Skip to main content

Posts

गोवर्धन पूजन से श्रीकृष्ण ने दी प्रकृति का संवर्द्धन करने की प्रेरणा-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी मंदिर रामनगर ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन की कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पूजन से प्रकृति का संवर्धन करने की प्रेरणा दी है।बताया कि देवराज इंद्र का पूजन करने जा रहे बृजवासियों से श्रीकृष्ण ने पूछा कि इंद्र का पूजन करने से क्या होता है।बृजवासियों ने कहा इंद्र बरसात के देवता हैं।उनकी कृपा से बारिश होती है,हरी हरी घास उत्पन होती है।उस घास को खाकर गाय दूध देती है और दूध, दही ,माखन आदि बेच कर हम अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।श्रीकृष्ण ने बृजवासियों से पूछा कि आपने देवराज इंद्र को कभी देखा है।ब्रजवासियों के मना करने पर कृष्ण ने कहा जिसको देखा नहीं उसका पूजन करने से क्या लाभ। साक्षात दर्शन दे रहे गोवर्धन हमारे प्रत्यक्ष देव हैं।गोवर्धन पर्वत के ऊपर पेड़,पौधों,हरियाली और प्रकृति के कारण ही हम श्वास ले पा रहे हैं और जीवित हैं। हमारी गौमाता के लिए भी घास की व्यवस्था यह प्रकृति कर रही है। इसलिए हम सब को प्रकृति और पेड़ पौधों का पूजन करना चाहिए। कृष्ण के कहने पर सभी बृजवासीयों ने ...

शिवडेल स्कूल में किया विद्यारंभ संस्कार का आयोजन

हरिद्वार। शिवडेल स्कूल में आयोजित विद्यारंभ संस्कार समारोह का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं भगवान गणेश की प्रतिमा के सम़क्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पमाला अर्पित कर किया। इसके पश्चात स्वामी शरदपुरी ने नन्हे मुन्ने बच्चों को तिलक लगाकर व कलावा बांधकर शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि यह भारत की प्राचीन परंपरा है कि प्रत्येक शुभ कार्य का आरंभ ओंम् से होता है।ओंम् ईश्वर के सभी रूपों का मूल है। इसका उच्चारण वाणी में मधुरता उत्पन्न करता है।यह केवल एक ध्वनि नहीं है,बल्कि सम्पूर्ण ब्रह्मांड की उत्पत्ति एवं स्थिति का प्रतीक है।यह शब्द शांति, ज्ञान और सकारात्मकता का स्रोत है।बच्चे जब ओंम् का उच्चारण करते हैं,तो यह उनके जीवन में सद्गुणों के आगमन और हर एक कठिनाई को पार करने की क्षमता का प्रतीक बनता है। उन्होंने कहा कि विद्यारम्भ संस्कार न केवल शिक्षा की शुरुआत है। बल्कि यह बच्चों में गहरी आध्यात्मिक चेतना और ज्ञान के प्रति प्रेम का संचार करता है,जो बच्चों को जीवन के हर कदम पर मार्गदर्शन देता है।यह संस्कार बच्चों को जीवन में शिक्षा की वास्तविक महत्ता को समझने ...

यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू ने शुरू किया अभियान

हरिद्वार। अप्रैल से शुरू हो रहे यात्रा सीजन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस और सीपीपीयू शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के प्रयासों में जुट गयी है।यायातात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसएसपी के आदेशों पर ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाते हुए सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया।रेलवे स्टेशन,बस अड्डा,रानीपुर मोड़ चौक,शंकर आश्रम,कृष्णा नगर पुलिया,सिंहद्वार चौक,शंकराचार्य चौक,चंडी चौक क्षेत्र में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के तहत ई-रिक्शा,ऑटो,विक्रम,टू-व्हीलर और फोर-   व्हीलर के विरुद्ध चेकिंग की गई। साथ ही,नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत क्लॉम्पिंग की कार्रवाई की गई। जिसमें एमवी एक्ट के तहत 61वाहनों का क्लॉम्पिंग चालान किया और 18वाहनों को टोइंग क्रेन द्वारा टो करने के साथ कुल 43,100रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। यातायात पुलिस और सीपीयू का अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

चरस समेत आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से 170ग्राम चरस बरामद हुई है।मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए गठित कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए सिधडू निवासी गुजलाज पुत्र शौकत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला,एसआई कर्मवीर सिंह,हेडकांस्टेबल रियाल अली,कांस्टेबल संदीप रावत शामिल रहे। 

पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने 39 करोड़ रुपए किये स्वीकृति विधायक ने जताया आभार

हरिद्वार।रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग पर हेत्तमपुर आन्नेकी में नये पुल के निर्माण हेतु 38.93 करोड़ रूपए की लागत राशि स्वीकृत करने के लिए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को सड़कों एवं पुलों के निर्माण में बड़ी सौगात देते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 की सीआरपीएफ योजना के अंतर्गत कुल 12विकास कार्यों की स्वीकृति दी है।इन विकास कार्यों पर 453.96 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें की रानीपुर विधानसभा के ग्राम हेत्तमपुर आन्नेकी में क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण भी शामिल है। गौरतलब है कि लगभग 2वर्ष पूर्व बरसात के कारण पुल के पिलर बैठने से कई दिनों तक अन्य क्षेत्रों से जिला मुख्यालय का संपर्क टूटा रहा।तब रानीपुर विधायक आदेश चौहान की पहल पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वैली ब्रिज का निर्माण किया गया था।रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नए पुल के निर्माण को लेकर लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा। लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व नये पुल निर्माण को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कराया। इसके बाद अक्टूबर माह में ...

सशक्त महिला,सशक्त राष्ट्र”की थीम पर आयोजित किया गया भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

प्रत्येक युवा की जिम्मेदारी है मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता बनना ही नहीं, मतदान करना भी हो प्राथमिकता। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.बी.वी.आर.सीपुरुषोत्तम की पहल पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सहयोग से हरिद्वार ऋषिकुल सभागार में “सशक्त महिला,सशक्त राष्ट्र” की थीम पर वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह,अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने दीप जलाकर किया।कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार के विभिन्न आयुर्वेदिक कॉलेजों ने रंगोली, चित्रकला,पोस्टर,क्विज,नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ के साथ हुई। इस अवसर पर जिला स्वीप आइकॉन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश मतदाता जागरूक में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की थीम “सशक्त महिला,सशक्त राष्ट्र”रखी गई है।उन्होंने कहा कि सशक्त महिला से समाज की सशक्त सोच और राष्ट्र का निर्माण होता है। उन...

बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के समारोह में शामिल होंगे,यूपी एवं उत्तराखंड के सीएम

 धूमधाम से मनाया जाएगा, हनुमान जन्मोत्सव- डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज  हरिद्वार। कुंभनगरी हरिद्वार में स्थित पौराणिक दक्षिणमुखी श्री मनोकामना स्वयंभू सिद्धपीठ अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में शनिवार,12अप्रैल को हनुमानजी का प्रकटोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है।हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज,श्रीतपोनिधि पंचायती अखाड़ा निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट व निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज,पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष योग गुरु बाबा रामदेव,महामंत्री आचार्य बालकृष्ण,उत्तराखंड के मंत्री,आईएएस और पीसीएस अधिकारी मौजूद रहेंगे। डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने बताया कि हनुमान प्राकट्योत्सव पर प्रातः 8बजे...