Skip to main content

Posts

विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण

हरिद्वार। हरेला पर्व के अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने त्रिशूल पार्क में बेल व पीपल के पौधों का रोपण किया। संजय चोपड़ा ने कहा कि हरेला प्रकृति के संरक्षण का पर्व है। हरेला पर प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण कर पौधे का संरक्षण भी करना चाहिए। पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी को मिलकर योगदान करना होगा। सभी के सहयोग से ही लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। संजय चोपड़ा ने कहा कि गंगाजल लेने आ रहे कांवड़ियों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। पौधारोपण करने वालों में तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के सहसंयोजक पंडित मनीष शर्मा,लघु व्यापारी नेता ओमप्रकाश भाटिया ,पंडित विपिन शर्मा पंडित कृष्ण शर्मा,मोहनलाल,सुनील आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

शिवालिक नगर में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया हरेला

पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में किया गया पौधारोपण हरिद्वार। प्रकृति के संरक्षण से जुड़ा उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला शिवालिकनगर पालिका क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नवोदयनगर क्षेत्र में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।इस दौरान भाजपा शिवालिकनगर मंडल के कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी को ट्री गार्ड सहित पौधे भेंट किए और अपने मोहल्लों व घरों के आसपास लगाकर वृक्ष संरक्षण का संकल्प दिलाया।राजीव शर्मा ने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं,बल्कि यह हमारे जीवन और प्रकृति के बीच के गहरे रिश्ते का प्रतीक है।वृक्ष वातावरण को शुद्ध करने के साथ जल संरक्षण,छाया,आक्सीजन और जैव विविधता के पोषण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। यदि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण देना चाहते हैं,तो हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वार...

हरेला पर्व पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने किया वृक्षारोपण

हरिद्वार। जनपद के जिला मुख्यालय, विकास भवन और कलेक्ट्रेट के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर उन्होंने समस्त जनपद वासियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया।श्रीमती कोण्डे ने जनपद के नागरिकों से अपील की कि वे हरेला पर्व के महत्व को समझते हुए और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में अपना योगदान दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास वृक्षारोपण करना चाहिए और पर्यावरण को हरा-भरा तथा प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास करना चाहिए। उनका यह संदेश प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी और एक स्वस्थ भविष्य के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम था।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक (सीडीओ) वीरेंद्र सिंह रावत,मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,तथा अन्य कई अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।सभी ने मिलकर इस वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।यह आयोजन न केवल हरेला पर्व की परंपरा को आगे बढ़ा...

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में समीक्षा गोष्ठी आयोजित,

प्रशंसनीय ड्यूटी करने पर 38पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित हरिद्वार। धीरे-धीरे कांवड़ियों की संख्या बढ़ने एवं डाक कावड़ शुरू होने क़ो लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल सभी सुपर जॉन एवं जॉन प्रभारी एवं सभी थाना प्रभारी के साथ मेले के संबंध में फीडबैक लिया गया ।किन चीजों में सुधार की आवश्यकता है हमें और आगे क्या  तैयारी करनी है उस पर सभी उपस्थित अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया और आगे डाक कावड़ की रणनीति तय की गईस सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझे अपने-अपने क्षेत्र में हर किसी अधिकारी कर्मचारी का बहुत बड़ा महत्व है छोटी सी लापरवाही से स्थिति खराब हो सकती है जिससे हमें आने वाली दिनों में जो चुनौतियां मिलेगी उन्हें पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना है किसी चीज की भी आवश्यकता पड़ती है तो उसे तत्काल मेला कंट्रोल रूम से प्राप्त किया जाए एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क किया जाए जिन स्थान पर अभी कोई कमी है तो उसे कल तक पूर्ण कर लिया जायस सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करेंगे इस दौरान आज कांवड़ यात्रा में अच्छी ड्यूटी करने पर 38पुलिसकर्मि...

हरेला पर्व पर एसएसपी ने पुलिस लाइन परिसर में किया फलदार एवं छायादार वृक्ष का पौधारोपण...

हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद में एसएसपी हरिद्वार की अगुवाई में झमाझम बारिश के बीच  हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया हरेला पर्व इस अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फलदार एवं छायादार वृक्ष का पौधारोपण किया,साथ अवगत कराया गया कि इस अवसर पर पुलिस लाइन एवं अन्य कार्यालय में एक-एक वृक्ष प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अवश्य लगाएंगे इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। पौधारोपण कार्यक्रम में एसएसपी ने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। क्योंकि वृक्ष एक हमारी स्वच्छ वातावरण की धरोहर है जिससे हमारा जीवन चलता है इस कार्यक्रम के माध्यम से आसपास के अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया उक्त हरेला कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के सभी थाना कार्यालय परिसर में भी वृक्षारोपण क...

सांसद नरेश बंसल ने माता की अस्थियां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रवाहित किया

हरिद्वार।बुधवार को हरकी पैड़ी पर माता स्वर्गीय पानो देवी की अस्थियां विसर्जन हेतु कर्मकांड की प्रक्रिया पूरी की उसके बाद मां गंगा में अस्थियों विसर्जित की। अस्थियां विसर्जन के बाद राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने अपने परिवार के संग गंगा स्नान किया।उनके तीर्थ पुरोहित पंडित प्रवीण पंचभैया ने अस्थि विसर्जन करवाया।गौरतलब है कि दो दिन पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की माता का देहांत हो गया था।सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनका बेटा सिद्धार्थ बंसल,जल संस्थान के अधिशासी अभियंता हरीश बंसल,सार्थक बंसल ,विधायक मदन कौशिक,विधायक आदेश चौहान,पूर्व विधायक संजय गुप्ता,गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम,भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा,उज्जवल पंडित,अमन शर्मा,अनुराग मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहें।

भारी बारीश के बीच कांवड़ मार्ग एवं सिटी क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे डीएम एवं एसएसपी

हरिद्वार। बुधवार को हो रही बारिश के बीच जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने अलकनंदा तिराहे सहित विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट पर सुरक्षा में तैनात जवानों से जाना जारी यात्रा का हाल। इस दौरान प्रस्थान कर रहे कांवड़ियों को फल,जल इत्यादि का किया वितरण। बुधवार को करवट बदलते मौसम और भारी बारीश के बीच डीएम मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल अपने मातहत पुलिस ऑफिसर्स के साथ सिटी क्षेत्र एवं कांवड़ यात्रा मार्ग के भ्रमण पर पहुंचे। इस दौरान श्री डोबाल द्वारा बरसात में ड्यूटी कर रहे जवानों से बरसाती, छाते इत्यादि की उपलब्धता की जानकारी लेने के साथ ही जारी कांवड़ यात्रा के सकारात्मक पक्ष एवं पेश आ रही परेशानियों के बारे में जाना। काफिले के अलकनंदा तिराहे पर रुकने पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा वहां से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों को फल,पानी,शीतल पेय,बिस्किट एवं ग्लूकोज इत्यादि सामग्री वितरित कर मंगल यात्रा की शुभकामनाएं दी।