Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

खेल हमें टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरणा देते हैं-टी. एस. मुरली

 हरिद्वार। बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब,हरिद्वार के तत्वावधान में चार दिवसीय,बीएचईएल अन्तर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारम्भ हुआ। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि,बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली थे। खिलाड़ियों तथा निर्णायकों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात,सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए श्री मुरली ने कहा कि खेल में हार या जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है, खेल की गौरवशाली भावना को बनाए रखना। उन्होंने कहा कि खेल या जीवन के किसी भी कार्य क्षेत्र में सफलता तभी प्राप्त की जा सकती है,जब एक संगठित टीम के रूप में कार्य किया जाए। श्री मुरली ने सभी टीमों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार टीम के कप्तान संदीप कुमार ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ भी दिलायी। उल्लेखनीय है कि इस अन्तर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट में बीएचईएल के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक ,15इकाइयों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीएचईएल झांसी व बीएचईएल हरिद्वार के बीच खेला गया,जिसमें मेजबान हरिद्वार ने झांसी को पराजित कर महत्वपू...

समय व बाजार की मांग के अनुसार बदलाव आवश्यक हैं- टी. एस. मुरली

  हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन, आज एक भव्य समारोह के साथ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली थे। इस वर्ष के गुणता माह की विषयवस्तु थी“गुणवत्ता का मूल आधार दृ जिम्मेदारी से किया गया हर कार्य”। समारोह को सम्बोधित करते हुए टी.एस.मुरली ने सभी को,सीआईआई-एग्जिम बैंक अवार्ड प्राप्त करने तथा गुणता माह के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें न केवल अपनी निर्माण प्रक्रिया बल्कि सभी क्रियाकलापों में,समय व बाजार की मांग के अनुसार आवश्यक बदलाव करते रहना चाहिये। डिलीवरी पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि समय से उत्पादों की आपूर्ति न होने से,हमारी उत्पादन लागत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। महाप्रबंधक (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) प्रशांतो माजी ने कहा कि हमें हर हाल में,अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बरकरार रखना है। इससे पहले अपर महाप्रबंधक (गुणता आश्वासन) प्रदीप कुमार बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए,गुणता माह के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि गुणता माह के दौरान प्रभाग में गुणता से सम्...

पेड़ काटे जाने पर पर्यावरण ग्रीन एंड क्लीन सोसायटी ने जतायी नाराजगी

  हरिद्वार। सौंदर्यकरण के नाम पर नगर निगम द्वारा हरे पेड़ काटे जाने पर पर्यावरण ग्रीन एंड क्ली सोसायटी ने नाराजगी जतायी है। संस्था के अध्यक्ष लव कुमार शर्मा ने बताया कि भगत सिंह चौक का सौंदर्यीकरण का कार्य नगर निगम द्वारा किया जाना है। जिसका प्रस्ताव निवर्तमान पार्षद अनुज सिंह द्वारा निगम में दिया गया था। निगम द्वारा शनिवार को चौक पर लगे हरे पेड़ों को काट दिया गया। लव कुमार शर्मा ने कहा कि बिना पेड़ो को काटे भी चौक का सौंदर्यीकरण हो सकता था। पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन नगर आयुक्त द्वारा भगत सिंह चौक को प्रदूषण से बचाने और सौंदर्यीकरण के लिए पौधारोपण किया गया था। चौक के चारों तरफ रंग रोगन कर छोटे छोटे पौधे लगाए गए थे। रोजाना उनमें पानी, खाद देने के बाद उन्हें बड़ा किया गया। जब पौधे बड़े पेड़ बन गए और चौराहे की शोभा बढ़ा रहे तो निगम द्वारा उन्हें काटा जा रहा है। किसी भी चौराहे पर पेड़ नहीं हैं और जहां हैं वहां काटे जा रहे हैं। सचिव अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि लॉपिंग करके पेड़ों को बचाया भी जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस प्रकार से हरे पेड़ों को काटने से क्या लाभ है। निवर्तमान पार्षद अनुज स...

धूमधाम से संपन्न हुआ एमसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव

  हरिद्वार। कनखल सतीकुंड स्थित एमसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्रों,अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों की बड़ी संख्या ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथीयों ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सृष्टि का सृजन तथा जीवन का प्रारम्भ, जसमें सृष्टि के उत्पन होने से जीवन की प्रकिया प्रारम्भ होने तक की स्थिति सामूहिक नृत्य के रूप मे प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त विश्व में जो युद्ध चल रहे हैं,उनके दुष्परिणाम में माता पिता की मृत्यु के पश्चात,बच्चों की स्थिति को भी लघु नाटिका के रूप में संवेदना के साथ प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा कबीर के जीवन वृतान्त पर आधारित लघु नाटिका तथा शेक्सपियर द्वारा लिखे गये नाटक किंग लेयर के एक कथानक को दृष्टान्त के रूप मे दिखाया गया। रबिन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रचित अत्यन्त प्रेम में समर्पण के अलावा, भारत रत्न प्राप्त भूपेन हजारिका द्वारा पालकी वालों के जीवन पर आधारित एक संवेदनशील सामूहिक नृत्य व...

कॉरिडोर मुद्दे को संसद में उठाएंगे सांसद सतपाल ब्रह्मचारी

 हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनीपत सांसद एवं हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा। भूपतवाला स्थित राधाकृष्ण धाम में स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के दौरान सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कॉरिडोर मुद्दे को संसद में उठाने के लिए उन्हें ज्ञापन दिया है। निश्चित रूप से इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से संसद में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे हरिद्वार के नागरिक हैं और हरिद्वार उनकी कर्मभूमि है। इसलिए यह उनका दायित्व है कि वे यहां के लोगों से जुड़े इस मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाएं। कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को डीपीआर सार्वजनिक करनी चाहिए और स्थानीय लोगों की राय लेनी चाहिए। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर ने कहा कि कॉरिडोर हरिद्वार के व्यापारियों,यहां के आमजन और हरिद्वार की पौराणिकता से जुड़ा महत्वूपर्ण विषय है। स्थानीय व्यापारियों और लोगों के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस किसी भी ...

नगर निगम चुनाव क्या इतिहास दोहरा पाएगी कांग्रेस या बनेगा बीजेपी का मेयर

 हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव की सुगबुहाट के बीच एक प्रश्न हरिद्वार के राजनीतिक गलियारों में तैर रहा है कि क्या कांग्रेस पिछले नगर निगम चुनाव इतिहास दोहरा पाएगी या बीजेपी एक बार फिर नगर निगम की सत्ता पर काबिज होगी। जहां कांग्रेस इतिहास दोहराने की तैयारी में जुटी है। वहीं भाजपा जो वर्तमान में दो गुटों में बंटी दिखाई देती है अपना मेयर चुनवाने को आतुर दिखाई पड़ती है। भाजपाइयों को ऐसा लगता है कि भाजपा के पक्ष में जो लहर दिखाई पड़ रही है,उस पर चढ़कर आसानी से मेयर पद जीत लेंगे। साथ ही भाजपाइयों को अपने संगठन पर भी पूरा भरोसा है कि वह अपने  संगठन के दम पर आसानी से इस लड़ाई को जीत लेंगे। क्योंकि कांग्रेस में संगठन का अभाव दिखाई पड़ता है। यद्यपि जब से महानगर अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के एक गुट के अमन गर्ग की ताजपोशी हुई है। तब से कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं। वहीं मेयर पति अशोक शर्मा भी जनहित के मुद्दों को जनता के मध्य उठाकर स्वयं को मेयर पद की दौड़ में बनाए हुए हैं। इसके अलावा कांग्रेसियों को कॉरिडोर योजना से भी उम्मीद है। कांग्रेसियों को लगता है कि कॉरिडोर योजना जिसको लेकर व्य...

टाट वाले बाबा की पुण्यतिथि पर वेदांत सम्मेलन का आयोजन

  हरिद्वार। टाट वाले बाबा की 35वीं पुण्यतिथि पर श्रीगुरुचरणानुरागी समिति द्वारा वेदांत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में दिल्ली,मुंबई,रोपड़,गुल्लर वाला आदि से सैकड़ों लोग शामिल हुए। मीडिया प्रभारी नीलू अरोड़ा ने बताया कि चार दिवसीय वेदान्त सम्मेलन में एक अवधूत-न भूतो न भविष्यति नाम की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। पुस्तक टाट वाले बाबा से जुड़े पुराने भक्तों के अनुभवों पर आधारित है और साधकों को साधना में उपयोगी सिद्ध हो सकती है। इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी दिनेश दास,नंदू,स्वामी कमलेशानंद,जगजीत सिंह,साध्वी ब्रह्मवादिनी गिरी व चेतना विभु गिरि और कृष्णमई माता आदि उपस्थित रहे। सम्मेलन के संयोजक रचना मिश्रा व सुनील बत्रा ने सम्मेलन की सफलता के लिए गंगा मैया को धन्यवाद देते हुए कहा कि टाट बाले बाबा मां गंगा को द्रवित ब्रह्म कहा कहते थे। ब्रह्म की सेवा, हमारी स्वयं की सेवा है। इसलिए सभी गंगा की स्वच्छता का ध्यान रखें। गंगा को निर्मल,अविरल बनाए रखना सभी का दायित्व है। 

लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

 हरिद्वार। नगर निगम प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए लघु व्यापारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में बिरला चौक से शहीद पार्क तक जुलूस निकालकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन पर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से राज्य के सभी नगर निकायों में लघु व्यापारियों की शिकायतों के निवारण लिए समितियां गठित किए जाने की मांग भी की। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम,प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर आदि योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि लघु व्यापारियों की समस्याओं के निवारण के लिए उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार शिकायत निवारण समितियों का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा यदि निगम प्रशासन द्वारा शीघ्र ही फेरी समिति की ब...

चाकू समेत दबोचा

 हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हसीन पुत्र ताहिर निवासी ग्राम लण्ढौरा कोतवाली मंगलौर को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए तलाशी ली तो उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई हरीश गैरोला, कांस्टेबल संदीप रावत, होमगार्ड भूषण शामिल रहे।

52.08 ग्राम स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने बाइक से स्मैक की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की बिक्री व तस्करी रोकने के लिए चलाए अभियान के तहत तुलसी चौक के पास गिरफ्तार किए गए शहजाद शहजाद पुत्र इशाक निवासी ग्राम सिकरौड्डा थाना भगवानपुर के कब्जे से 52.08ग्राम स्मैक,डिजिटल तराजू बरामद हुई है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई आनन्द मेहरा, कांस्टेबल जसबीर,रमेश चौहान,एएनटीएफ हेडकांस्टेबल राजवर्धन व कांस्टेबल सत्येंद्र शामिल रहे। 

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई व हिंदुओं के उत्पीड़न के विरोध में विहिप का प्रदर्शन

 बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों के विरोध में आगे आए विश्व समुदाय-बलराम कपूर हरिद्वार। बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई और वहां हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद कार्यकताओं ने जिला अध्यक्ष बलराम कपूर के नेतृत्व में चंद्राचार्च चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान विहिप जिला अध्यक्ष बलराम कपूर ने बांग्लादेश में हिंदु समुदाय पर अत्याचारों के विरोध में विश्व समुदाय से आगे आने की अपील करते हुए कहा कि इ्रस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी बांग्लादेश सरकार और वहां के प्रशासन की अलोकतांत्रिक और कायरतापूर्ण कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करती है। बांग्लादेश के हिंदु समुदाय और इस्कॉन अपने उत्पीड़न के विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की हिंसा का उन्होंने प्रतिहिंसा के रूप में अभी तक कोई उत्तर नहीं दिया है। शांतिप्रिय और लोकतांत्रिक रूप से अपनी बात रखने वाले समुदाय और संगठन का नेतृत्व कर रहे लोगों को अलोकतांत्रिक...

देसंविवि और एप्सिलॉन क्रिएटिव एजेंसी के बीच साझेदारी

 हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय,हरिद्वार और एप्सिलॉन क्रिएटिव एजेंसी गुरुग्राम के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता पर हस्ताक्षर हुआ। इस साझेदारी का उद्देश्य ३डी तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एआर व वीआर और जेनरेटिव एआई जैसे क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करना है। इसके तहत दोनों संस्थाएं संयुक्तरूप से अत्याधुनिक तकनीकी अनुसंधान,परियोजनाओं और विकास कार्यों पर काम करेंगी,जिससे डिजिटल प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे। समझौते के अनुसार, विभिन्न कार्यशालाओं,परियोजनाओं और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनका उद्देश्य शिक्षा और अनुसंधान को नई दिशा प्रदान करना है।इस समझौते पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और एप्सिलॉन क्रिएटिव एजेंसी (एलएलपी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन कुमार ने हस्ताक्षर किया। यह समझौता तीन वर्षों की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा,जिसे आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकता है। दोनों संस्थाएं मिलकर शैक्षणिक और तकनीकी क्षेत्र में समाज के व्यापक हित के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु प्रतिबद्ध...

अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ ही आधुनिक तकनीक को साथ लेकर चलना है

 महामहिम राज्यपाल चौथे दीक्षांत समारोह में हुये शामिल,बच्चों को दी शुभकामनाएं रुड़की/हरिद्वार। कुलाधिपति/राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने शनिवार को क्वॉन्टम विश्वविद्यालय,रुड़की,हरिद्वार के चौथे दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया। दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक,ऑल राउंड परफॉर्मेंस के लिए प्रेसीडेंसी मेडल एवं डिग्रियां प्रदान कीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने कहा कि आज का युवा अत्यधिक ऊर्जावान है। उन्होंने इस ऊर्जा के साथ अपने और अपने राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया,और कहा कि इस पीढ़ी को राष्ट्र,समाज और परिवार के सपनों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि आज का समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स का है,इसके साथ ही,हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ ही आधुनिक तकनीक को साथ लेकर चलना है। राज्यपाल ने मेडल पाने वाले में छात्राओं की अधिक संख्या को देखते हुए इसे महिला सशक्तीकरण का अच्छा उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि महिलाएं लगातार आगे बढ़...

’’क्वंाटम यूटिलिटि और इसके परे’’ पर व्याख्यान का आयोजन

 देहरादून/हरिद्वार। शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियिरिंग विभाग में क्वांटम यूटिलिटी और इसके परे पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें क्वांटम कंप्यूटिंग की रूपांतरणात्मक दुनिया का अन्वेषण किया गया। इसमें छात्र- छात्राओं,संकाय सदस्यों और तकनीकी प्रेमियों से शानदार प्रतिक्रिया व्यक्त की। कार्यक्रम उद्घाटन अवसर पर अतिथि आईवीएम क्वांटम के प्रमुख डॉ.एल वेंकट सुब्रमणियम,कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार,निदेशक प्रो.डॉ.प्रहलाद सिंह,प्रो.डॉ.एस.पी श्रीवास्तव के द्धारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथि डॉ0 सुब्रमणियम ने अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया और क्वांटम तकनीकी पर विस्तार से चर्चा की। सभी उपस्थित षिक्षकों, छात्रों ने इस क्रांतिकारी तकनीकी के भविष्य के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहे। जिनका डॉ.सुब्रमणियम ने सहजता से छात्रों की जिज्ञासा का उत्तर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस तकनीकी के द्धारा उद्योगों में क्राति लायी जा सकती है। और जटिल से जटिल वैष्विक समस्याओं को हल ही नहीं कर सकती बल्कि कम्प्यूटिंग को आकार भी दे सकती है। कार्यक...

महंत महेश गिरी के आरोपों पर संतो में रोष,जूना पीठाधीश्वर ने जांच के लिए बनाई संतो की समिति

 हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के जूनागढ़ स्थित भूतनाथ महादेव मंदिर पर अपनी व्यक्तिगत संपत्ति होने का दावा करने तथा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरी गिरी महाराज पर अनर्गल आरोप लगाए जाने से जूना अखाड़ा सहित पूरे संत समाज में अत्यंत रोष व्याप्त है। इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने एक 11सदस्य जांच समिति का गठन कर दिया है जो कि इन सभी आरोपी की गंभीरता से जांच पड़ताल कर 7दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस कमेटी के संरक्षक जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज होंगे तथा यह समिति श्री महंत मोहन भारती महाराज की अध्यक्षता में जांच करेगी। जांच कमेटी में महामंडलेश्वर कपिल पुरी महाराज,महामंडलेश्वर महेश्वर आनंद गिरि महाराज,श्रीमहंत गणपत गिरी,श्री महंत केदारपुरी,श्री महंत सिद्धेश्वर यती,श्रीमहंत आनंद गिरि,श्रीमहंत निरंजन भारती,श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती तथा अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज को सदस्य नियुक्त किया गया है। जूना अख...

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिलाधिकारी और एसएसपी ने वितरित किए हेलमेट

  हरिद्वार। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से जिले में हेलमेट वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को सिडकुल थाना क्षेत्र के राजा बिस्कुट चौक पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए। अधिकारियों ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश देते हुए कहा कि हेलमेट न केवल कानून का पालन करने के लिए जरूरी है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को सुरक्षित सफर के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमारा मूल उद्देश्य लोगों का चालान करना नहीं बल्कि सभी लोगों को जनजागरूक करते हुए यातायात के नियमों का पालन कराना है। क्योंकि जन सहभागिता के बिना वाहन दुर्घटनाओं को नहीं रोका जा सकता। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने की आदत से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान-माल की हानि को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान अधिकार...

धूमधाम से मनाया गया महिला इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव

  हरिद्वार। श्रीमती शकुंतला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज सतीकुंड कनखल का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ.अशोक शास्त्री एवं महिला महाविद्यालय की सचिव डा.वीणा शास्त्री एवं एमसीएस बाल विद्यापीठ की निदेशक डा.विशाखा कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्य गीता जोशी,डा.अल्पना शर्मा,मैक्स बाल विद्यापीठ की प्रधानाचार्य नीलम बक्शी,डा.महक सिंह, नीरू जैन अतिथि आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक एवं सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका मीमांसा के वर्ष के 2024-25 के संस्करण का विमोचन किया गया। महिला महाविद्यालय की सचिव डा.वीणा शास्त्री ने वर्ष 2023.24 की बोर्ड परीक्षाओं में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कक्षा 10की कु.श्वेता बोरा एवं कक्षा 12की कु.आरजू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना नृत्य एवं रामायण का एक नृत्य नाटिका के माध्यम से बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुतीकरण किया। उसके उपरांत शिक्षा की उपयोगिता महिला सशक्तिकरण एवैल्यू ऑफ डिक्शनरी प्रकृति और ...

“यह पुरस्कार हर एक कर्मचारी की कड़ी मेहनत का सम्मान है-टी. एस. मुरली

 हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार की हीप इकाई को व्यावसायिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए, सीआईआई एक्जिम बैंक अवार्ड -2024 से सम्मानित किया गया है। उद्योग जगत का यह सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड है,जो यूरोपियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट (ईएफक्यूएम मॉडल) पर आधारित है। बेंगलुरु में आयोजित एक समारोह में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली ने,अपनी टीम के सदस्यों के साथ यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए, टी.एस.मुरली ने कहा कि यह पुरस्कार, हीप हरिद्वार के हर एक कर्मचारी की अपने कार्य के प्रति अटूट निष्ठा एवं समर्पण का सुखद फल है। साथ ही उन्होंने बीएचईएल के सभी सम्मानित ग्राहकों और तकनीकी सहयोगियों का भी,उनके निरंतर समर्थन एवं विश्वास के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि हीप इकाई को वर्ष 2006 में,पहले भी यह अवार्ड प्राप्त हो चुका है तथा बीएचईएल यह सम्मान पाने वाला,सार्वजनिक क्षेत्र का पहला उपक्रम था। सीआईआई एक्जिम बैंक अवार्ड उत्कृष्टता क्षेत्र में विश्वस्तरीय प्रदर्शन करने वाले संगठनों को प्रदान किया जात...

पूरे विश्व को धर्म व अध्यात्म के प्रकाश से आलोकित करेगा प्रयागराज महाकुंभ मेला

 हरिद्वार। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सानिध्य प्रयागराज महाकुंभ में भूमि पूजन कर आचार्य निवास बनाने का कार्य शुरू किया। पूर्ण विधि विधान के साथ नारियल फोड़कर भूमि पूजन करने के उपरांत अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेला सनातन धर्म संस्कृति की पहचान है। सभी अखाड़ों को साथ लेकर प्रयागराज महाकुंभ मेले को भव्य व दिव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज में गंगा तट पर होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान सनातन धर्म की विशेष छठा पूरे विश्व को धर्म व अध्यात्म के प्रकाश से आलोकित करेगी। उन्होंने बताया कि आचार्य निवास का निर्माण शुरू करने के साथ ही अखाड़े की छावनी बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सभी निर्माण कार्य संपन्न हो जाएंगे और 1जनवरी से विधिवत रूप से महाकुंभ मेला शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर महंत ओमकार गिरी,आचार्य मनीष,मुखिया महंत दुर्गादास सहित कई संत महंत व श्र...

फर्जी बाबाओं की सूची जारी करेगा अखाड़ा परिषद-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में किसी भी फर्जी बाबा को घुसने नहीं दिया जाएगा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि देश में सैकड़ों फर्जी महंत,महामंडलेश्वर,बाबा घूम रहे हैं और धर्म के नाम पर पाखंड फैला रहे हैं। जिससे सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन एवं प्रचार प्रसार में जुटे अखाड़ों से जुड़े संत महापुरूषों को भी कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। धर्म के नाम पर पाखंड करने वाले फर्जी संतों और बाबाओं को अखाड़ा परिषद द्वारा ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। अखाड़ा परिषद की और से प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रशासन को ढोंगी और स्वयंभू बाबाओं को कुंभ मेले के दौरान भूमि और अन्य सुविधाएं न दिए जाने की मांग की गयी है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद द्वारा फर्जी और ढोंगी बाबाओं की सूची तैयार कर ली गयी है। जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। अखाड़ा परिषद धर्म के नाम पर होने वाले पाखंड के प्रति आम लोगों को जागरूक भी करेगा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज म...

हरिद्वार पुलिस टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

  हरिद्वार। पुलिस लाईन रोशनाबाद में आयोजित 22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी,वीडियोग्राफी,एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता 4 गोल्ड व 1सिल्वर मेडल सहित पांच पदक प्राप्तकर हरिद्वार पुलिस टीम ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीतकर ट्राफी अपने नाम की। 3तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में 18टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के समापन पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करण सिंह नगन्याल ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल व ट्राफी प्रदान कर शुभकामनाएं दी। एसपी देहात शेखर सुयाल ने मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी सुरजीत सिंह पंवार,एएसपी एवं सीओ सदर जितेंद्र मेहरा सहित जनपद के विभिन्न पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ गुरूकुल शाखा के ताजबर सिंह अध्यक्ष व मनीष चुने गए मंत्री

महीनों वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी-लखेड़ा  हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं गुरूकुल शाखा के द्विवार्षिक चुनाव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा,प्रदेश संगठन सचिव छत्रपाल सिंह,प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश चंद्र की देख रेख में संपन्न हुए। निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव में पप्पू सहदेव संरक्षक,ताजबर सिंह अध्यक्ष,अनिल कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नीलम बिष्ट उपाध्यक्ष,मनीष पंवार मंत्री,त्रिलोक सिंह संयुक्त मंत्री,राजू कश्यप कोषाध्यक्ष,मोहित ऑडिटर,अंकित संगठन सचिव, पुष्पा सचिव चुने गए। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। दिनेश लखेड़ा,छत्रपाल सिंह व राकेश चंद्र, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ताजबर सिंह व मंत्री मनीष पंवार ने कहा कि ऋषिकुल एवं गुरुकुल राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के कर्मचारी जब से विश्विद्यालय के अंतर्गत आए हैं। तब से कर्मचारियों को महीनों तक वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी व उनके परिवार आर्थिक झेल रहे हैं। वेतन यदि दो माह में मिलता है तो दोनों महीनों की किस्त कट जाती है। साथ में ह...

30 नवम्बर को होने वाला ग्रैंड फिनाले स्थगित,जल्द होगी नई तिथी की घोषणा-टाइगर

 हरिद्वार। कलाकारों को उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ग्रैंड फिनाले 2024 मिस्टर एंड मिस आइकॉनिक फ्यूचर सीजन-3 बेस्ट पर्सनेल्टी अचीवर्स अवार्ड शो को अपरिहार्य कारणों से फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। जेड ए फिल्म इंटरनेशन एंड बॉलीवुुड एक्टिंग स्कूल ऑफ के डायरेक्टर जुल्फुकार टाइगर ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 30नवम्बर को बहादराबाद स्थित अशोक वाटिका में डांस,एक्टिंग,अभिनय, मॉडलिंग में राज्य के प्रतिभावान कलाकार प्रतिभाग करते लेकिन किन्हीं कारणों के चलते आयोजन की तिथि को बदला जा रहा है। जुल्फुकार टाइगर ने बताया कि ग्रैंड फिनाले सेशन-3 में अदाकारा अंजलि राघव,हीरो राहुल रॉय को भी आमंत्रित किया गया था। सौ प्रतिभाओं को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाता। उन्होंने कहा कि लेकिन अब इस कार्यक्रम को अन्य तिथी पर आयोजित किया जाएगा। जुल्फुकार टाइगर ने बताया कि डांस एक्टिंग, मॉडलिंग आदि में कलाकारों की प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जाता है। फिल्मों में कैरियर बनाने के लिए कलाकारों को इस माध्यम से जोड़ा जा रहा है। राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।...

पुलिस की गिरफ्त में आया ई रिक्शा चोर

 हरिद्वार। ई रिक्शा चोरी के मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया ई रिक्शा और 16 हजार रूपए की नकदी बरामद हुई है। सिडकुल निवासी पुनीती अरोड़ा ने पुलिस को तहरीर देकर ई रिक्शा व रिक्शा की 8 बैटरी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दक्ष एनक्लेव रावली महदूद जाने वाले रास्ते पर काला गेट के पास से आरोपी सचिन पुत्र राजू निवासी लिब्बरहेड़ी थाना मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई महिपाल सैनी,हेडकांस्टेबल सुनील सैनी,कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे। 

किशोरी से छेडछाड के मामले में दोषी को पांच वर्ष की कठोर कारावास की सजा

 हरिद्वार। किशोरी को छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने के मामले में विशेष न्यायाधीश पाक्सो/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुसुम शानी ने आरोपी को दोषी पाते हुए पांच साल के कारावास व 35 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता आदेश चौहान ने बताया कि पांच मार्च 2022 को एक किशोरी ने कलियर क्षेत्र में स्थित गंगनहर में कूदकर आत्म हत्या करने की कोशिश की गई थी। वहां गंगनहर में नहाने वाले युवकों ने उसे बचा लिया था। एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया था। होश आने पर पीड़ित किशोरी ने अपने परिजनों को घटना बताई थी। इसके बाद पीड़ित किशोरी के पिता ने आरोपी अकरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस को बताया था कि आरोपी ने उसके दामाद के साथ घर पर आने के दौरान उसकी नाबालिग लड़की को अपनी बातों में फंसाकर फोन पर बातें करने लगा था। आरोपी युवक ने उसके फोटो मोबाइल में खींचकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने पीड़ित किशोरी को शादी नही करने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायतकर्ता ने जब आरोपी से बात की तो आरोपी ने उसे दोबारा जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसपर आर...

केंद्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं कार्यकर्ता-गोयल

 हरिद्वार। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की अध्यक्षता में जगजीतपुर स्थित जिला कार्यालय पर संगठनात्मक एवं स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए संदीप गोयल ने कहा कि आगामी चुनाव के दृष्टिगत सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कमर कस कर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बूथ प्रवास करते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों एवं गरीब उत्थान के लिए काम कर रही है। प्रदेश की जनता ने जिस प्रकार केदारनाथ उपचुनाव में अपना आशीर्वाद देकर धामी सरकार के विकास कार्यों एवं प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर मोहर लगाई है। यह इस बात को साबित करता है कि डबल इंजन की सरकार अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचकर उसे मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत चल रहे सक्रिय सदस्यता अभियान को भी कार्यकर्ता गंभीरता से लें। आने वाले चुनाव में भी सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही वरीयता दी जाएगी। बैठक में जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा,डा.जयपाल सिंह चौहान,जिला उपा...

सिडकुल पुलिस ने 15.50 ग्राम स्मैक समेत एक आरोपी दबोच

  हरिद्वार। नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सिडकुल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्ज से 15.50ग्राम स्मैक बरामद हुई है। थाना क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी तिराहा ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार किए गए मोनू पुत्र रमन निवासी रामनगर कॉलोनी डेंसो चौक सिडकुल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। आरोपी मूलरूप से अलावलपुर माजरा थाना भौरा कला जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र. का रहने वाला है और उसके खिलाफ एनडीपीएस व पोक्सो एक्ट के कई मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई योगेश कुमार,हेडकांस्टेबल सुनील सैनी,कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे। 

स्मैक समेत दो पकड़े

  हरिद्वार। लकसर कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए एसएसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए सुधीर पुत्र पवन सिह व महताब पुत्र सज्जाद निवासी सिकारपुर थाना मंगलोर के कब्जे से 5.24तथा 8.67ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र सिंह,एसआई कर्मवीर सिंह,हेडकांस्टेबल शूरवीर सिंह तोमर,कांस्टेबल संजय पंवार, देवेंद्र,रविन्द्र सिंह शामिल रहे। 

उच्च न्यायालय नैनीताल में पैरवी के लिए तीर्थनगरी के हिमांशु सेन सहित 15 विधि अधिकारी नियुक्त

 हरिद्वार। उत्तराखंड शासन ने उच्च न्यायालय नैनीताल में पैरवी करने के लिए हरिद्वार के अधिवक्ता हिमांशु सेन सहित 15अधिवक्ताओं को विधि अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। उत्तराखंड शासन के न्याय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में 15विधि अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसके अनुसार में हरिद्वार जिला न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता हिमांशु सेन को क्रिमिनल साइड में ब्रीफ होल्डर नियुक्त किया है। जबकि एन.एस पुंडीर व गणेश दत्त कांडपाल को उप महाधिवक्ता सिविल,श्रीमती मनीषा राणा सिंह व शैलेंद्र सिंह चौहान को उप महाधिवक्ता क्रिमिनल, संदीप कुमार को स्थाई अधिवक्ता सिविल,प्रदीप लोहनी,हिमांशु सेन,प्रभात कांडपाल,विकास उनियाल एवं श्वेता बडोला डोभाल को ब्रीफ होल्डर क्रिमिनल,गिरीश चंद जोशी व सिद्धार्थ बिष्ट को सद्धार्थ बिष्ट को सहायक शासकीय अधिवक्ता और हरगोविंद पंत,दिनेश बनकोटी कोठी व नवीन तिवारी को ब्रीफ होल्डर सिविल नियुक्त किया गया है।

मनरेगा कार्यो के अपलोड फोटो में दिखे श्रमिक कार्य करते नही दिखे,मांगा स्पष्टीकरण

 हरिद्वार। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा एम.आई.एस.पोर्टल की 25 नवम्बर,2024 को समीक्षा की गयी थी,जिसमें एनएमएमएस के माध्यम से ली जा रही उपस्थिति में अपलोड किये गये फोटोग्राफ्स का ग्राम पंचायत एवं कार्यवार अवलोकन किया गया। जिसमें विकास खण्डों की कतिपय ग्राम पंचायतों में फोटोग्राफ्स में श्रमिक कार्य करते हुए प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं,जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारियों से स्पष्टीकरण चाहा गया है तथा निर्देशित किया गया कि नियमानुसार कार्य करते हुए श्रमिकों के फोटोग्राफ अपलोड कराना सुनिश्चित करें एवं ग्राम पंचायतों में क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा एन.एम.एम.एस. के माध्यम से ली जा रही उपस्थिति का औचक निरीक्षण करते हुए कार्यवाही करें तथा दिये गये निर्देशों के उल्लघंन/अवहेलना की स्थिति में सम्बंधित क्षेत्रीय कार्मिकों के विरूद्ध सख्त प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पोषाहार कार्यकम में बॉटे जाने वाले सामग्रियों की जांच के लिए अधिकारियों की नियुक्ति

 हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने अवगत कराया कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद हरिद्वार में महिला एवं बाल पोषण योजना,मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना एव गेहूँ आधारित पोषाहार कार्यकम (डब्लूबीएनपी) आदि योजना के अंतर्गत वितरित किये जाने वाले राशन सामग्री महिला एवं बाल पोषण योजनान्तर्गत अंडा,केला,चिप्स एवं खजूर,ऑचल अमृत योजनान्मर्गत दुग्ध चूर्ण एवं गेहूँ आधारित पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत गेहूँ एवं चावल की मात्रा एवं एवं गुणवत्ता में आ रही शिकायतों के फलस्वरूप जनपद के 22अधिकारियों को जनपद के सैक्टरों में वितरण होने वाले राशन की मात्रा एवं गुणवत्ता की जॉच के लिए जॉच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने सम्बन्धित सी०डी०पी०ओ० को निर्देशित किया जाता है कि वह सैक्टर स्तर पर राशन प्राप्त होने से पूर्व उसकी सूचना जॉच हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को देना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सम्बन्धित नामित अधिकारी सैक्टर स्तर पर राशन प्राप्त होने पर एवं राशन वितरण के दौरान उसकी मात्रा एवं गुणवत्ता की रेंडमली जॉच करेंगे साथ ही सैक्टर स्तर पर शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जाँच करते हुए रिपोर...

महामहिम राज्यपाल ने गंगा पूजन कर देश-प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की

  हरिद्वार। महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हरकी पौड़ी पहुॅचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया तथा गंगा आरती में शामिल हुए और देश-प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। महामहिम राज्यपाल के हरकी पौड़ी पहुॅचने पर श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज झा,स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, प्रचार सचिव शैलेश मोहन,घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक,सचिव देवेन्द्र पटुवर,सचिव उज्जवल पंडित,विशेष आमंत्रित सदस्य अरविन्द अधिकारी,अनमोल मल ने अंगवस्त्र,गंगगजलि आदि भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह,एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,नगर आयुक्त वरूण चौधरी,एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह,सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान,उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

राज्यपाल ने किया डॉ.चिन्मय पंड्या डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित

 हरिद्वार।उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह के दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ.चिन्मय पंड्या को डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि डॉ.पंड्या को यह सम्मान उनके विभिन्न योगदानों के लिए दिया गया। युवा आइकान डॉ पण्ड्या विश्वभर में आध्यात्मिक जागरूकता लाने,योग और ध्यान के प्रचार-प्रसार,वैदिक संस्कृति,मूल्यों और परंपराओं के संरक्षण एवं प्रोत्साहन,महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों,युवाओं में कौशल का संचार करने,पर्यावरण संरक्षण,स्थायी जीवनशैली को बढ़ावा देने,मूल्य आधारित शिक्षा के प्रसार,और वैश्विक संगठनों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अध्यात्म एवं संस्कृति का संदेश फैलाने में विगत कई वर्षों से जुटे हैं। युवा आइकान डॉ.चिन्मय पण्ड्या के मार्गदर्शन और समर्पण के कारण विश्व के अनेक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों व विभिन्न प्रतिष्ठानों में अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं। उनका शिक्षण व मार्गदर्शन शैली उन संस्थाओं में एक आदर्श बन चुकी है और उन्हो...

प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में दीक्षांत समारोह महत्वपूर्ण

हरिद्वार। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने आधार भाषण किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार भारतीय ज्ञान परम्परा का केन्द्र होने के साथ साथ प्राचीन विद्याओं का उद्गम स्थान भी है। उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय से उपाधियां प्राप्त कर यहां के स्नातक विभिन्न क्षेत्रों में देश ही नहीं विदेशों में भी विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे। प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में दीक्षांत समारोह महत्वपूर्ण अवसर होता है, यह अवसर केवल उपाधियों के लिए ही नहीं बल्कि शिक्षा मूल्यों के विशिष्ट सिद्धान्तों को आत्मसात करने का अवसर भी होता है। उन्होंने कहा कि संस्कृत एक भाषा होने के साथ ही भरतीय जीवन दर्शन भी है। एआई का प्रयोग कर संस्कृत को परिष्कृत करे हद्विार। संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार ने कहा कि कि हम एआई का प्रयोग करते हुए संस्कृत भाषा को और अधिक परिष्कृत कर सकते हैं। हमारे विभिन्न ग्रंथों में उपलब्ध मंत्रों में से कुछ मंत्र महामृत्युंजय, गायत्री, दुर्गासप्तशती में देवी कवच आदि मंत्रों पर अनुसंधान करने की आवश्यकता है। यदि विश्वविद्यालय इसको ध्येय बनाकर एक्शन रिसर्च पर का...

संस्कृति जब तक जीवित व सुरक्षित है, तभी तक राष्ट्र भी जीवित व सुरक्षित रहता है

 राज्यपाल ने संस्कृत विवि के 30 छात्रों को स्वर्ण पदक से नवाजा हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से0नि0) ने 30स्नातक और परास्नातक छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया। इसके साथ विवि के विभिन्न विभागों के 21छात्र-छात्राओं को विद्यावारिधि की उपाधि देकर सम्मानित किया। राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक और विद्यावारिधि की उपाधि प्राप्त कर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं खुश नजर आए।दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की आत्मा उसकी संस्कृति होती है। संस्कृति जब तक जीवित व सुरक्षित है, तभी तक राष्ट्र भी जीवित व सुरक्षित रहता है। विश्व की सारी संस्कृतियों में सबसे प्राचीन एवं श्रेष्ठ हमारी भारतीय संस्कृति या वैदिक संस्कृति है। इस संस्कृति का आधार संस्कृत भाषा है। संस्कृत भाषा के बिना भारतीय संस्कृति की और भारतीय संस्कृति के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। राज्यपाल ने मेडल और उपाधि पाने वाले छात्रों से कहा कि वह भारत की ध...

कॉरिडोर योजना के विरोध में निकलने वाले मशाल जुलूस के लिए कांग्रेस का जनसम्पर्क

 हरिद्वार। महानगर कांग्रेस के बैनर तले 1दिसम्बर को हरिद्वार कॉरिडोर योजना के विरोध में निकलने वाले मशाल जुलूस के लिए आज महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शहर व्यापार मंडल के महामंत्री अमन शर्मा से मशाल जुलूस में व्यापारियों की सहभागिता हेतु मुलाकात की। शिव गंगा व्यापार मंडल,महालक्ष्मी व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ नुक्कड़ सभा आयोजित कर कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ मशाल यात्रा में सम्मिलित होकर हरिद्वार के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सहयोग व समर्थन की मांग की। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर और महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कॉरिडोर योजना के जरिए भाजपा सरकार हरिद्वार के व्यापारियों की आजीविका को छीनने का काम कर रही है। जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के स्वाभिमान और धार्मिक स्वरूप के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि जब कुंभ और अर्धकुंभ में सरकारें सौंदर्यकर...

संस्कृत विद्यालयों के प्रबंधकों ने किया संस्थाओं में बाहरी हस्तक्षेप का विरोध

बाहरी हस्तक्षेप से विद्यालयों की व्यवस्थाओं पर होगा खराब असर-स्वामी ऋषि रामकृष्ण  हरिद्वार। संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रबंधकों ने बैठक कर सरकार द्वारा थोपी जा रही योजनाओं का विरोध किया। खड़खड़ी स्थित निर्धन निकेतन आश्रम में आश्रम में परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रबंधकों ने संस्कृत विद्यालयों को पूर्व की भांति विद्यालयों की पैतृक संस्थाओं द्वारा ही संचालित करने की मांग की गयी। प्रबधंकों का कहना है कि संस्कृत शिक्षण संस्थान मूलरूप से धर्माचार्यों,संतों,अखाड़ों आदि द्वारा स्थापित 1860 के सोसाइटी एक्ट के तहत संचालित हो रहे हैं। इनमें बाहरी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा। राज्य गठन के 14वर्ष बाद संस्कृत शिक्षा अधिनियम 2014को बिना विद्यालय के प्रबंधकों की सहमति के जबरन लागू करना तुगलकी फरमान है। प्रशासन की इस योजना से विद्यालयों में विवाद की स्थिति पैदा होनी शुरू हो गयी है। सभी ने एक स्वर से योजना का विरोध करते हुए संस्कृत विद्यालय,महाविद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को कानूनी एवं विभागीय कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया...

डा.हरिराम आर्य इंटर कालेज के भूतपूर्व छात्र करेंगे शिक्षकों को सम्मानित

 हरिद्वार। डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज कनखल में भूतपूर्व छात्र और वर्तमान एवं पूर्व शिक्षक मिलन कार्यक्रम 30नवम्बर शनिवार को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर भूतपूर्व छात्रों में भारी उत्साह है। भूतपूर्व छात्रों ने सभी शिक्षकों के घर जाकर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र आपस में मिलेगे और अपने दोस्तांे ओर शिक्षकों से मिलकर कॉलेज के दिनों की याद ताज़ा करेंगे। यह जानकारी भूतपूर्व छात्र और शिक्षक मिलन कार्यक्रम के प्रचार प्रमुख संदीप अरोड़ा ने दी। उन्होंने कहा कि सत्यदेव राठी, प्रदीप चौहान,जितेंद्र वीर सैनी,सत्य प्रकाश,प्रभाकर कश्यप,संदीप शर्मा,जय भगवान,मनोज कंड वाल,संदीप कश्यप व अन्य भूतपूर्व छात्र कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ 30नवंबर को सायं 5बजे शुरू होगा। 

शिवडेल स्कूल जगजीतपुर स्ववेद प्लेगु्रप में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया

 हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल में स्ववेद प्लेग्रुप में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हें मुन्नों की रंग-बिरंगी परेड से हुआ। बच्चों ने अपने अद्वितीय योग और नृत्य प्रदर्शन से उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की वेशभूषा में भी रंग भरा,जिससे आयोजन का माहौल और भी उत्साही हो गया।नर्सरी कक्षा के बच्चों ने कंगारू रेस,सिंपल रेस और बॉल बैलेंसिंग रेस में हिस्सा लिया। कंगारू रेस में रिद्धि, कनुप्रिया और अनीशा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बॉल बैलेंसिंग रेस में देवांश ने प्रथम,मानसी ने द्वितीय और सान्वी ने तृतीय स्थान हासिल किया। सिंपल रेस में अवयम,प्रभात और प्रथम ने क्रमशः पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।जूनियर केजी के बच्चों ने भी कई रोचक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। हूलाहुप रेस में शौर्य त्यागी ने प्रथम,सान्वी ने द्वितीय और शाश्वत शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऑप्टिकल रेस में रियांश,मान्या चंद और समृद्ध रावत ने क्रमशःप्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किय...

सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई की अस्थियां गंगा में विसर्जित की

  हरिद्वार। सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गयी। हरकी पैड़ी पर पूरे विधि विधान से तीर्थ पुरोहितों ने अस्थि विसर्जन संस्कार संपन्न कराया। सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव में बड़े भाई 60वर्षीय सुनील कुमार श्रीवास्तव का बीमारी के चलते 22नवम्बर को निधन हो गया था। मनोज कुमार श्रीवास्तव और दिवंगत सुनील कुमार श्रीवास्तव के पुत्र शिवांश परिजनों के साथ अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे। मनोज कुमार श्रीवास्तव और शिवांश ने तीर्थ पुरोहित के सानिध्य में हरकी पैड़ी पर पर गंगा में अस्थियां विसर्जित कर मृतक आत्मा के लिए मोक्ष की कामना की। इस दौरान धर्मेंद्र चौधरी,राहुल वर्मा,मनोज सैनी, पुलकित शुक्ला,सुमित यशकल्याण और अशोक पांडे आदि पत्रकारों ने दिवंगत दिवंगत सुनील कुमार श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी।

मुख्य विकास अधिकारी ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

 हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। बुधवार की देर शाम रोशनाबाद स्थित विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छता एवं पोषण दिवस के सुदृढ़ीकरण पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) को और प्रभावी बनाने के लिए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों का अभिमुखीकरण किया जाए। इसके तहत प्रत्येक सुपरवाइजर को एक सुदृढ़ विजिट प्लान तैयार करने की भी हिदायत दी गई ताकि सेवाओं का सही संचालन सुनिश्चित हो सके। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान और प्रबंधन बैठक में निर्देशित किया गया कि वीएचएसएनडी के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर,उनका उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। यह कदम मातृ मृत्यु दर को कम करने और जनपद में सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया। सीडीओ ने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं पोषण दिव...

मैक्स अस्पताल देहरादून ने शुरू किया फेफड़ों के कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान

 हरिद्वार। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल देहरादून ने फेफड़ों के कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है। अभियान का उद्देश्य लोगों को फेफड़ों के कैंसर,इसके जोखिम,कारणों,शुरुआती लक्षणों एवं रोकथाम के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक करना है। अभियान के तहत अस्पताल के डा.अमित सकलानी कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी और डा.वैभव चाचरा प्रिंसिपल कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजी ने फेफड़ों के कैंसर के बढ़ते खतरे के बारे जागरूक करते हुए जानकारियां दी। फेफड़ों के कैंसर का प्रमुख कारण धूम्रपान है। लेकिन ऐसे भी मरीज सामने आए हैं। जिन्होंने कभी धूम्रपान नही किया। फिर भी लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। इसका मुख्य कारण वायु प्रदूषण है। ट्रैफिक जाम,उद्योगों से निकलने वाला रासायनिक कचरा,कचरा जलाने से निकलने वाले अवशेष लंगसेल्स को नुक़सान पहुंचाते हैं और कैंसर होने की आशंका को बढ़ा देते हैं। इसके अलावा जेनेटिक्स (आनुवांशिकी) भी लंग कैंसर का एक कारण हो सकता है। मैक्स हॉस्पिटल के डा.अमित सकलानी ने बताया कि फेफड़ों के कैंसर का इलाज संभव है। यदि मरीज सही समय पर अस्पताल आ जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है। उन्हो...

बहादराबाद बाजार में पहुंचा जंगली हाथी,लोगों में मची अफरातफरी

  हरिद्वार। रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। अभी तक जंगली हाथी जगजीतपुर और राजा गार्डन के आसपास ही नजर आ रहे थे। लेकिन बुधवार को एक जंगली हाथी बहादराबाद में मुख्य सड़क पर पहुंच गया। देर शाम जंगल से भटक कर बहादराबाद बाजार में पहुंचे हाथी को देखकर पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई। बाजार में सड़क पर घूमते हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन भीड़भाड़ वाले इलाके में वह कई वाहनों की तरफ गुस्से से आगे बढ़ता हुआ जरूर दिखाई दिया। कुछ लोग भी अपनी जान जोखिम में डालकर हाथी की वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हाथी को रोकने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और हाथी को सकुशल फिर से जंगल में खदेड़ दिया गया। विभाग की तरह से आबादी में आए हाथियों की फोटो वीडियो लेना प्रतिबंधित और ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से हाथीयों के आबादी में आने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। खासतौर पर जगजीतपुर क्षेत्र में नई ...

देशी शराब समेत दो गिरफ्तार किए

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे देशी शराब के 96पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार बैरागी कैंप से गिरफ्तार किए गए आरोपी टीनू राघव पुत्र राकेश राघव निवासी गांव असगरपुर छतारी थाना छतारी जिला बुलन्दशहर उ.प्र.हाल निवासी तिलक रोड गली न.1 ऋषिकेश देहरादून के कब्जे से 48 पव्वे और मातृसदन पुल के पास से दबोचे गए प्रथम पुत्र अजय वेदी निवासी बाल्मिकी बस्ती रामलीला ग्राउण्ड हरिद्वार के कब्जे से 48पव्वे बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। 

स्मैक समेत गिरफ्तार किया

  हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने स्मैक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस ने घिस्सपुरा तिराहे से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली तो 10.02ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के पूछने पर उसने अपना नाम मुस्लिम पुत्र बुंदु हसन निवासी ग्राम बहादरपुर खादर लक्सर बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार,एसआई अजय कुमार,कांस्टेबल सुरेश रावत,बालकराम,सुखविंदर शामिल रहे। 

पीएम विश्वकर्मा योजना के शिल्पकारों,कारीगरों के कौशल विकास के लिए कार्य सुनिश्चित करें

  हरिद्वार। पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत जनपद के पारम्परिक शिल्पकारों एवं कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके कौशल विकास हेतु प्राथमिकता से कार्य करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक लेते हुए दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के पारम्परिक शिल्पकारों एवं कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके कौशल विकास हेतु प्राथमिकता से कार्य किये जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में ही कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाये। उन्होंने निर्देश दिये ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लक्सर,भगवानपुर,रूड़की आदि क्षेत्रों में कौशल विकास केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाये। प्रशिक्षण तथा योजना के बारे में ग्रामीणाों को जगरूक किया जाये,जो भी ग्रामीण कम पढ़े-लिखे हैं,उनके आवेदन ऑनलाइन कराने में मदद की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी ग्राम पंचायते ऑनबार्ड नहीं हो पाई है,उनकी कारण सहित रिपोर्ट महाप्रबन्धक उद्योग को उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने स्टेज वन स्तर पर लम्बित आवेदन ...

स्वयं सहायता समूह की सीसीएल की प्रगति की समीक्षा के लिए सहायक परियोजना निदेशक ने किया बैंको से सम्पर्क

 हरिद्वार। सहायक परियोजना निदेशक/जिला मिशन प्रबंधक,एनआरएलएम,नलिनीत घिल्डियाल द्वारा विकास खंड नारसन में स्वयं सहायता समूह की सीसीएल की प्रगति की समीक्षा के लिए बैंकों से संपर्क किया गया। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक,मैंगलोर के शाखा प्रबंधक से सीसीएल की प्रगति की जानकारी लेने पर उनके द्वारा एपीडी को बताया गया कि उनके पास 17 फाइलें हैं, लेकिन किन्ही कारणवश उन्हें होल्ड पर रखा गया है,कारण पता करने पर उन्हें बताया गया कि समुह में सदस्य बदल जाते हैं और इसकी जानकारी किसी को नहीं होती। बैंक में बैंक सखी और आईपीआरपी दोनो उपस्थित थे। एपीडी द्वारा ब्लॉक मिशन मैनेजर को बैंक में बुलाया गया स्थिति की जानकारी ली,ब्लॉक मिशन मैनेजर प्रशांत द्वारा अवगत कराया गया कि जिन समुहो में सदस्य बदले गए हैं उनके विषय में ब्लॉक से पत्र बैंक में भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक से सहयोग अच्छा मिल रहा है और कुछ समय पहले बैंक ने ब्लॉक में विशेष कैंप लगाकर कैश क्रेडिट लिमिट किया था। एपीडी नलिनीत घिल्डियाल द्वारा बैंक मैनेजर को बताया गया कि ब्लॉक से लिए गए विवरण के अनुसार यूजीबी, मैंगलोर में 44सीसीएल लंबित ह...

सीएसआर के तहत कार्यो को जिलास्तरीय अधिकारियो से समन्वय करते हुए कार्य चयन किए जाए

  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यों की जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत जनपद में सिस्टमेटिक ढंग से कार्य किए जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कार्याे में किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी न हो और डुप्लीकेसी रोकने,विभागीय आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य हेतु जनपद स्तर पर पोर्टल बनाया जाए। पोर्टल में सभी सम्बंधित विभागों के अपनी आवश्यकताएं अपलोड करने,कम्पनी को अपनी सीएसआर धनराशि राशि,योजनाएँ चयन का विकल्प भी होना चाहिए ताकि कार्यों में पारदर्शिता रहे,किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी न हो और सीएसआर कार्यों की भी निगरानी की जा सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जब तक पोर्टल नहीं बन जाता तब तक के लिए सभी विभाग जिला विकास अधिकारी को डिमांड दे और कम्पनियां डिमांड के अनुसार ही डीडीओ से समन्वय करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों के कल्याण हेतु आपसी समन्वय व प्रभावी ढंग से कार्य करें। कहा कि शिक्षा,चिकित्सा,महिला सशक्ति...