हरिद्वार। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार बीएचईएल की दोनों इकाईयों हीप तथा सीएफएफपी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चलने वाले सतर्कता जागरुकता सप्ताह की विषय “ईमानदारी-एक जीवन शैली” रखा गया है। इस अवसर पर कर्मचारियों को प्रेरणा देने हेतु कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी तथा कार्यपालक निदेशक (सीएफएफपी) जे.पी. सिंह ने दोनों इकाईयों के प्रशासनिक भवन परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने की शपथ दिलायी। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता तथा निष्ठा लाने के लिये सतर्क रहने का संदेश दिया और भ्रष्टाचार उन्मूलन में सभी की भागीदारी पर बल दिया। इस दौरान भेल के सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागाध्यक्षोंके माध्यम से भी ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर बीएचईएल सतर्कता विभाग द्वारा कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के लिए निबंध, स्लोगन, पोस्टर तथा ई-क्विज आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित वेंडरों व ठेकेदारों हेतु शिकायत निवारण कैंप आदि का भी आयोजन किया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment