Skip to main content

Posts

दीपावली के लिए सजे ज्वालापुर के बाजार बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

  हरिद्वार। दीपावली पर्व के मौके पर ज्वालापुर के बाजारों को भव्य रुप से सजाया गया है। कटहरा बाजार,श्रीराम चौक,चौक बाजार,झंडा चौक,जटवाड़ा पुल आदि बाजारों में खरीददारी के लिए भारी उमड़ती है। पंचपुरी के तमाम लोग खरीददारी के लिए ज्वालापुर के बाजारों का ही रूख करते हैं। लोगों की सुविधा के लिए पुलिस ने बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया है। बड़े वाहनों का बाजारों में प्रवेश रोकने के लिए ज्वालापुर इंटर कालेज के सामने सड़क पर बैरिकेट लगाए गए हैं। रेल चौकी के सामने भी बैरिकेट लगाए गए हैं। घरों को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार के सजावटी आइटम,लक्ष्मी गणेश की मिट्टी से बनी मूर्तियां,रंगीन दिए,मिठाई के खिलौने,खील बताशे,पटाखे,झालर,बैटरी वाली कैंडल,एलईडी, मल्टी कलर राकेट,लोटस बल्ब,इलेक्ट्रोनिक लड़ियों आदि की बाजारों में खूब खरीददारी हो रही है। मिठाई की दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ी रही है। गिफ्ट आइटम भी खूब खरीदे जा रहे हैं। ग्राहकों के स्वागत के लिए व्यापारियों द्वारा ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से लेकर सभी बाजारों में भव्य सजावट की गयी है। गौरतलब है कि पुराने समय से ही ज्वालापुर के ...

उत्सर्ग को उत्सव की तरह मनाना भारतीय परंपरा: डॉ.चिन्मय पण्ड्या

 देसंविवि में आयोजित देवसंस्कृति व्याख्यान माला हरिद्वार। दीपावली से पूर्व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में शांति एवं सद्भाव विषय पर देव  संस्कृति व्याख्यान माला का आयोजन हुआ। व्याख्यानमाला का शुभारंभ देसंविवि के कुलपति शरद पारधी,प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या,मनु गौड़,अशोक गोयल व शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। व्याख्यानमाला का शुभारंभ करते हुए देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि भारतीय संस्कृति में उत्सर्ग को उत्सव की तरह मनाने की परंपरा रही है। ऋषि मुनि अपने त्याग,बलिदान को उत्सव की तरह मनाते रहे हैं। विश्वामित्र,राजा बलि आदि प्रत्यक्ष उदारहण है। ऋषियों ने शांति व सद्भाव का जो संदेश दिया,उसे सौभाग्य के रूप में स्वीकारने से मानव महामानव बन जाता है। संयुक्त राष्ट्र संगठन यूएनओ द्वारा विश्व शांति के लिए गठित अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक आध्यात्मिक मंच के निदेशक डॉ.पण्ड्या ने कहा कि भारत ने युनाइटेड नेशन सहित सभी स्थानों पर शांति व सद्भाव के लिए जो कदम उठाया है,उठा रहा है,यही महानता के गुण हैं। युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा...

विकास खण्डस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन

 हरिद्वार। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग हरिद्वार द्वारा विकास खण्डस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी सभागार,विकास खण्ड-खानपुर, जनपद हरिद्वार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी जगेन्द्र सिंह राणा,प्रमोद चन्द्र पाण्डेय जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी हरिद्वार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार भट्ट,क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, खानपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक/एकल लोकगीत,सामूहिक/एकल लोकनृत्य,एकांकी नाटक विधाओं में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। निर्णायक मण्डल में अखिल,बृजमोहन,रणवीर सिंह,श्रीमती बबीता,शहीद बाबू खानपुर आदि ने सहयोग प्रदान किया। उक्त विधाओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों का विवरण इस प्रकार रहा। सामूहिक लोकगीत में प्रथम ने.क.इं.कॉ. खानपुर एकल लोकगीत प्रथम ने.क.इं.कॉ खानपुर द्वितीय भ.शं.इं.कॉ.तुगलपुर द्वितीय भ.शं.इं.कॉ. तुगलपुर तृतीय मां गंगा वि.इं.कॉ बालावाली तृतीय ...

सरलीकरण,समाधान एवं सन्तुष्टि के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें - डीएम

जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्र बुग्गावाला के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में मंगलवार की सांय चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें 25समस्याएं एवं डिमाण्ड दर्ज कराई गई जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्रमुख समस्याओं में चकरोड,भमि की पैमाईश,जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य,रोड निर्माण, पेयजल,विद्युत आदि से सम्बन्धित थी। जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सहजता से सुनकर अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। चौपाल में पहुॅचकर फील्ड कर्मचारियों के क्षेत्र में उपस्थिति की जानकारी ली तथा विभागवार किये जा रहे कार्यों के बारे में जनता से विस्तार से जानकारी ली। चौपाल में जिलाधिकारी क्षेत्रीय सस्ते गल्ले के डीलर के बारे में सभी से जानकारी लेते हुए विभिन्न प्रकार के राशन कार्डों पर दिये जा रहे राशन के बारे में राशन कार्ड धारकों से जानकारी ली, राशन कार्ड धारकों द्वारा मानक के अनुरूप राशन मिलने की बात कही। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में अवैध शराब एवं नशे के बारे मे विस्तार स...

बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया हेतु हर सम्भव गतिविधि संचालित की जाये-कर्मेन्द्र सिंह

  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार की देर सांय जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने हेतु हर सम्भव गतिविधि संचालित की जाये। विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन हेतु स्वच्छ माहौल मिले,शिक्षण कार्य समय से सम्पादित हों तथा समय-समय पर बच्चों बौद्धिक परीक्षण हेतु टेस्ट लिये जाये। उन्होंने समग्र शिक्षा जनपद में संचालित तथा गतिमान गतिविधियों हेतु स्वीकृत बजट के नियमानुसार समय पर उपभोग करने तथा शैक्षिक उन्नयन हेतु प्रयास किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता द्वारा समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24की भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धियों की जानकारी के साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में अनुमोदित गतिविधियों पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया। अवगत कराया गया कि वर्ष 2024-25के लिए समग्र शिक्षा हेतु बजट धनराशि रू०8446.17लाख एवं पी.एम...

सबकी भागीदारी से ही भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकता है- टी. एस. मुरली

 हरिद्वार। सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह की विषयवस्तु है“सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”। इस उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में,भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से,एक साइकिल रैली‘साइक्लोथॉन’का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए टी.एस.मुरली ने,सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को पूरी तरह से तभी खत्म किया जा सकता है, जब इसमें सबकी भागीदारी हो। मुख्य प्रशासनिक भवन (हीप) परिसर से प्रारम्भ होकर यह रैली,उपनगरी के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मुख्य प्रशासनिक भवन पर आकर समाप्त हुई। इस रैली में लगभग 25साइकिल चालकों ने भाग लेकर, सतर्कता जागरूकता के जन अभियान में अपना योगदान दिया। इससे पहले आयोजित एक कार्यक्रम में, टी.एस.मुरली ने बीएचईएल कर्मियों को सत...

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने किया स्वामी कैलाशानंद गिरी का स्वागत

 हरिद्वार। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने मलेशिया प्रवास के दौरान निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज’का प्रधानमंत्री आवास में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एंव अभिनन्दन किया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री अनवर इब्राहित को शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और स्वामी कैलाशानंद गिरी के बीच भारत और मलेशिया से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण विषयों के साथ कई अन्य विषयों पर गहन चर्चा हुई। स्वामी कैलाशानंद गिरी ने प्रधानमंत्री को अगले वर्ष जनवरी में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए महाकुम्भ में आने पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज विद्वान और महान संत हैं और भारत के संतों ने हमेशा ही विश्व का मार्गदर्शन किया है। इस अवसर पर स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिष्य मलेशिया सरकार के पर्यटन मंत्री शिव कुमार व स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी भी मौजूद रहे।