Skip to main content

Posts

मांगो के एजेंडे को केन्द्र एंव राज्य के समक्ष रखने का काम जारी रहेगा --विरेंद्र रावत

 हरिद्वार। लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत ने हरिद्वार प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विधानसभा की जनता ने हमें अपना सहयोग प्रदान किया। चुनाव में अपनी बात को जनता के समक्ष उठाया। लेकिन दुर्भाग्यवश सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को जीत की बधाई दी। वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जीत हार का फैसला तो जनता ही करती है। लेकिन वो क्षेत्र की जनता के मुद्दों से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने अपने घोषणा पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि 72सूत्रीय मांगों के एजेंडे को केंद्र एवं राज्य सरकार के समक्ष रखा जाएगा। मांगो के क्रियान्वय के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अनेकों समस्याएं बनी हुई है। इसके साथ ही वीरेंद्र रावत ने कहा कि हर की पौड़ी कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं को प्रमुखता से हल करने के प्रयास किए जाएंगे। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न कॉरिडोर के नाम पर नहीं होने दिया जाएगा। वीरेंद्र रावत ने कहा कि बेरोजगारी महंगाई जैसे मुद्दों को समय-समय पर उठाते रहेंगे। जिन क्षेत्रों में जल भर

आगामी कावंड यात्रा की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी ने ली बैठक

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी कावंड यात्रा की तैयारियों के सम्बंध में नगर निगम,जल निगम,जल संस्थान,सिचाईं हरिद्वार,पीडब्लूडी, यूपीसीएल ,वन विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। जिलाधिकारी ने कावंड पट्टी का निर्माण कराने,सीवर,लाइटिंग,विभिन्न घाटों की साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय की साफ सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने के कहा। उन्होंने सभी विभागों को आगामी कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से सफल बनाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त वरूण चौधरी,अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी,मुख्य चिकित्साधिकारी मनीष दत्त,परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी,उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवेश शासनी, सीओ सदर जूही मनराल,कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी,जिला शिक्षाधिकारी के.के.गुप्ता,सचिव रेडक्रास नरेश चौधरी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,डीडीओ वेद प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव,पी.डब्लू.डी.सुरेश तोमर,आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

प्रत्याशी निर्वाचन व्यय के लिए खोला गया बैंक खाते का अद्धयावधिक विवरण पत्र करायें

 हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अवगत कराया कि निर्वाचन व्यय-अनुवीक्षण पर अनुदेशों का संकलन जनवरी 2024 के प्राविधानों के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा 77 के अनुसार निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी( अकरम हुसैन (निर्दलीय),अवनीश कुमार (निर्दलीय),आशीष ध्यानी (निर्दलीय),उमेश कुमार (निर्दलीय) कर्ण सिंह सैनी (निर्दलीय), पवन कश्यप (निर्दलीय),विजय कुमार (निर्दलीय), जमील अहमद (बहुजन समाज पार्टी),त्रिवेन्द्र सिंह रावत(भारतीय जनता पार्टी),बलबीर सिंह भण्डारी (उत्तराखण्ड समानता पार्टी),मोहन सिंह असवाल (उत्तराखण्ड क्रान्ति दल) ललित कुमार (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया-डेमोक्रेटिक),सुरेश पाल (भारतीय राष्ट्रीय एकता दल),को निर्वाचनों के परिणाम घोषित होने के 30दिन के अन्दर स्वहस्ताक्षरित निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मूल में, क्रमांकित वाऊचर्स, निर्वाचन व्यय के लिए खोला गया बैंक खाते का अद्धयावधिक विवरण पत्र एवं निर्धारित प्रारूप भाग-प्टपर शपथ-पत्र,अनुलग्नक-ड2 एवं अनुसूची 1-11 सहित निर्वाचन व्यय के लेखे की सही प्रतिलिपि दाखिल करनी होती है। विधि द्वारा अपेक्षित रीति से समय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की काउंटडाउन श्रृंखला में योग संबंधी गोष्ठी का आयोजन

 तीर्थ नगरी हरिद्वार में‘‘रन का योग‘‘कार्यक्रम में दौड़े सौ से अधिक लोग हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की काउंटडाउन श्रृंखला में हरिद्वार में 9 जून को ऋषिकुल फार्मेसी परिसर से एक ऑनलाइन योग संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में हरिद्वार जनपद के सभी आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय एवं आयुष विभागों के चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संगोष्ठी में क्वाड्रा आयुर्वैदिक कॉलेज के बीच से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे इस अवसर पर जनपद हरिद्वार के नोडल अधिकारी डॉ अवनीश उपाध्याय ने योग से संबंधित विभिन्न सोपानों को बताया, साथ ही जीवन शैली आधारित विभिन्न बीमारियों में किस तरह योग द्वारा रोकथाम किया जा सकता है इस विषय पर भी प्रकाश डाला। आयुष विंग जिला चिकित्सालय हरिद्वार वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सौरभ प्रकाश त्रिपाठी ने योग द्वारा विभिन्न गैर संचारी बीमारियों की रोकथाम के विषय में उपस्थित कार्मिकों और छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। डॉ.दीपिका वर्मा द्वारा योग और निसर्गोपचार विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। अश्वमेध हेल्थ एंड वैलनेस संस्थान की योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशे

राम ने जीवन में कभी मर्यादा का उल्लघंन नहीं किया, इसीलिए मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाएःडॉ वेदांती महाराज

’’राम वन गमन की कथा सुन भावुक हो गए श्रद्धालु  हरिद्वार। श्रीराम कथा मर्मज्ञ ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास दास वेदांती महाराज ने कहा कि राम एक आज्ञाकारी पुत्र थे. उन्होंने माता कैकयी की 14 साल की वनवास की इच्छा को स्वीकार किया. उनके पिता राजा दशरथ, रानी कैकेयी से वचनबद्ध थे। राम ने ‘रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाय पर वचन ना जाय‘ का पालन किया। राजपाट का त्याग किया और 14 साल के वनवास पर चले गए।श्रीराम एक आदर्श भाई भी थें। राम ने कभी भरत से न ईष्या की और न द्वेष. बल्कि हमेशा भरत के प्रति अपना प्रेम दिखाते रहे और उसे राजपाठ संभालने की प्रेरणा देते रहे। राम ने तीसरा आदर्श पति के रूप में प्रस्तुत किया। प्रभु राम 14वर्ष तक वनों में वनवासी होकर रहे। ऋषियों-मुनियों की सेवा की. राक्षसों का संहार किया. रावण ने जब उनकी पत्नी देवी सीता का अपहरण किया तो राम ने रावण का सर्वनाश कर दिया।राम एक आदर्श राजा भी थे. उन्होंने राजा का जो आदर्श प्रस्तुत किया उसे आज तक कोई भुला नहीं सका. राम राज्य में किसी को कोई कष्ट नहीं था. सारी प्रजा सुखी थी. राम ने जीवन में कभी मर्यादा का उल्लघंन नहीं किया. इसीलिए वो मर्यादा पुर

जीवन में अनुशासन व वैदिक शिक्षा जीवन को सही दिशा व मार्ग प्रशस्त करते है

  हरिद्वार। जीवन में अनुशासन व वैदिक शिक्षा जीवन को सही दिशा व मार्ग प्रशस्त करते हैं। अनशासित व संस्कारवान युवा ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करने मे सहायक होते है। यह विचार आर्य समाज सेक्टर वन बी.एच.ई.एल में चल रहे वैदिक संस्कार एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र शास्त्री ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा की आप सभी ने इस शिविर मे जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है।निश्चय ही जीवन मे आने वाले समय मे इससे आप सभी मे जहां आत्मविश्वास पैदा होगा वही एक  नई ऊर्जा का संचार होगा। आने वाले समय मे आप सभी को राष्ट्र निर्माण मे अपना योगदान देकर देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है।मैं सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.अनिल शर्मा ने कहा की आप सभी के बीच आकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हू। शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीं। इस अवसर पर बच्

जनपदीय ब्राह्मण सभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

 हरिद्वार। जनपदीय ब्राह्मण सभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय होटल में संपन्न हुई। बैठक में राजीव शर्मा ने जानकारी दी कि जनपदीय ब्राह्मण सभा का रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कर लिया गया है और अब पूरे जोर-शोर से पुनः जनपदीय ब्राह्मण सभा कार्य करेगी और संस्थापक अध्यक्ष स्व पंडित रामजीवन द्विवेदी जी के सपनों को सरकार करेगी। सभा के कार्यकारी सदस्य राजन कौशिक ने सभा की सदस्यता पर जोर देते हुए कहा की सर्वप्रथम आजीवन सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि बहादराबाद में भी सभा की शाखा का विस्तार किया जाए जिसके लिए जिसके लिए अमिताभ वत्स को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष डॉ हरगोपाल शास्त्री ने कहा की एक कार्यक्रम के माध्यम से ब्राह्मण बच्चों को 16 संस्कार के बारे में भी जानकारी दी जानी चाहिए । जिस पर सभा ने सहमति जाहिर की । बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ पदम प्रकाश सुवेदी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिसमें संस्था के संरक्षक के रूप में कुछ लोगों को जोड़ने की बात कही।  जिसका सभी ने समर्थन किया। बैठक मे मुख्य रूप से पी पाठक,डॉ हिमांशु द्विवेदी,रूड़की शाखा अध्यक्ष ऋषि पाल,राजन कौशिक