हरिद्वार। मुरादाबाद निवासी एक युवती ट्रेन में बैठकर कर हरिद्वार पहुंच गई। बीमारी की हालत में हरिद्वार पहुंचते ही युवती स्टेशन पर बेहोश हो गई। जीआरपी ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के बारे में जानकारी जुटाकर सूचना दी गई। शनिवार शाम को हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवती के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना जीआरपी कांस्टेबल सुरजीत कौर, संदीप को मिली। उन्होंने वहां पहुंचते ही इसकी जानकारी एसओ अनुज सिंह को दी। इसके बाद युवती की हालत को देखते हुए वहां से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवती यहां कैसे पहुंची कुछ बता नहीं पा रही है। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि युवती मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा की रहने वाली है। परिजनों को सूचना दे दी गई। उनके पहुंचते ही सुपुर्द कर दिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment