Skip to main content

Posts

माता पिता हैं मनुष्य के प्रथम गुरू-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्रीराधारासिक बिहारी मंदिर रामनगर कॉलोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए बताया बिना गुरु के गति नहीं होती है। बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिल सकता है। इसलिए मनुष्य को गुरु की शरण में जाना चाहिए। शास्त्री ने बताया कि मनुष्य के प्रथम गुरु माता पिता हैं। माता-पिता से ही बच्चों को संस्कार मिलते हैं। माता-पिता के बाद शिक्षा गुरु जिनसे हमें अच्छी-अच्छी शिक्षाएं मिलती हैं और फिर आता है दीक्षा गुरु जिनसे मंत्र प्राप्त कर मंत्र जाप द्वारा हम अपना अध्यात्म कल्याण कर सकते हैं। सद्गुरु ही हमें असत्य से सत्य की ओर अंधकार से प्रकाश की ओर एवं मृत्यु से अमृत की ओर लेकर जाता है। गुरु के द्वारा दिए गए ज्ञान से भीतर का अज्ञान रूपी अंधकार नष्ट हो जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में गुरु धारण अवश्य करना चाहिए। सप्तम दिवस की कथा में द्वारिकाधीश के सोलह हजार एक सौ आठ विवाह का वर्णन,सुदामा चरित्र एवं दत्तात्रेय के 24 गुरुओं का वर्णन करते हुए सभी भक्तों ने सुखदेव का पूजन संपन्न किया। इस दौरान मुख्य य

सरस्वती विद्या मंदिर के एनएसएस स्वयं सेवियों ने मनाया स्वैच्छिक रक्तदान दिवस

 हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी दीपक धीमान ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार ने स्वयं सेवियों को रक्तदान का महत्व बताते हुए बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह लाखों लोगों का जीवन बचा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सभी स्वयंसेवियों ने विद्यालय में सफाई अभियान भी चलाया। कार्यक्रम में अमित कुमार, अनुज गुप्ता,जयपाल सिंह,तिग्मांशु आदि उपस्थित रहे।

कूड़ा डंपिंग स्टेशन हटाने की मांग

  हरिद्वार। भाजपा सप्तऋषि मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन देकर चमगादड़ टापू में स्थित कूड़़ा डंपिंग स्टेशन शिफ्टिंग करने की मांग की। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द शिफ्टिंग के लिए कार्रवाई की जाएगी। मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा कि डंपिंग स्टेशन से स्थानीय जनता व तीर्थ यात्रियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। पशु भी कूड़ा करकट खाते हैं। इससे उनकी जान को भी खतरा रहता है। देश विदेश से श्रद्धालु हरिद्वार में आते हैं। चमगादड़ टापू पर पार्किंग स्थल है। वहां तीर्थ यात्रीयों का पूरे दिन आना-जाना रहता है। वह भी दुर्गंध का सामना करते हैं। डंपिंग स्टेशन की वजह से बाहर से आने वाले यात्रीयों में हरिद्वार की नकारात्मक छवि बनती है। ज्ञापन देने वालों में मंडल महामंत्री देवेश ममगई,मंडल मंत्री केतन सहगल,मंडल सदस्य रामप्रसाद गौड़,युवा नेता उदय कुमार,ललित कुमार,महेश वर्मा शामिल रहे।

महिलाओं के लिए निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 हरिद्वार। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा शिवालिक नगर कम्यूनिटी सेंटर में महिलाओं के लिए निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में महिलाओं को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में महिलाओं को शरीर के कमजोर बिंदुओं की जानकारी भी दी गई। साथ ही यह भी सिखाया गया कि यदि पीछे से हमला हो या चाकू से हमला किया जाए तो कैसे बचाव करना है। इसके अलावा, हाथ पकड़ने पर उससे कैसे छुटकारा पाना है,यह भी सिखाया गया।आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के राज्य प्रमुख अमित कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को आत्मरक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है। शिविर में सभी महिलाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। तीन महिलाओं,रेखा तिवारी,सारिका और रेखा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शिविर में वरिष्ठ ब्लैक बेल्ट संदीप पाठक,निहाल शर्मा,और श्रेयशी भारद्वाज ने भी अपना योगदान दिया। शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी ने इस अवसर पर कहा कि हर महिला को मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूल की दोनों शाखाओं में

जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी सपा-मिठाई लाल

 अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बने राव धन्नु  हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के जटवाड़ा पुल स्थित जिला कार्यालय पर अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती का सपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। बैठक में अंबेडकर वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव राव धन्नु को सपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की वजह से ही पिछड़े दलित अल्पसंख्यकों आदिवासियों को संवैधानिक अधिकार प्राप्त हो सके। हर कीमत पर संविधान के अधिकारों का पालन करना चाहिए। समाजवादी पार्टी जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी। मिठाई लाल भारती ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान को निरंतर जारी रखना है। उन्होंने अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए राव धन्नु को उन्होंने बधाई भी दी। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिजनौर प्रभारी आशीष यादव एवं लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों के

समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना ही उद्देश्य-महंत मानदास

शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया ब्रह्मलीन श्रीमहंत शंकरदास महाराज का निर्वाण दिवस  हरिद्वार। कनखल स्थित वाल्मीकि आश्रम के ब्रह्मलीन श्रीमहंत शंकरदास महाराज का 40वां निर्वाण दिवस शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया और सम्मान समारोह का आयोजन कर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आश्रम के संतों और अतिथीयों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज को शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। आश्रम के महंत मानदास महाराज के संयोजन एवं स्वामी किशनदास महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी देव सिंह असुर ने कहा कि ब्रह्मलीन श्रीमहंत शंकरदास महाराज दिव्य संत थे। वाल्मीकि आश्रम को सेवा और संस्कार की स्थली के रूप में विकसित करने में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके निर्वाण दिवस पर सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते समाज की प्रगति में योगदान का संकल्प लेना चाहिए। रामतीर्थ अमृतसर के महंत गिरधारी नाथ महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन श्रीमहंत शंकरदास महाराज ने संत परंपरांओं का पालन करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों

एआरटीओं ने किया मोटर वाहन डीलर के शोरूम का निरीक्षण,खामियां को लेकर जबाव-तलब

  हरिद्वार। एआरटीओ (प्रवर्तन)रश्मि पंत व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव द्वारा मैसर्स ओला इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ज्वालापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राहकों द्वारा मैसर्स ओला इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ज्वालापुर स्वागत पैलेस,आर्य नगर के विरुद्ध सामान्य शिकायतें की गई हैं,एआरटीओ (प्रशासन) के द्वारा इसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को एआरटीओ प्रशासन पंकज श्रीवास्तव एवं (प्रवर्तन) रश्मि पंत द्वारा मोटर वाहन डीलर मैसर्स ओला इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का औचक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान संबंधित स्थल पर मैनेजर अनुपस्थित थे। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वह अस्वस्थ चल रहे हैं और हॉस्पिटल में एडमिट है। निरीक्षण के दौरान कतिपय कमियां जैसे संबंधित रजिस्टर उपलब्ध नहीं था,जिससे कर्मचारियों की उपस्थिति आदि का पता चल सके,मैसर्स ओला द्वारा स्थाई पंजीयन देहरादून कार्यालय से बनवाकर इस कार्यालय में पंजीयन की कार्यवाही क्यों कराई जा रही है,जबकि इनके द्वारा इस कार्यालय से ट्रेड प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया गया है,