Skip to main content

Posts

पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कालेज के छात्र-छात्राओं ने किया मूट कोर्ट का आयोजन

  हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में मूठ कोर्ट का आयोजन किया गया। एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र छात्रा-छात्राओं द्वारा आयोजित कोर्ट में सरकार बनाम रतन आईपीसी की धारा 302 के अंतर्गत हत्या के मुकदमें में छात्र-छात्राओं ने अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की भूमिका में अपनी दलीलें प्रस्तुत की। जज की भूमिका में कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने तमाम सबूतों और गवाहों के बयानों को मद्देनजर रखते हुए आरोपी अरविंद एवं रोहन को आजीवन कारावास व रतन को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की तरफ से सानिया,तबस्सुम,मोहम्मद,नैय्यर,जेबा अहमद,मीनाक्षी,मोहम्मद नसरुद्दीन,नूर आलम,सिया रानी,अखिलेश,ईशान,शिशमान दुबे,सत्यम,प्रियांशु,मुकुल,अंकित,ललिता ,अलीशा,कात्यायना एवं बचाव पक्ष की तरफ से पूजा,जीशान,नैना,जीशान मंसूरी,अफसाना ,आशीषचतुर्वेदी,गोल्डी,अंजलि,ममता,सुरभि,सुरातमिका,ओंकारनाथ,अभिमन्यु,संजीत,उर्वशी,क्षितिज,कमल,भदौरिया,प्रतिभा सौरभ आदि ने अपने-अपने तर्क दिए। कालेज के प्रबंधक कमल शर्मा, निदेशक शिवम शर्मा, नेहा शर्मा आदि ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया। कॉलेज की शिक्षकाएं शी

गैर इरादतन हत्या के मामले में महिला समेत दो दोषी 7 साल के कारावास तथा 11-11 हजार जुर्माने की सजा

 हरिद्वार। गैर इरादतन हत्या के मामले में तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट ने महिला समेत दो व्यक्ति को सात 7साल के कारावास तथा 11-11हजार रुपए जुर्माने की सजा से दंडित किया है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 8 मार्च 2012 को बजरीवाला बैरागी कैंप कनखल निवासी महिला सुमित्रा देवी पत्नी जंग बहादुर ने एक मुकदमा कनखल थाने पर दर्ज कराया था जिसमें बताया था कि उसके पड़ोस में रहने वाले गणेश व उसकी पत्नी उर्मिला अवैध कार्य करते थे। जिसका उनका पति विरोध करता था। इसी बात की रंजिश को लेकर घटना वाले दिन दोपहर में जंग बहादुर के साथ गाली गलौज करने लगे थे। तभी वहां पहुंचे सुमित्रा देवी के बेटे अजय ने उन्हें गाली देने से मना किया तो आरोपी उर्मिला उसके पति गणेश व लड़के दिनेश व अनिल ने उसके साथ मारपीट की। अजय जब घर में आ गया तो आरोपी उर्मिला उसका पति गणेश लड़के दिनेश और अनिल को जान से मारने  के लिए उन पर हमला कर दिया था। इस घटना में घायल अजय व जंग बहादुर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां जंग बहादुर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद उर्मिल

चार साहिबजादों की फोटो लगी छतरी बिकने पर जताया रोष सिक्ख समाज ने की कार्रवाई की मांग

 हरिद्वार। चार साहिबजादों की फोटो लगी छतरी बाजार में बिकने पर रोष व्यक्त करते हुए श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार समिति के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि बाजार में गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादो की फोटो लगी छतरी बिक रही है। इससे सिक्ख समाज की धार्मिक भावना आहत हो रही। चार साहिबजादे के नाम से देश में हर साल बाल दिवस भी मनाया जाता है। इसके बावजूद ऐसा कार्य बहुत ही निंदनीय है। किसी भी धर्म के देवी देवता,भगवान की फोटो छतरी या अन्य ऐसी वस्तु पर नहीं होनी चाहिए। सभी धर्मो का सम्मान होना चाहिए। जो भी संस्था या कंपनी इस प्रकार के कार्य कर रही है। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। संरक्षक बाबा पंडत और सचिव अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि धर्मनगरी में कॉरिडोर बनाने की बात हो रही है। उसी के साथ ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के मूल स्थान जो कि हरकी पैड़ी के पास स्थित है। उसका भी सौंदर्यीकरण कर सिक्ख समाज को दिया जाए। गुरु नानक देव के दूसरे ऐतिहासिक स्थान नानक वाड़ा का भी सौंदर्यकरण कर सिख समाज को दिया जाना चाहिए। पिछले चार दशक से गुरुद्

कांग्रेस ने की डकैती का जल्द खुलासा और लूटे गए माल की शत प्रतिशत रिकवरीकी मांग

  हरिद्वार। महानगर कांग्रेस ने सर्राफा कारोबरी के शौरूम में हुई डकैती की वारदात का शीघ्र खुलासा और लूटे गए माल की शत प्रतिशत रिकवरी की मांग की। यूनियन भवन में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग एवं स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने प्रदेश और शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के बीच अतिव्यस्त इलाके में हुई दिन दहाड़े हुई डकैती की वारदात से लोगों में भय व रोष का माहौल है। पुलिस को जल्द से जल्द से डकैतों को गिरफ्तार कर लूटे गए माल की शत प्रतिशत रिकवरी करनी चाहिए। युवा नेता वरुण बालियान और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट है। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि भाजपा सरकार अपराधी बेखौफ हैं। जिसके कारण व्यापारियों में असुरक्षा की भावना है। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष अंकित चौहान और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि भाजपा राज में न तो महिला सुरक्षित है न व्यापारी सुरक्षित है

पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर औछी राजनीति कर रहे कांग्रेस नेता-स्वामी यतिश्वरांनद

  हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि रूड़की के माधोपुर गांव में पुलिस से बचकर भाग रहे गौमांस ले जा रहे युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत पर कांग्रेस नेता राजनीति कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर औछी राजनीति कर रहे हैं। युवक और उसके परिवारजनों पर पूर्व से ही गौकशी के कई मुकद्मे दर्ज हैं। लेकिन कांग्रेस नेता गौकशी करने वालों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं को तुष्टिकरण की राजनीति करने के बजाए गौसंरक्षण के लिए आवाज उठानी चाहिए। स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि गौकशी के मामलों की 50 फीसदी सूचनाएं मुस्लिमों द्वारा ही पुलिस को दी जाती हैं। लेकिन कांग्रेस नेता वोट की राजनीति के लिए समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से अदालतों में लंबित गौकशी के मामलों की तेजी से सुनवाई कर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग भी की। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता बहुसंख्यक समाज की भावना

बैंक में सेंध लगाकर चोरी करने के प्रयास मे चार आरोपी गिरफ्तार

 हरिद्वार। बैंक में सेंध लगाकर चोरी करने के प्रयास के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में बैंक का सिक्योरिटी गार्ड,चौकीदार व जिलाबदर बदमाश शामिल है। सिक्योरिटी गार्ड और चौकीदार ने ही वारदात की साजिश रची थी। पुलिस के मौके पर पहुंच जाने के कारण आरोपी मौके से फरार हो गए थे। 25 अगस्त की रात कुछ लोगों के रोहालकी किशनुपर स्थित ओवरसीज बैंक में घुसने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने की आहट पाकर बैंक में घुसे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो टॉयलेट की दीवार टूटी हुई थी। बैंक में घुसे लोगों ने सीसीटीवी कैमरों व स्ट्रांग रूम का हैंडल तोड़ने का प्रयास भी किया था। मौके से घन/हथौडा,छेनी,गमछा व एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई थी। अगले दिन शाखा प्रबंधक अतुल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी,सर्विलांस टेक्टिस व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रोहालकी रिंग रोड वाले पिलर के पास से सुरेन्द्रनाथ उर्फ नारायणनाथ निवासी राष्ट्रीय कन्या जूनियर

सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका निभा रहा रोटरी क्लब कनखल-डा.विशाल गर्ग

  हरिद्वार। रोटरी क्लब कनखल की और से सुभाषनगर स्थित चालीसवीं वाहिनी पीएसी परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के संयोजन में आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पीएसी कमांडेंट प्रदीप राय, रोटरी क्लब अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल एवं सचिव प्रदीप अग्रवाल ने किया। शिविर में न्यूरो डा.राजीव रंजन,एमडी डा.शिवम सेठी,त्वचा रोग विशेषज्ञ डा.एचके सिंह ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में 150 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। कमांडेंट प्रदीप राय ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए रोटरी क्लब की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण,जीवन शैली और खानपान में बदलाव की वजह बीमारियां तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। चिकित्सा शिविर के संयोजक डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रोटरी क्लब कनखल सेवा के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से रोगियों को एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलती हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते बीमार