Skip to main content

Posts

10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने लिया डा.प्रणव पण्डया और शैलदीदी से आशीर्वाद

  हरिद्वार। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने वाले गायत्री विद्यापीठ के 12वीं व 10वीं के विद्यार्थियों के टॉपरों नेे अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख एवं गायत्री विद्यापीठ के अभिभावक डा.प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी से भेंट की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए डा.पण्ड्या ने कहा कि गायत्री विद्यापीठ का शैक्षणिक स्तर साल दर साल उंचा उठ रहा है और विद्यापीठ विद्यार्थियों को उचित वातावरण देने के लिए संकल्पित है। विद्यापीठ के समस्त शिक्षक विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित होकर मनोयोग से कार्य करते हैं। शैलदीदी ने कहा कि कड़ी मेहनत कभी भी निष्फल नहीं होती। मेहनत समय के साथ अपना परिणाम अवश्य देती है। इसलिए सदैव कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। उन्हांेने महा पुरुषों,संतों की कहानी से सीख लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया। प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा आदि शिक्षकों ने भी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी।

चोरी की योजना बना रहे पांच टप्पेबाज दबोचे

  हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे पांच टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चेकिंग अभियान के दौरान परशुराम घाट पर कुछ टप्पेबाजों के मौजूद होने की सूचना पर कार्रवाई करते पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चोरी की योजना बना रहे बेचुलाल पुत्र भगोती कुमार, राजकुमार पुत्र अज्ञाराम, ननकोने पुत्र रामलोचन निवासी ग्राम दुल्हापुर खास थाना धानेपुर जिला गोण्डा यूपी,गोमती पुत्र प्यारे निवासी ग्राम करमोहनी थाना मोतीगंज जिला गोण्डा यूपी व सुरेश कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम जिगणा थाना मनकापुर जिला गोण्डा यूपी को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से आलानकब बरामद की गयी है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंढौरा में किराए के मकान में रह रहे थे और घाटों, बस स्टैंड आदि पर चोरी की घटनाओं देते थे। पुलिस टीम में एसआई विक्रम बिष्ट,अपर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार,कांस्टेबल अर्जुन,आनन्द तोमर व अनिल शामिल रहे। 

17 मई को हरकी पैड़ी पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा

 हरिद्वार। 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही विशौन पर्वत टिहरी गढ़वाल स्थित बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी 17मई को डोली यात्रा लेकर हरकी पैड़ी पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने बताया कि इस वर्ष डोली यात्रा का रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा। जिसका शुभारंभ 16मई को देहरादून से होगा। स्वामी ललितानंद गिरी ने बताया कि 17मई को हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान व पूजन के बाद बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा हरिद्वार भ्रमण के पश्चात उत्तराखंड भ्रमण के लिए रवाना हो जाएगी। यात्रा के संयोजक समाजसेवी अमेश शर्मा ने बताया कि डोली यात्रा का राजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। 16जून को यात्रा का समापन विशौन पर्वत स्थित बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला तीर्थ पर होगा।

मानसून की तैयारियों को लेकर बीएचईएल गंभीर,नाले-नालियों एवं तालाबों शुरू की सफाई

 हरिद्वार। आने वाले बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए बीएचईएल हरिद्वार का नगर प्रशासन विभाग,अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। बारिश के दिनों में होने वाली जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए,विभाग द्वारा पिछले लगभग एक सप्ताह से उपनगरी में स्थित नाले-नालियों व तालाबों की,सफाई का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। नगर प्रशासन विभाग इस बात पर पूरा ध्यान दे रहा है कि मानसून के दिनों में,कहीं भी जल-जमाव की समस्या न हो तथा लोगों को इससे परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अभियान के अंतर्गत बीएचईएल उपनगरी के नाले-नालियों व तालाबों में उगे खर-पतवार तथा जमा कूड़े आदि को मशीनों की मदद से साफ किया जा रहा है। नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निगरानी में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत,इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि पानी की निकासी सही तरह से सुनिश्चित हो सके। बीएचईएल प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर किया जा रहा,यह सफाई कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बरसात के समय आस-पास के पहाड़ों से आने वाले पानी के कारण, बीएचईएल उपनगरी में कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या

सशक्त राष्ट्र व सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री: भक्त दुर्गादास

  हरिद्वार। सशक्त राष्ट्र के निर्माण व सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार भारी बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। यह विचार श्रीलाल माता मंदिर वैष्णो देवी गुफा के प्रबन्धक भक्त दुर्गादास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन के अवसर पर उनकी जीत के लिए गंगा पूजन के उपरान्त व्यक्त किये। भक्त दुर्गादास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों मंे देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। समाज के सभी क्षेत्रों में हमारा देश समूची दुनिया में अग्रणीय पंक्ति में स्थापित हो रहा है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ईमानदार व सशक्त नेतृत्व को जाता है। वह प्रत्येक चुनाव से पूर्व अपनी माताजी का आशीर्वाद लेकर नामांकन पत्र दाखिल करते थे,आज देश की करोड़ों माताओं का आशीर्वाद व विश्वास उनके साथ हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 400 पार के नारे को पूर्ण करते हुए पुनः तीसरी बार सरकार बनाये इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए आज गंगा पूजन व पूज्य लाल माता देवी जी की आराधना की गयी है। गंगा मैया व पूज्य लाल माता देवी के आशीर्वाद से प्र

चिकित्सा सेवा की मजबूत स्तम्भ है नर्स. डॉ अश्वनी चौहान

  हरिद्वार। डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज श्यामपुर मे भारतीय उपचर्या परिषद द्वारा निर्देशित अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंध निदेशक संजय चतुर्वेदी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.अश्वनी चौहान ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षु छात्र.छात्राओं को सम्बोधित करते हुए हरिद्वार हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.अश्वनी चौहान ने कहा की समाज मे नर्सिंग की अलग पहचान है। डॉ.अश्वनी ने कहा मरीज की देखभाल करने का कार्य सेवा का कार्य है इसलिए हमे सदैव ईमानदारी और सेवाभाव से अपने  कार्य को करना चाहिए। डिवाइन कॉलेज के प्रबंध निदेशक संजय चतुर्वेदी ने बताया एक डॉक्टर और मरीज के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी नर्स होती हैं। डॉक्टर केवल दवाओं को निर्धारित करता है और रोग का निदान करता है लेकिन आखिर में यह नर्स ही होती है जिसके ऊपर मरीज के उपचार की वास्तविक जिम्मेदारी निर्भर करती है। संजय चतुर्वेदी ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ के बिना कोई भी चिकित्सा सुविधा एक दिन के लिए भी काम नहीं कर सकती है। इस

विद्यार्थियों को योगबल-विद्याबल व तपोबल की त्रिवेणी से सनाथ किया जाता हैः स्वामी रामदेव

 आचार्यकुलम् में पाँच दिवसीय ‘प्रतिभा अभिनंदन पर्व का आयोजन किया जाएगाःबालकृष्ण हरिद्वार। स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण महाराज द्वारा स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्य कुलम् में कल हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल शत-प्रतिशत आने पर हर्षोल्लास का वातावरण रहा। प्रार्थना सभा में उपाध्यक्षा डॉ.ऋतंभरा शास्त्री ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और उन्हें मिष्ठान खिलाकर शुभाशीष प्रदान किया। इस वर्ष हाईस्कूल में भूमि ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम,अभिशुभ राज ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय,अर्जुन ने 97.20प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 96.80 व 96.40 के साथ आदर्श कुमार और प्रियांशु राज क्रमशःचतुर्थ और पंचम स्थानों पर रहे। कुल मिलाकर सभी 101विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने के साथ ही विद्यालय का औसत 82.51रहा। 09विद्यार्थियों ने सभी पाँचों विषयों में।-1 ग्रेड प्राप्त किए जबकि 34 विदयार्थियों ने विविध विषयों में शतांक अर्जित किए। 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 10 रही। इस वर्ष इंटरमीडिएट के विज्ञ