Skip to main content

Posts

नारसन में बनेगा वे साइड अमीनिटीज,सीएलएफ पदाधिकारियों संग हुई बैठक

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के निर्देशानुसार,सोमवार को नारसन विकासखंड के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का मुख्य उद्देश्य नारसन विकासखंड के सकौती गांव में प्रस्तावित वे साइड अमीनिटीज (सड़क किनारे यात्री सुविधा केंद्र) के निर्माण पर चर्चा करना था।बैठक में विकासखंड की समस्त क्लस्टर लेवल फेडरेशन(सीएलएफ) के पदाधिकारी शामिल हुए।जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने सीएलएफ पदाधिकारियों को वे साइड अमीनिटीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत किन-किन कार्यों को किया जाएगा और फंड का उपयोग कैसे होगा।यह सुविधा केंद्र यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होगा।उन्होंने बताया कि इस तरह के केंद्र लोगों को साफ-सुथरे वातावरण के साथ-साथ शौचालय,पार्किंग,जलपान और स्थानीय उत्पादों की बिक्री की सुविधा प्रदान करते हैं।यह केंद्र स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।इस परियोजना के लिए फंड के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा हुई। सीएलएफ के पदाधिकारियों ने इस परियोजना को लेकर अपनी उत्सुकता दिखाई और इसे सफल बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।बैठ...

जलभराव के निकासी एवं उसके उचित समाधान के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक

हरिद्वार। अहमदपुर ग्रांट एवं उत्तम डिस्टिलरी,सहदेवपुर गांव के किसानों के खेतों एवं आस पास के कॉलोनियों में हो रहे जलभराव के निकासी एवं उसके उचित समाधान के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में ग्रामीणों के साथ जल निकासी के समाधान के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम अहमदपुर ग्रांट उत्तम डिस्टिलरी,सहदेवपुर ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि क्षेत्र में वर्षा के पानी के कारण उनके खेतों एवं आसपास के आवासीय कॉलोनीयों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसके लिए उन्होंने ने जल निकासी के समाधान के लिए उचित प्रबंधन किये जाने की मांग की।बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी हरिद्वार,संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की एवं अधीशासी अभियंता सिंचाई से उक्त गांवों में जलभराव के स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली। संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि सम्बन्धित गांव के क्षेत्र में एक सिंचाई विभाग का नाला है एवं दो राजस्व विभाग के नाले है।जिनके माध्यम से क्षेत्र में हो रहे जल भराव की निकासी की जा सकती है।बैठक में जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रू...

531वां अवतरण दिवस श्रीपंचायती उदासीन बड़ा में धूमधाम से मनाया गया

भगवान श्रीचंद्र जी ने सामाजिक समरसता के लिए कार्य किया  हरिद्वार।सोनीपत के सांसद और नपा हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में उदासीन संप्रदाय से जुड़े हुए श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का महत्वपूर्ण योगदान हैं,जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है।सतपाल ब्रह्मचारी कनखल में अखाड़े में आयोजित भगवान श्रीचंद्र जी की जयंती समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। इस अखाड़ा की स्थापना 1825 ईस्वी बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त के दिन हरिद्वार हर की पैड़ी में निर्माण बाबा प्रीतम दास महाराज ने की थी।इस अखाड़ा के इष्ट और पथ प्रदर्शक और आचार्य श्रीगुरु नानक देव के जेष्ठ पुत्र श्रीचंद्र भगवान हैं।उनका 531वां अवतरण आज कनखल राजघाट स्थित श्री पंचायती उदासीन बड़ा में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर आज सुबह अखाड़ा में हवन किया गया।इसके उपरांत श्री चंद्राचार्य चौक रानीपुर में भगवान श्रीचंद्र जी के विग्रह में पूजन किया गया।इस अवसर पर अखाड़े के कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज ने कहा कि भगवान श्रीचंद्र जी ने सामाजिक समरसता के लिए कार्य किया। उन्होंने समाज में व्याप्त सामाजिक विषमताओं को...

जलभराव की स्थिति होने पर लोगों को राहत शिविर में पहुंचने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए

हरिद्वार। भारी वर्षा के मद्देनजर जनपद में जलभराव की स्थिति एवं किसी घटना से निपटने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में तहसील सभागार लक्सर में जिला आपदा प्रबंधन के बैठक में जिलास्तरीय एवं तहसीलस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील लक्सर जलभराव की दृष्टिगत सवेंदनशील है इसके लिए यह जरूरी है कि यदि भारी वर्षा के कारण किसी भी क्षेत्र में जलभराव के स्थिति उत्पन्न होती है तो जलनिकासी के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ त्वरित गति से जल निकास किया जाए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि भारी वर्षा के कारण यदि कोई परिसंपत्ति एवं परियोजना क्षतिग्रस्त होती है,तो उसका तत्काल आंकलन करते हुए आंकलन प्रस्ताव फोटोग्राफ सहित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध करने के निर्देश दिए।उन्होंने किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति एवं कोई घटना गठित होने पर इसकी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के कंट्रीरूम एवं बाढ़ चौकियों के कंट्रोल रूम में तत्काल सूचना उपलब्ध करना सुनिश्चित क...

स्वर्गीय श्रीमहाराज सिंह भाटी की 16वीं पुण्यतिथि पर समष्टि भंडारा संपन्न

हरिद्वार।उत्तरी क्षेत्र स्थित सप्तसरोवर में परम शाश्वत गीता धाम में स्वर्गीय श्री महाराज सिंह भाटी की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी द्वारा समष्टि भंडारे का भव्य आयोजन किया गया।इस पावन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता परम शाश्वत गीता धाम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज ने की,जबकि मंच संचालन श्रीमहंत देवानंद सरस्वती ने किया।महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज ने इस अवसर पर आश्रम परिसर में एक भव्य गीता मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया।उन्होंने बताया कि इस मंदिर में श्रीमद्भगवद्गीता के अठाहरह अध्यायों का जीवंत दर्शन श्रद्धालुओं को कराया जाएगा,जिससे आध्यात्मिक जागरूकता को बल मिलेगा।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्रीमनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने अपने संदेश में आयोजन की सराहना करते हुए दिवंगत महाराज सिंह भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित की।पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने भी अपने उद्बोधन में स्वर्गीय भाटी जी के धार्मिक योगदानों को स्मरण करते हुए आयोजन की सफलता हेतु आ...

उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए डीएम सविन बंसल को किया सम्मानित

देहरादून।जिलाधिकारी सविन बंसल मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है।विगत एक साल से जिलाधिकारी के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने जनहित में अनेक उत्कृष्ट निर्णय लिए है। मानव सेवा को समर्पित उनके उत्कृष्ट कार्यशैली से आज हर कोई प्रभावित है। जिलाधिकारी सविन बंसल की उत्कृष्ट कार्यशैली और असाधारण निर्णयों के लिए शनिवार को उत्तराखंड भूकानून अभियान के सदस्यों ने डीएम कार्यालय में एकत्रित होकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया।उत्तराखंड भूकानून अभियान के सदस्यों ने डीएम को सरकारी भूमी पर अतिक्रमण के विरुद्ध त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने और जनहित में उनके द्वारा लिए जा रहे असाधारण और प्रशंसनीय निर्णयों के लिए अभिनंदन पत्र,पुष्पगुच्छ और शाल भेंटकर सम्मानित किया। भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड (2016) के संस्थापक/मुख्य संयोजक शंकर सागर ने कहा कि डीएम सविन बंसल ऐसे अधिकारी है,जो गरीब जनता की आवाज़ को सुनकर तुरंत उनकी समस्याओं का निस्तारण कर रहे है।जनता ख़ुश होकर ऐसी अधिकारीयों का साथ चाहती हैं। इतिहास में ऐसे अधिकारियों की संख्या ऊगली में गिनी जा सकती हैं।आज देहरादून नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड में उनके जनहितार...

लखवाड व्यासी,त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं,उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः - डीएम

मुआवजा वितरण, संपत्ति मूल्यांकन, क्षति गणना हो जानी चाहिए 15 सितंबर तक पूर्णः- डीएम  देहरादून। लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना में प्रभावित परिवारों को भुगतान की जाने वाली अनुग्रह राशि और त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना हेतु प्रस्तावित भूमि अर्जन को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि लखवाड़ परियोजना से प्रभावित लोगों को तत्काल अनुग्रह राशि का वितरण सुनिश्चित किया जाए।साथ ही त्यूनी-प्लासू परियोजना हेतु भूमि अर्जन की कार्रवाई में तेजी लाए। जिलाधिकारी ने कहा कि लखवाड व्यासी,त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्ण है।यह सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है,जिससे मेरी और आपकी भूमिका और भी गहन हो जाती है।उन्होंने निर्देश दिए कि 15सितंबर तक मुआवजा वितरण, संपत्ति मूल्यांकन,क्षति गणना पूर्ण हो जानी चाहिए।कोई भी अर्ह प्रभावित परिवार राहत पैकेज का पूर्ण हकदार है। गांवों में शिविर लगाकर कागजात पूर्ण कराते हुए मुआवजा वितरण करें। हर 15 दिनों में परियोजना के कार्यों की समीक्षा की जाए।डीएम ने कहा कि उत्तराखंड को ऊर्जा...