीति के पुरोधा हमारे पथ प्रदर्शक और प्रेरणा के स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि आज हम समर्पण दिवस के रूप में मना रहे हैं।एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन काफी कठिन परिस्थितियों में गुजरा 25 सितम्बर,1916 को जयपुर से अजमेर मार्ग पर स्थित ग्राम धनकिया में अपने नाना पण्डित चुन्नीलाल शुक्ल के घर जन्मे दीनदयाल उपाध्याय ऐसी ही विभूति थे। उनके पिता भगवती प्रसाद ग्राम नगला चन्द्रभान जिला मथुरा उत्तर प्रदेश के निवासी थे। तीन वर्ष की अवस्था में ही उनके पिताजी का तथा आठ वर्ष की अवस्था में माताजी का देहान्त हो गया। दीनदयाल जी का पालन रेलवे में कार्यरत उनके मामा ने किया। कक्षा आठ में उन्होंने अलवर बोर्ड,मैट्रिक में अजमेर बोर्ड तथा इण्टर में सर्वाधिक अंक पाये थे। 14वर्ष की आयु में इनके छोटे भाई शिवदयाल का देहान्त हो गया।1939 में उन्होंने सनातन...

14 साल बाद टूटा राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड, सर्विन सेबस्टियन के नाम नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड

  देहरादून। उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में एथलेटिक्स के रेस वॉक इवेंट में इतिहास रच दिया गया,जब 14साल बाद पुरुषों की 20किमी रेस वॉक का राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड टूटा। 2011 में झारखंड के गुरमीत सिंह ने 1घंटा 23मिनट 26सेकंड में रेस पूरी कर यह रिकॉर्ड बनाया था,जो इस बार छह भारतीय एथलीटों ने पीछे छोड़ दिया। सबसे तेज प्रदर्शन करते हुए सर्विन सेबस्टियन(सर्विसेज) ने 1घंटा 21मिनट 23सेकंड में रेस पूरी कर नया राष्ट्रीय खेल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके अलावा सूरज पंवार (उत्तराखंड),अमनजोत सिंह (पंजाब), परमजीत सिंह(सर्विसेज),राम बाबू (उत्तर प्रदेश) और मुकेश निठारवाल (राजस्थान) ने भी गुरमीत सिंह के 2011 के रिकॉर्ड से बेहतर समय निकाला।  टूटे रिकॉर्ड और नए समय सर्विन सेबस्टियन (सर्विसेज) 1.21.23 (नया राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड) सूरज पंवार (उत्तराखंड) 1.21.34,अमनजोत सिंह (पंजाब) 1.21.42,परमजीत सिंह(सर्विसेज) 1.22.02,राम बाबू (उत्तर प्रदेश) 1.22.26 मुकेश निठारवाल (राजस्थान) 1.22.52। 14 साल तक अटूट रहे इस रिकॉर्ड के एक साथ छह धावकों द्वारा टूटने से भारतीय एथलेटिक्स में नई ऊर्ज...

शारदीय कॉवड मेले की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करना सुनिश्चित करें-कमेन्द्र सिंह

हरिद्वार। शारदीय कांवड़ मेले के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कांवड़ मेेले हेतु चल रही तैयारियों का मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण करते हुए दिये।आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों के तहत जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों साथ 15फरवरी से शुरू हो रहे मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल,सुगम,सुरक्षित व सुःखद बनाने के लिए सभी छोटी-बड़ी तैयारियां समय से सुनिश्चित कर ली जायें,ताकि यात्री, हरिद्वार से सुःखद यादें लेकर जाये। उन्होंने निर्देश दिये के कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने चण्डी चौक निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि भविष्य की आवश्यकताओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित पुल को जोड़ने वाले एपरोच मार्ग की साइंटिफिक तरीके से चौड़ाई बढ़ाई जाये। उन्होंने हरिद्वार में लगने वाले आगामी मेलों को ध्यान में रखते हुए अलकनन्दा होटल से चण्डी चौक क...

अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा ने किया स्कूल का स्थलीय निरीक्षण,

मोबाइल पर ध्यान केंद्रित न करके अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें- रंजना राजगुरु हरिद्वार/रूड़की। अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने सोमवार को कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय,छात्रावास सहित अन्य विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान छात्राओं से अभिभावक के रूप मुलाक़ात करते हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि सफाई पर विशेष ध्यान रखें,प्रतिदिन ब्रश करें,खाना खाने से पहले हाथ धोए,नाखून काटकर रखे और प्रतिदिन स्कूल आकर सही से पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलने के लिए दोस्त भी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है,जो आपको बुलंदियों पर आसानी से पहुँचा सकता है। उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत करो,सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर ध्यान केंद्रित न करके अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने बालिकाओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए,घबराने की जरुरत नहीं है,चुनौतीयों से डरना नहीं, डटकर सामना करना है। उन्होंने कहा कि समाज में द...

खालसा ई-व्हीकल्स ने हरिद्वार में खोला पहला रिटेल आउटलेट

लगातार बढ़ रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग-आदेश चौहान हरिद्वार। ई-वाहन निर्माण कंपनी खालसा ई-व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने हरिद्वार में अपना पहला रिटेल आउटलेट लॉन्च किया है।जगजीतपुर में लकसर रोड़ पर बुढ्ढी माता मंदिर के पास खोले गए आउटलेट का रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। केंद्र सरकार भी इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा बढ़ते प्रदूषण स्तर और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन की आवश्यकता के साथ हरिद्वार में खालसा आउटलेट का शुभारंभ सही दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए नए व्यवसाय और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इस दौरान विधायक आदेश चौहान के अलावा पार्षद यादराम वालिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौॅजूद रहे।खालसा ई-व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के एजीएम पंकज राणा और सहायक रिटेल मैनेजर ललित कश्यप ने सभी का स्वागत किया। एजीएम पंकज राणा और सहायक रिटेल मैनेजर ललित कश्यप ने कंपनी के विस्तार और हरित परिवहन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बारे म...

नगर निगम चुनाव के दौरान खोदी गयी सड़क नहीं बनने से लोग हो रहे परेशान-शालू आहूजा

हरिद्वार। नगर निगम चुनाव के दौरान खोदी गई सड़क चुनाव संपन्न होने के बाद भी नहीं बनने से क्षेत्र के लोगों को भारी सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अशोका टाकीज के सामने से तहसील के बगल से रामनगर जाने वाली सड़क काफी समय से खुदी पड़ी है। सड़क की खुदाई में निकले पत्थर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है।ं समाज सेवी शालू आहूजा ने बताया कि सड़क से लोगों का गुजरना मुहाल हो गया है। सड़क खुदी होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं खोदी गई सड़क से काफी परेशान हैं। शालू आहूजा ने कहा कि चुनाव संपन्न हो चुके है।ं जनप्रतिनिधियों ने शपथ भी ले ली है। इसके बावजूद भी जन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग करते हुए कहा कि बच्चे,महिलाएं, बुजुर्ग सड़क के नुकीले पत्थरों से परेशान हैं। स्कूल आने-जाने में भी बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जनप्रतिनिधियों को सड़क निर्माण की सुध लेनी चाहिए।

अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत कटौती की समस्या का समाधान किया जाए-सुनील सेठी

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत करया है कि हरिद्वार के कई यात्री बाहुल्य इलाके गर्मी सीजन में विद्युत कटौती के साथ रात में बार-बार कट लगने से परेशान रहते है। जिससे स्थानीय जनता के साथ यात्री भी परेशान होते हैं। विशेषकर हरकी पैड़ी से सटे हुए इलाके जिसमें मुख्य उतरी हरिद्वार, भूपतवाला, खड़खड़ी, नई बस्ती, अपर रोड, मायापुर, बस स्टैंड, एवं बाजारों के इलाके हैं। जिसके लिए पिछले सीजन पर विद्युत कटौती ओवरलोड की समस्या से जनता और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। विभागो को लिखित में अवगत कराया गया था कि किन इलाकों में ओवर लोड की समस्या है।जिसे अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगा दूर किया जा सकता है।लेकिन अब दूसरा सीजन शिवरात्रि से शुरु होने वालां है और अब तक विद्युत विभाग द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया।जिसके कारण फिर एक बार यात्रीयों, स्थानीय जनता और व्यापारियों को समस्या से जूझना पड़ेगा। सुनील सेठी ने आरोप लगाया कि विभाग के कुछ गैर जिम्मेदार अधिकारी सरकार की छवि को जनता के सामने खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। जनहित में विभागो को...

जनसंघर्ष मोर्चा ने लिया नशा विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प

हरिद्वार। जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गुलशन खत्री ने ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती की नशा विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मोर्चा महामंत्री एसएन शर्मा के कनल स्थित आवास पर बैठक में मोर्चा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में घिर कर अपना जीवन और भविष्य बर्बाद कर रहा है। कुछ धन पिपासु नशा माफिया सूखे नशे की लत लगाकर बच्चों का भविष्य अंधकार मय बना रहे हैं। जोकि चिंता का विषय है। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पुलिस प्रशासन,मीडिया,समाजसेवियों को साथ लेकर एक बड़ा मंच तैयार किया है। जिसमें लोगों को अपने बच्चों को नशे से दूर रखने व समाज विरोधी नशा माफियाओं के विरुद्ध जागृत करने की मुहिम छेड़ी है।जिसमें जनसंघर्ष मोर्चा तन मन धन से सहभागिता निभाएगा।मोर्चा प्रवक्ता राजेश बादल ने कहा कि जब कोई बच्चा नशे की गिरफ्त में आता है तो उस दर्द को वो बच्चा ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार झेलता है। कई बार तो बच्चे नशे का शिकार होकर अपना जीवन तक खो देते हैं।जोकि बहुत दुखद है हम मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। महामंत्री एसएन शर्मा ने कहा कि सुखद विषय है कि एक अधिकारी ने मानवता कि ख...

वैष्णों देवी से लायी गयी जोत मंदिर में अखंड रूप से प्रज्जलित हैं --सुनील अरोडा

 मां समाधी वाली पिंडी रानी का प्रकाशोत्सव मनाया हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर माता के डेरे पर मां समाधी वाली पिंडी रानी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में यमुनानगर के मशहूर गायक विनोद राजन ने भक्ति भावना से ओतप्रोत भजनो की प्रस्तुति से भक्तों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी शामिल हुए और सभी को प्रकाशोत्सव की शुभकामनाएं दी। संस्था के सेक्रेटरी हरीश मारवाहा और वाइस सेक्रेटरी बनवारी लाल अरोरा ने सभी भक्तों का स्वागत किया। दिनेश कोचर व महेश शास्त्री ने बताया कि माता का प्रकाशोत्सव प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। माता वैष्णों देवी मंदिर में मां की शरण में आने पर सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। माता वैष्णों देवी सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। होती है माता का प्रकाश उत्स्व हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। नीलम व सुषमा मे बताया माता के डेरे पर हर महीने की अष्टमी को जागरण किया जाता है। जिससे दूर दूर से भक्त शामिल होने आते हैं। अनुपमा सेठी,रेन,ू,पारस गुलाटी,इंदु अरोरा ने बताया कि मंदिर से निःशुल्क डिस्पेंसरी ,फिजियो थैरेपी सेंटर...

युवक पर चाकू से हमला करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। बाजार में सरेराह युवक पर चाकू से हमला करने के आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे का आदी है और मामूली विवाद में युवक के सिर पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। हमले की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। घायल युवक कार्तिक के भाई तुषार पुत्र अशोक कुमार निवासी मौहल्ला कोटरवान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी सुहैल उर्फ धन्नी पुत्र महमूद खान निवासी पीठ बाजार के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था।पुलिस को दी तहरीर में तुषार ने बताया था कि उसक भाई कार्तिक कटहरा बाजार में सामान लेने गया था। इसी दौरान पास ही रहने वाला आरोपी सुहैल उर्फ धन्नी वहां आया और तुषार पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने किसी तरह वहां से भागकर जान बचायी। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसके सिर में 26टांके आए हैं।मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को लाल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई नवीन सिंह नेगी,कांस्टेबल आलोक नेगी व अंकित क...

संघ प्रचारक रहे डा.नित्यानंद की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया

हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डा.नित्यानंद की 99वीं जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय संघ शताब्दी वर्ष के पंच परिवर्तन में निहित नागरिक कर्तव्य रहा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह हरिद्वार विभाग लोकेन्द्र रहे। अध्यक्षता केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा.रितुध्वज ने की। मंच संचालन प्रियंका ने किया। मुख्य वक्ता लोकेन्द्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि डा.नित्यानंद का जीवन नागरिक कर्तव्य का प्रत्यक्ष उदाहरण है।उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करके समाज को दिशा देने का कार्य किया। उनके बारे में कुछ भी कहना सूरज को दिया दिखाने जैसा है। डा.नित्यानंद बाहर से कठोर दिखते थे।परन्तु भीतर से सरल सहज और आत्मीयता से पूर्ण थे।उन्होंने नागरिक कर्तव्य के विषय में कहा कि नागरिक कर्तव्य के अंतर्गत पंच परिवर्तन के सभी विषय अंतर्निहित हैं। अपने परिवार के प्रति सभी दायित्वों के निर्वहन के साथ ही समाज व देश के प्रति जो भी हमारा दायित्व है।उसका बोध ही नागरिक कर्तव्य के अंतर्गत आता है। ड...

शांतिकुंज दल उत्तरकाशी में राहत सामग्री वितरण कर लौटा

पीड़ा निवारण अभियान में निःस्वार्थ भाव से सेवा करता है गायत्री परिवार हरिद्वार। शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलदीदी के मार्गदर्शन में उत्तरकाशी के जखोल गाँव में राहत सामग्री वितरण कर शांतिकुंज आपदा राहत दल आज लौट आया।ज्ञात हो कि उत्तरकाशी के मोरी तहसील के गाँव जखोल में विगत दिनों आगजनी में जन-धन की हानि हो गयी थी और कई परिवार बेघर हो गये थे। ममतामयी शैलदीदी की प्रेरणा व देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या के मार्गदर्शन में शांतिकुंज आपदा राहत दल उत्तरकाशी पहुंचा था।दल अपने साथ राशन,कपड़े,कंबल,बर्तन,तिरपाल सहित अन्य घरेलु उपयोग के सामान लेकर गया था। स्थानीय परिजनों के सहयोग से शांतिकुंज दल ने सभी जरूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचा। स्थानीय लोगों ने इस मानवीय पहल के लिए शैलदीदी व डॉ चिन्मय पण्ड्या के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि जब-जब कोई दैवीय या मानवीय दुर्घटनाएँ होती हैं, तब-तब गायत्री परिवार सक्रिय भागीदारी निभाता रहा है। युगऋषि पं श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने अपने शिष्यों को हर विपदा में संवेदना एवं मानवीय मूल्यों के आधार सेवा करने के लिए प्रेरित किया है। यही...

जिला भाजपा पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

हरिद्वार। जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर संगठन पर्व 2025 के निमित्त जिला हरिद्वार में आगामी मंडल अध्यक्ष चयन करने हेतु जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की अध्यक्षता में योजना बनाई गई। संगठनात्मक चुनाव के क्रम में यथाशीघ्र मंडल अध्यक्षों का जिले में चुनाव संपन्न किया जाना है।पार्टी के संविधान एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मंडल देश की नियुक्तियां होनी है,इस हेतु प्रदेश की ओर से मंडल अध्यक्षों के चयन हेतु विधानसभा अनुसार पर्यवेक्षक जल्द जाकर अपेक्षित पदाधिकारीयो से राय लेंगे।उन्होंने बताया कि मंडल अध्यक्ष पार्टी का प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है मंडल अध्यक्ष पर पार्टी का कोई ना कोई दायित्व अथवा वह पार्टी में पदाधिकारी होना चाहिए। मंडल अध्यक्ष वैचारिक पृष्ठभूमि एवं संगठन के कार्यों की समझ रखने वाला होना चाहिए।विधानसभा पर्यवेक्षक मंडल अध्यक्षों के नाम का पैनल मंडल में राय देने वाले अपेक्षित सभी पदाधिकारी से परामर्श करने के पश्चात संलग्न प्रारूप को 16फरवरी तक प्रदेश नेतृत्व को सौंप देंगे तत्पश्चात विधानसभा पर्यवेक्षक से विचार विमर्श के बाद प्रदेश संगठन द्वारा घ...

सतीघाट कनखल पर होगा 22 फरवरी को 400 हिन्दूओं की अस्थियों का विसर्जन

हरिद्वार। श्रीदेवोत्थान सेवा समिति (पंजी.) व पुण्यदायी अभियान सेवा समिति न्यास,उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में पाकिस्तान के कराची शहर स्थित श्मशान घाट में पिछले करीब 9वर्षों से रखे करीब 400हिन्दू सिख भाईयो के अस्थि कलशों को ससम्मान भारत-पाक सीमा के अट्टारी बार्डर से लाकर दिल्ली के प्राचीन निगम बोध घाट पर रखा गया है।जहां बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल सभा और निगम बोध घाट संचालन समिति के प्रमुख सुमन कुमार गुप्ता ने पूरे विधि-विधान से इन्हें संग्रहित कर रखा है।अट्टारी बार्डर पर ये सभी अस्थि कलश पाकिस्तान के कराची शहर स्थित विश्व प्रसिद्ध श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत रामनाथ जी महाराज ने समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा को सौंपे। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेन्द्र ने बताया,कि पाकिस्तान से तीसरी बार ये अस्थि कलश भारत आए हैं,वर्ष 2011 में 135 और 2016 में 160लोगों के अस्थि कलशों को भी समिति ससम्मान विसर्जित कर चुकी हैं,उन्होंने बताया कि इस बार भी 24वीं विशेष अस्थि कलश विसर्जन यात्रा का आयोजन 21फरवरी शुक्रवार को किया जाएगा,जिसे देवाधिदेव महादेव के...

भारी मात्रा में चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार। कनखल पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कनखल थाना एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि बीती रात पुलिस ने क्षेत्र से गश्त के दौरान किशनपुर से जमालपुर मार्ग से एक संदिग्ध को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 122ग्राम चरस और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शिवकुमार उर्फ मोनित पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी थाना कनखल जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

युवक पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तुषार पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला कोटरावान कोतवाली ज्वालापुर ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके भाई पर सुहैल उर्फ धन्नी पुत्र महमूद खान निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार चाकू से जानलेवा हमला करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर लानलेवा हमला करने वाले आरोपी को लाल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। 

अपहरण मामले में सांप्रदायिक रंग देकर माहौल गिड़ने वालों पर मुकदमा

हरिद्वार। नाबालिग के अपहरण मामले में सांप्रदायिक रंग देकर माहौल बिगड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस पथराव करने वालों की पहचान करने में जुटी है। दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय के होने के कारण पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस की दस टीमे नाबालिग की तलाश में जुटी है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 08फरवरी 25को कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत भिक्कमपुर स्थित ग्राम बाडीटीप निवासी व्यक्ति ने दूसरे समुदाय के युवकों पर उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण किए जाने का मामला दर्ज कराया था।मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने पर मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी देहात एवं सीओ लक्सर से वार्ता करते हुए पुलिस टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा रेलवे व बस स्टेशन व संबंधित गांव से आने-जाने वाले मार्गों पर तलाश शुरू करते हुए टेक्निकल टीम की मदद लेते हुए सभी संभावित मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिन पर मिली लीड के आधार पर विभिन्न एंगलों पर लक्सर पुलिस की कार्रवाई जारी है,इसके साथ...

देव कुमार मीना ने 38वें राष्ट्रीय खेल में बनाया नया पोल वॉल्ट राष्ट्रीय रिकॉर्ड

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल में एथलेटिक्स स्पर्धा के तहत पोल वॉल्ट में मध्य प्रदेश के देव कुमार मीना ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम कर इतिहास रच दिया। उन्होंने 5.32 मीटर की ऊँचाई पार कर 2022 में गुजरात में बने एस. सिवा के 5.31 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। प्रतियोगिता के दौरान मीना ने बेहतरीन तकनीक और आत्मविश्वास का परिचय दिया।मैच के बाद अपनी इस उपलब्धि पर देव कुमार मीना ने कहा, ष्राष्ट्रीय रिकॉर्ड तक का सफर बहुत लंबा था। सबसे ज्यादा समर्थन मेरे घर वालों और कोच का रहा है। मैं एक किसान परिवार से हूं और वहां से यहां तक आना बहुत संघर्ष भरा रहा। आज सोचा था कि कुछ नया करना है, तो बस आज इतिहास रच दिया। हैमर थ्रो महिला स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की अनुष्का यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 62.47 मीटर के पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रचा। यह रिकॉर्ड 2023 में उत्तर प्रदेश की ही तान्या चौधरी ने बनाया था। अनुष्का की इस उपलब्धि ने भारतीय एथलेटिक्स में उत्तर प्रदेश की मजबूत पकड़ को फिर साबित किया है।