Skip to main content

Posts

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित

हरिद्वार। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा शिवडेल पब्लिक स्कूल में उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग करने वाले हरिद्वार के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि शिवडेल पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस खेलों में जीत और जोश की नई प्रेरणा और मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ी को याद करने का ऐतिहासिक अवसर है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर’ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मेजर ध्यानंचद ने अपनी प्रतिभा और अनुशासन से देश को वैश्विक पहचान दिलायी।मेजर ध्यानचंद केवल एक खिलाड़ी नहीं बल्कि भारत के हॉकी इतिहास के स्वर्णिम युग के निर्माता थे।.मैदान पर हाकी पर उनकी पकड़ और गेंद पर उनका नियंत्रण इतना जादुई था कि उन्हें पूरी दुनिया में हॉकी का जादूगर माना गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेल एक घंटा खेल के मैदान में थीम के साथ मनाया जा रहा है। युवा म...

तीसरा विकल्प बनकर जनता की समस्याओं का समाधान करेगी जअपा-आजाद अली

हरिद्वार। जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है।पार्टी की विचारधार से प्रभावित होकर लोग लगातार साथ आ रहे हैं। प्रेस क्लब में पत्रकारो से वार्ता के दौरान आजाद अली ने भाजपा छोड़कर जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) में शामिल हुई भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नरेंद्र मोदी विचार मंच की प्रदेश अध्यक्ष शगुफ्ता खान का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में महिलाओं को अधिक भागीदारी दी जाएगी। आजाद अली ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। हरक सिंह रावत जैसे वरिष्ठ नेता भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत को जनता समझ गयी है।जन अधिकार पार्टी तीसरा विकल्प बनकर जनता की समस्याओ का समाधान करेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी हरिद्वार की सभी 11सीटों और देहरादून,नैनीताल व उधमसिंह नगर की कई सीटों पर मजबूती चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि एमएसपी सहित किसानों के हित में कई कदम उठाए जाएंगे। आने वाले दो तीन महीनों में कई प्रदेशो में संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश इकाईयों का गठन किया क...

मूसलाधार बारिश से शहर के तमाम इलाकों में जलभराव से लोगों ने झेली परेशानी

हरिद्वार। शुक्रवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया।शहर के तमाम क्षेत्रों में हुए जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बृहस्पतिवार की देर शाम हुई बारिश के चलते चंद्राचार्य चौक,भगत सिंह चौक,रेल पुलिया के नीचे पानी भरने से कई घंटे आवागमन बाधित हुआ।चंद्राचार्य चौक पर लगाए पम्प से पानी की निकासी होने के बाद लोगों को राहत मिली।इसके बाद शुक्रवार सवेरे फिर से हुई भारी बारिश के चलते कनखल के लाटो वाली में भारी जलभराव के चलते नाले नदियों की तरह उफनते नजर आए।चंद्राचार्य चौक,रेल पुलिया के नीचे और भगत सिंह चौक पर पानी भरने से कई वाहन पानी में फंस गए।चंद्राचार्य चौक,भगत सिंह चौक और संदेशनगर कनखल जलभराव से सबसे अधिक प्रभावित हुए।ज्वालापुर के बाजारों में भी जलभराव होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।जलभराव की स्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीमों ने मोर्चा संभाला और वाटर पंप और सक्शन वाहनों के जरिए पानी को निकाला गया।जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए निगम द्वारा 60सदस्यीय विशेष टीम सभी संभावित क्षेत्रों में तैनात की गई।...

गंगा की आध्यात्मिक,सांस्कृतिक तथा वैज्ञानिक महत्ता को जन-जन तक पहंुचाना है-केशव पाण्डेय

दिव्य गंगा महोत्सव का आयोजन 31अगस्त को हरिद्वार। दिव्य गंगा सेवा मिशन द्वारा 31अगस्त को उत्तराखंड आयुर्वेद विवि गुरूकुल कांगड़ी परिसर में दिव्य गंगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।शुक्रवार को प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए दिव्य गंगा सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक केशव पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मां गंगा के प्रवाह व गंगा की आध्यात्मिक,सांस्कृतिक तथा वैज्ञानिक महत्ता को जन-जन तक पहंुचाना और समाज में गंगा संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।केशव पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी,अतिविशिष्ट अतिथि रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति प्रो.शिशिर पाण्डेय होंगे।उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नरेन्द्र सिंह, आईआईटी रुड़की के सबरजिस्ट्रार महावीर सिंह वीर,संत आशुतोष तथा एलआईसी के सेवानिवृत्त डीजीएम एवं ज्योतिषविद डा.नन्दलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।उन्होने बताया कि कार्यक्रम में मां गंगा की स्तुति एवं दीप प्रज्वलन ,राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों,साधु-सं...

खेल दिवस पर युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन

हरिद्वार। जिला युवा कल्याण प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ने अवगत कराया है कि खेल दिवस के अवसर पर युवा कल्याण विभाग,हरिद्वार द्वारा विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया गया।विकासखण्ड़ भगवानपुर में एथलेटिक्स,खानपुर में क्रॉस कन्ट्री व बहादराबाद में कबड्डी बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी,हरिद्वार मुकेश कुमार भट्ट,क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी बहादराबाद,सोनू कुमार, प्रशासनिक अधिकारी,जितेन्द्र कुमार पुण्डीर,द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिये गये। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक समीर, धीरज व युवा कल्याण विभाग के समस्त कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।

एआरटीओं ने किया मारूति,टाटा,महिन्द्रा डीलरशिप का निरीक्षण

हरिद्वार। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने किया मारुति,टाटा एवं महिंद्रा डीलरशिप का परीक्षण किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने अवगत कराया गया की उनके द्वारा जनपद में स्थित विभिन्न वाहन डीलरशिप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उनके द्वारा सभी को नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए साथ ही उन्होंने आर.टी.ओ.कर दर की सूची प्रत्येक डीलरशिप परिसर में स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाले स्थान पर अनिवार्य रूप से चस्पा की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहन बिक्री की तिथि से अधिकतम 7दिनों के भीतर वाहन का पंजीकरण कराया जाए। कोई भी अपंजीकृत वाहन शो-रूम से बाहर न ले जाया जाए।वाहन का समस्त विवरण सही एवं पूर्ण रूप से वाहन पोर्टल पर दर्ज किया जाए। अन्य आवश्यक निर्देश समय-समय पर डीलरशिप को उपलब्ध कराए जाएंगे तथा उनका पालन अनिवार्य होगा। डीलरों को निर्देशित किया गया कि कम्प्लायंस रिपोर्ट 7दिन के भीतर ए.आर.टी.ओ. कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

बीएचईएल ने प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार श्रेणी में स्कोप एमिनेंस पुरस्कार जीता

हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (बीएचईएल) ने वर्ष 2022-23 के लिए ‘अनुसंधान व विकास, प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार’ श्रेणी में प्रतिष्ठित स्कोप एमिनेंस पुरस्कार जीता है। राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने यह पुरस्कार बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,के.सदाशिव मूर्ति, और बीएचईएल के निदेशक (इंजीनियरिंग,अनुसंधान एवं विकास),एस.एम.रामनाथन को वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की उपस्थिति में प्रदान किया।ये पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में उत्कृष्टता,नवाचार और नेतृत्व को मान्यता प्रदान करते हैं। बीएचईएल के निदेशक मंडल से कृष्ण कुमार ठाकुर,निदेशक (मानव संसाधन);तजिंदर गुप्ता,निदेशक (पावर) और सुश्री बानी वर्मा, निदेशक (औद्योगिक प्रणाली एवं उत्पाद) भी इस अवसर पर उपस्थित थे।