हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी मंदिर रामनगर ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन की कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पूजन से प्रकृति का संवर्धन करने की प्रेरणा दी है।बताया कि देवराज इंद्र का पूजन करने जा रहे बृजवासियों से श्रीकृष्ण ने पूछा कि इंद्र का पूजन करने से क्या होता है।बृजवासियों ने कहा इंद्र बरसात के देवता हैं।उनकी कृपा से बारिश होती है,हरी हरी घास उत्पन होती है।उस घास को खाकर गाय दूध देती है और दूध, दही ,माखन आदि बेच कर हम अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।श्रीकृष्ण ने बृजवासियों से पूछा कि आपने देवराज इंद्र को कभी देखा है।ब्रजवासियों के मना करने पर कृष्ण ने कहा जिसको देखा नहीं उसका पूजन करने से क्या लाभ। साक्षात दर्शन दे रहे गोवर्धन हमारे प्रत्यक्ष देव हैं।गोवर्धन पर्वत के ऊपर पेड़,पौधों,हरियाली और प्रकृति के कारण ही हम श्वास ले पा रहे हैं और जीवित हैं। हमारी गौमाता के लिए भी घास की व्यवस्था यह प्रकृति कर रही है। इसलिए हम सब को प्रकृति और पेड़ पौधों का पूजन करना चाहिए। कृष्ण के कहने पर सभी बृजवासीयों ने ...
Get daily news #HARIDWAR