हरिद्वार। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा शिवडेल पब्लिक स्कूल में उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग करने वाले हरिद्वार के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि शिवडेल पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस खेलों में जीत और जोश की नई प्रेरणा और मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ी को याद करने का ऐतिहासिक अवसर है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर’ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मेजर ध्यानंचद ने अपनी प्रतिभा और अनुशासन से देश को वैश्विक पहचान दिलायी।मेजर ध्यानचंद केवल एक खिलाड़ी नहीं बल्कि भारत के हॉकी इतिहास के स्वर्णिम युग के निर्माता थे।.मैदान पर हाकी पर उनकी पकड़ और गेंद पर उनका नियंत्रण इतना जादुई था कि उन्हें पूरी दुनिया में हॉकी का जादूगर माना गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेल एक घंटा खेल के मैदान में थीम के साथ मनाया जा रहा है। युवा म...
Get daily news #HARIDWAR