Skip to main content

Posts

Featured Post

वात्सल्य वाटिका के बच्चों ने राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में मचाया धमाल

Recent posts

चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी ने जान हथेली पर रखकर की पेड़ों रक्षा

हरिद्वार। जंगल को अपना माइका मानने वाली पहाड़ की एक आदिवासी महिला ने अपनी जान हथेली पर रखकर पेड़ों की रक्षा उनसे चिपक कर की। चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए चिपको आंदोलन नामक एक अनोखे जन आंदोलन का शंखनाद करके विश्व समुदाय को झकझोर दिया। उक्त विचार वक्ताओं ने भारतीय वृक्ष न्यास (ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया) द्वारा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित गौरा देवी जन्म शताब्दी महोत्सव में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति को देवी स्वरूपा माना जाता है और देवात्मा हिमालय की पुत्री के रूप में सर्वमान्य है,जिसका संरक्षण और संवर्द्धन करने वाली नारी शक्ति वंदनीय है। गौरा देवी ने अपनी जान की परवाह किए बिना पेड़ों से चिपककर उनकी रक्षा करके चिपको आंदोलन को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की विश्वव्यापी समस्या का दंश पूरी दुनिया झेल रही है,लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव हिमालय पर देखा जा रहा,जिसे गौरा देवी जैसी वीरांगना ने पचासों वर्ष पहिले भांप लिया था। अशिक्षित महिला को भविष्य में संभावित गंभीर पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान का इतना ज्ञान था कि केवल ...

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्थापित किए नए आयाम-आदेश चौहान

 प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा ने किया रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांचं शिविर का आयोजन हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जगजीतपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 53यूनिट रक्तदान हुआ और 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। इनमें नेत्र जांच कराने वालों की संख्या भी बड़ी रही।शिविर का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान और मेयर किरण जैसल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।विधायक आदेश चौहान एवं मेयर किरण जैसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर नई पहचान बनाई है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11वर्षों में भारत ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।आज पूरा विश्व मोदी की कार्यशैली का लोहा मान रहा है। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भी सभी को शुभकामनाएं दीं। मेयर किरण जैसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों के प्रेरणास्रोत हैं।उनकी प्रेरणा से ही...

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

हरिद्वार। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर निगम ने विभिन्न वार्डो में जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया। वार्ड 19 में विधायक मदन कौशिक एवं मेयर किरण जैसल के नेतृत्व में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।सफाई अभियान में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए और गली, मौहल्लों,सार्वजनिक स्थलों एव नालियों की सफाई की।इसके पूर्व नगर निगम परिसर में मेयर किरण जैसल ने निगम कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। इस दौरान मेयर ने सभी को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी और विश्वकर्मा पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया गया।बीती रात हुई तेज बारिश से शहर के कई हिस्सों में मलबा जमा होने पर नगर निगम की टीमों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मलबा हटाया। भूपतवाला क्षेत्र में नगर आयुक्त नंदन कुमार ने टीम के साथ स्वयं मौजूद रहकर मलबा हटवाया। क्षेत्रवासियों की मांग,विधायक मदन कौशिक के निर्देश पर निगम द्वारा तत्काल ही संबंधित स्थल पर नाले के निर्माण हेतु इस्टीमेट तैयार कर कार्यवाही शुरू की गयी। 

बहुजन क्रान्ति मोर्चा ने दिया सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना

मांगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा हरिद्वार। मूल निवासी बहुजन समाज के मौलिक अधिकारों एवं संवैधानिक अधिकारों तथा अन्याय व अत्याचार के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। धरने को सम्बोधित करते हुए बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने कहा कि मूल निवासी बहुजन समाज के मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षा से वंचित किया जा रहा है।धर्म परिवर्तन के नाम पर एससी, एसटी, ओबीसी के बेगुनाह लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।पत्रकारों पर जानलेवा हमला किए जा रहे हैं। भंवर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए।एससी,एसटी, ओबीसी के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ दिया जाए।ओबीसी के साथ सभी जाति समूहों की जाति आधारित जनगणना की जाए। ईवीएम को बैन कर सभी चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं।उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर आंदोलन के अगले चरण में 25 सितम्बर को जेल भरो आंदोलन और 15अक्टूबर को जनाक्रोश रैली निकाली जाएग...

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल ने की मनसा देवी पवर्तमाला के ट्रीटमेंट की मांग

 मनसा देवी पर्वत माला का ट्रीटमेंट जल्द किया जाए- संजय त्रिवाल हरिद्वार। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर मां मनसा देवी से उनकी दीर्घायु की कामना की और सरकार से मनसा देवी पर्वतमाला के शीघ्र ट्रीटमेंट करने की मांग की। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि मंगलवार को हुई बरसात के दौरान काशीपुरा से नई बस्ती तक हिल बाईपास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और पैदल चलने लायक भी नहीं रहा है।आगे यदि तेज बारिश होती है तो पूरा मलबा बाजार में कहर बरपा सकता है। त्रिवाल ने आपदा प्रबंधन विभाग से वन विभाग से समन्वय कर मलबा हटाने तथा सुरक्षा दीवार बनाकर सड़क को चालू करने की मांग की। संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने कहा कि मनसा देवी हिलबाई पास पर सड़क नाम की कोई चीज ही नहीं बची है। केवल पहाड़ियों के सहारे स्थानीय नागरिक अपनी जान हथेली पर रखकर आ जा रहे हैं। प्रसाद बेचने वालो का पूरा व्यवसाय ठप्प हो गया है। जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं। इसलिए जल्द से जल्द पर्वत माला का ट्रीटमेंट कर बाजारों पर मंडरा रहे संकट को दू...

जगजीतपुर व कनखल में फायरिंग मामले में पिल्ला गैंग का सरगना गिरफ्तार

तमंचा, कारतूस व घटना मंें प्रयुक्त बाइक बरामद,दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हरिद्वार। सोमवार को थाना कनखल क्षेत्र में बाइक सवारों द्वारा कई स्थानों पर फायरिंग किए जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पिल्ली गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी एलएलबी का छात्र है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315बोर का तमंचा,2जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बरामद की है। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को भी पकड़ा है। उनसे पूछताछ कर पूरे गैंग की कुंडली खंगाली जा रही है।सोमवार को मूंह पर कपड़ा लपेटे बाइक सवार तीन युवकों ने जगजीतपुर में एक दुकान के सामने व कनखल बाल्मीकि बस्ती सहित कई स्थानों पर फायरिंग कर सनसनी मचा दी थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मनोज कुमार ने जान से मारने की नीयत से जगजीतपुर स्थित दुकान के बाहर गोली चलाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस की जांच में घटना में पिल्ला गैंग की संलिप्तता सामने आयी थी। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि एलएलबी का छात्र गैंग लीडर भानू गैंग के सदस्यों से आपराधिक ...