Skip to main content

Posts

सरस्वती विद्या मंदिर में किया सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार का आयोजन

हरिद्वार। बसंती पंचमी के अवसर पर भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मां सरस्वती का पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल,प्रबंध समिति के सदस्य अमरनाथ सैनी,प्रधानाचार्य कमल रावत,सुरेश सिंघल,रेखा सिंघल,दीप्ति,यजमान नीरज,लीना,सचिन,कीर्ति एवं पुरातन छात्र वैभव,अभिभावक आराधन,प्रमिता तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।हवन यज्ञ द्वारा विद्यारम्भ संस्कार का प्रारंभ किया गया।हवन यज्ञ में रूद्र प्रताप शास्त्री,तारा दत्त जोशी तथा दिनेश पुरोहित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुमनी चौहान तथा छात्रा अनुष्का एवम वंशिका ने किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।मुख्य अतिथि रेखा सिंघल और प्रधानाचार्य ने सभी को बसंतोत्सव की शुभकामनाएं दी। 

करो मां सरस्वती का ध्यान, मिलेगा विद्या बुद्धि का वरदान डॉ संतोषानंद देव

पूर्वांचल उत्थान संस्था के तत्वावधान में पंचम सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन  हरिद्वार।श्रीअवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ.स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि विद्या एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती देवी के प्राकट्य दिवस पर महाकुंभ स्नान,बसंत पंचमी का संगम बना है। उन्होंने कहा कि मां देवी सरस्वती का जन्म माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हुआ था। इस दिन देवी सरस्वती सफेद कमल पर सवार होकर हाथों में वीणा,माला और पुस्तक धारण किए हुए प्रकट हुई थीं। इसीलिए हर साल माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सरस्वती पूजा मनाई जाती है। इसी दिन से बसंत पंचमी की शुरुआत भी होती है।देवी सरस्वती को विद्या,ज्ञान,बुद्धि और विवेक की देवी माना जाता है। देवी सरस्वती की पूजा करने से कला और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। देवी सरस्वती को शारदा,वीणावादिनी,वीणा पाणि,भारती,वाग्देवी,महाश्वेता,ज्ञानदा,हंसवाहिनी और वागेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है।बसंत पंचमी देवी सरस्वती को समर्पित है। इस दिन देवी हंसवाहिनी की विधि-विधान से पूजा की जाती है।देवी सरस्वती को ज्ञान,संगीत,कला और शिल्पकौश...

इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के - जितेन्द्र रघुवंशी

हर जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय बनाये जाएँ - अरुण पाठक हरिद्वार। राष्ट्रव्यापी अभियान हर माह प्रथम रविवार दस बजे दस मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के नाम के तहत पूरे देश के साथ ही शहीद जगदीश वत्स पार्क,जटवाड़ा पुल,ज्वालापुर में भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने ध्वजारोहण किया,राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता की जय,शहीद जगदीश वत्स अमर रहें के नारों से जगदीश वत्स पार्क का समूचा क्षेत्र गूंज उठा।शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर भारत भूषण विद्यालंकार,जितेन्द्र रघुवंशी ,हरित ऋषि विजय पाल बघेल,वीरेन्द्र गहलौत,अरुण कुमार पाठक तथा सुरेश चन्द्र सुयाल ने माल्यार्पण किया। स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी पुष्पाँजलि अर्पित की।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने अपनी माता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती भागीरथी देवी की 107वीं जयंती की जान...

पतंजलि में आयोजित छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘चरकायतन’ संपन्न

हरिद्वार। राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ द्वारा आयुर्वेद शिक्षकों तथा आयुर्वेद के स्नातकोत्तर व स्नातक विद्वानों हेतु 6दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम‘चरकायतन’का आयोजन पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि ‘चरकायतन’ का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में चरक संहिता का प्रामाणिक नैदानिक ज्ञान तथा अभ्यास की प्रासंगिकता प्रदान करना व चरक संहिता को सीखने व पढ़ाने का कौशल विकसित करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमें आयुर्वेद से जुड़ने का अवसर मिला। आयुर्वेद केवल आजीविका या जीवन निर्वहन का साधन नहीं है अपितु ऋषि ऋण से उऋण होने का उपाय है।उन्होंने कहा कि आपके व्यवहार में,आचरण में,स्वभाव में व जीवन में आयुर्वेद दिखना चाहिए।स्वयं को वैद्य कहलाने में संकोच नहीं होना चाहिए अपितु गौरव अनुभव होना चाहिए। वैद्यकीय क्षमता व आयुर्वेद क्षमता बहुत व्यापक है। एलोपैथ सिंथेटिक दवाओं व कैमिकल्स पर आश्रित है, इसमें बहुत से साधनों की आवश्यकता रहती है। आयुर्वेद परा...

सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं भगवान शिव-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में पीपलेश्वर शिव मंदिर कृष्णा नगर कनखल में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने शिव एवं सती चरित्र श्रवण कराते हुए बताया कि राजा दक्ष प्रजापति ने सभा का आयोजन किया। उस सभा में ऋषि,मुनि,देवी,देवता सभी उपस्थित थे। दक्ष प्रजापति सभा में देर से पहुंचे,सब ने उठकर दक्ष प्रजापति का स्वागत किया। सभा में ब्रह्मा,विष्णु एवं शिव तीनों देवता बैठे रहे।दक्ष प्रजापति ने शिव के द्वारा अपना अपमान जान करके क्रोधित होकर कहना प्रारंभ किया कि शिव जिसको मैंने अपनी बेटी का कन्यादान दिया है।शिव ने उठकर मेरा स्वागत नहीं किया।यह शिव सदा भूत प्रेतों का संग करने वाला श्मशान में रहने वाला है। शिव को क्या पता कि कैसे दूसरे का सम्मान किया जाता है।दक्ष ने शिव का बहुत अपमान किया।शिव के गण भी वहां मौजूद थे,सब को बड़ा बुरा लगा। नंदी जोकि शिव के वाहन है।ं उन्होंने दक्ष को श्राप देते हुए कहा दक्ष तुम बहुत मैं-मैं कर रहे हो।जो मैं-मैं करता है वह बकरे की योनि में जाता है।तुम्हारे धड़ से बकरे का सिर लग जाए। दक्ष के अनुयायियों...

धर्म के प्रति युवाओं का मार्गदर्शन जरूरी-जटाशंकर श्रीवास्तव

 संगम ट्रस्ट ने किया सरस्वती पूजन का आयोजन हरिद्वार। बसंत पंचमी के मौके पर संगम ट्रस्ट के तत्वावधान में इंद्रलोक कालोनी सामुदायिक केंद्र में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरके सिंह व संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव,रवि मिश्रा,संजय सिंह ,विनोद कुमार त्रिपाठी,राज तिवारी,प्रशांत राय,मनोज शुक्ला,विवेक त्रिपाठीव ऐश्वर्या पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। संगम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुके देकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरके सिंह का स्वागत किया। डा.आरके सिंह ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन करने से ज्ञान की वृद्धि होती है।शिक्षित समाज ही राष्ट्र एवं देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है। डा.आरके सिंह ने कहा कि संगम ट्रस्ट के पदाधिकारी अपने सामाजिक दायित्व को निभा रहे हैं। संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिवर्ष मां सरस्...

वरिष्ठ नागरिकों को दी साईबर क्राईम और बैंक योजनाओं की जानकारी

हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक में संगठन के सदस्यों को साईबर क्राईम से बचने के उपायों और बैंक योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। ज्वालापुर इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित बैठक का शुभारंभ करते हुए संगठन के उन सदस्यों जिनका जन्म दिन था,उन्हें,उनके परिवार को बधाई दी गयी।बैठक में हेल्प एज इंडिया के सदस्य वैभव बिष्ट और कुमारी अदिति ने सदस्यों को साईबर क्राईम से बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आधार कार्ड को उपयुक्त विभाग या अधिकारी को ही दें। यदि आप डीजिटल अरेस्ट हो गये है तो 1930नम्बर पर सम्पर्क करें।उत्कर्ष बैंककर्मियों ने बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को बचत खातों और समयावधि जमा योजना में जमा धन पर समय सीमा के अनुसार अलग दरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।बताया कि उत्कर्ष बैंक द्वारा अन्य बैंकों की अपेक्षा 9.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। बैठक के अंत में संगठन के सदस्यों ने विद्युत विभाग पर बिल के अनुसार धनराशि वसूलने और रसीद कम धनराशि की देने तथा शेष धन को जमानत राशि बताने पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से कदम उठाने की मांग की।बैठक में संगठन अध्यक्ष चौधरी चरण सि...