Skip to main content

Posts

Recent posts

मंशादेवी पैदल मार्ग के पास खाई से युवती का शव बरामद

 हरिद्वार। मनसा देवी पैदल मार्ग से सटे गहरी खाई में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से आस पास सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्तम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली नगर प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 8ः30 बजे मनसा देवी पैदल मार्ग के पास अस्थाई दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति ने युक्ति का सफल होने की सूचना दी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची बताया कि करीब 35 फीट गहरी खाई से युक्ति का सब सबरामद हुआ है युक्ति के हाथ पर ओम गुदा हुआ है और कालवा बंधा हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतका के शव की शिनाख्त करने का प्रयास जारी है। उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ जाएगा।

दस महिलाओं के खिलाफ शांतिभंग में कारवाई

 हरिद्वार। रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर अनैतिक कार्यों में लिप्त 10महिलाओं का नगर कोतवाली पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया। पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अभियान चलाकर जिसमें जिस्म फरोशी के मामले में लिफ्ट 10महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया उन सभी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार बुधवार को शहर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद रही 10महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी अवैध गतिविधियों में शामिल थी, सभी को कोतवाली लाया गया, आरोपी महिलाओं का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है इनमें इनमें हरिद्वार,चंडीगढ़ और बिहार की महिलाएं शामिल है। लोगों से ज्ञात हुआ की यह महिलाएं यात्रियों से रुपए पैसा मांगने का काम करती हैं वह अन्य संदिग्ध कामों में भी संलिप्प्त रहती हैं शांति भंग होने का अंदेशा देख पुलिस टीम द्वारा10 नफर महिलाओं को अन्तर्गत धारा-151 सीआरपीसी  के तहत कार्यवाही की गयी। 

बोर्ड परीक्षा में छात्रों की सफलता में शिक्षकों एवं अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण- चौहान

 हरिद्वार। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित इंटर व हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में धूमसिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल,सीतापुर ज्वालापुर के छात्रों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर रिकार्ड कायम किया है। छात्रों की सफलता से उत्साहित विद्यालय के प्रबंधक क्षेत्रपाल सिंह चौहान, निदेशक मुकुल कुमार व प्रधानाचार्य साधना भटिया ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। डीएसएम पब्लिक स्कूल सीतापुर के प्रबंधक क्षेत्रपाल सिंह चौहान ने कहा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में छात्रों की शत प्रतिशत सफलता से स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को हरसंभव सुविधा देने का प्रयास किया है। छात्रों की सफलता में स्कूल के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का भी विशेष योगदान है। इसीलिए वें सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। विद्यालय के निदेशक मुकुल कुमार ने परीक्षा परिणाम पर संतोष जाहिर करते हुए भविष्य में छात्रों का प्रदर्शन और भी बेहतर हो,ऐसी कामना करते हैं। छात्रों की सफलता से स्कूल का स्टाफ भी बराबर का हिस्सेदार हैं एवं छात्रों के माता पिता

बद्रीनाथ समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने लिया स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद

 हरिद्वार। बद्रीनाथ समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर माई की पूजा अर्चना की और निंरजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि समय बड़ा बलवान होता है। भगवान राम राजतिलक होना था। लेकिन अगले ही दिन बनवास हो गया। उन्होंने कहा कि गुरूदेव और माता पिता का दर्जा भगवान के समान है। गुरूदेव और माता पिता का सदैव आदर करें। गुरूदेव और माता पिता की सेवा व सम्मान करने वाले पर ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहती है। बद्रीनाथ समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि और संतों की तपस्थली है। संत महापुरूषों के सानिध्य में ही व्यक्ति का कल्याण होता है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज विद्वान और तपस्वी संत हैं। सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार और भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म व अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने में उनकी अहम भूमिका है। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी,बालमुकुंदानंद ब्रह्मचारी,आचार्य पवनदत्त शर्मा,पूनम भगत, उज्जवल पंडित,अमित

वीजी, राईजिंग स्टार और नाइनटी नाइन ने जीते लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर-16 क्रिकेेट लीग के पांचवे दिन एक्सीलेस क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्सीलेंस ने 38.5 ओवर में 257रन बनाए। जिसमें जिशान 96,आतिफ 34,अंश धीमान 22,दक्ष त्यागी ने 21रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से तेजस कौशिक 3,रूद्राक्ष कपिल,नयन त्यागी व अर्णव सैनी ने 2-2 तथा कुशाग्र ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 38.3 ओवर में 3 विकेट पर 258रन बनाकर 7विकेट से मैच जीत लिया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से सिद्धार्थ 68,अर्श मलिक 57, आदित्य गिरी 42,अर्णव सैनी ने 39रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से हसन आसिफ 2 व आतिफ ने 1 विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस के आलराउंडर अर्णव सैनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिमखाना और राईजिंग स्टार के बीच पीएसए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना 31ओवर में 75रन पर आउट हो गयी। जिमखाना की तरफ से 20रन का उल्लेखनीय योगदान किया। राइजिंग स्टार की तरफ से कुणाल व एकांश शर्मा 3-3,प्रियांशु और सार्थक ने 2-2विकेट लिए। लक्ष

चोरी की 4 बाइक समेत आरोपी गिरफ्तार

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 4वाहन बरामद की हैं। जोनसन पुत्र टीकम सिंह निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार व सूरज पुत्र सुन्दर निवासी मोहल्ला घांस मण्डी ज्वालापुर पुलिस को तहरीर देकर बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान भेल सेक्टर-1 स्थित शिव मंदिर के पास आरोपी ईनाम पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सराय को चोरी की मोटरसाईकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि ज्वालापुर व सिडकुल थाना क्षेत्र से मोटरसाईकिल चोरी की है। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुराने औद्योगिक क्षेत्र नाले के पास जंगल छिपाकर रखी गयी 3अन्य बाइक बरामद की गयी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार,एसएसआई राजेश बिष्ट,रेल चौकी प्रभारी एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी,कांस्टेबल महावीर,अंकित कवि, नवीन छेत्री, अजय पवार व आलोक नेगी शामिल रहे।