हरिद्वार। दीपावली पर की घटनाओं से नि आगपटने के लिए दमकल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जगह-जगह दमकल की गाड़ियों को तैनात किया गया है तो वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों में दमकल के दोपहिया वाहनों को तैनात किया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर, पथरी, रानीपुर, सिडकुल और बहादराबाद में अग्निशमन की बड़ी गाड़ियों को लगाया गया है, जो आग की किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच सके। इसके अलावा जिन व्यस्त बाजारों में अग्निशमन के बड़े वाहन नहीं पहुंच सकते, वहां के लिए दोपहिया वाहनों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा बाजारों में दमकल की अंडरग्राउंड वॉटर लाइनों को भी चेक करा लिया गया है।पटाखों की दुकानों पर विशेष नजरदमकल विभाग के कर्मचारियों की पटाखों की दुकानों पर भी पूरी नजर है। पटाखों की दुकानों पर पानी की बाल्टियां और रेत रखने के दिये गये निर्देशों का पालन कराने के लिए टीम लगातार घूम रही है। जहां रेत व पानी नहीं मिल रहा है उनका चालान करने के साथ पानी और रेत रखवाई जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment