हरिद्वार। हरेला पर्व के अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने त्रिशूल पार्क में बेल व पीपल के पौधों का रोपण किया। संजय चोपड़ा ने कहा कि हरेला प्रकृति के संरक्षण का पर्व है। हरेला पर प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण कर पौधे का संरक्षण भी करना चाहिए। पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी को मिलकर योगदान करना होगा। सभी के सहयोग से ही लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। संजय चोपड़ा ने कहा कि गंगाजल लेने आ रहे कांवड़ियों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। पौधारोपण करने वालों में तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के सहसंयोजक पंडित मनीष शर्मा,लघु व्यापारी नेता ओमप्रकाश भाटिया ,पंडित विपिन शर्मा पंडित कृष्ण शर्मा,मोहनलाल,सुनील आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Get daily news #HARIDWAR