हरिद्वार। डेंगू मरीजों की संख्या अक्टूबर के आखिर में भी बढ़ता जा रहा है। एलाइजा जांच में 15 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो गई। अब कुल 458 मरीज डेंगू की पुष्टि हो गई। वहीं संदिग्ध मरीजों की संख्या भी 35 बढ़कर 1172 पहुंच गई। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के दावे असफल होते दिख रहे है। पिछले कुछ समय से तेजी से डेंगू पीड़ितों का आकड़ा बढ़ रहा है। यही वजह है कि जिला अस्पताल की ओपीडी में भी डेंगू मरीजों के आने का क्रम लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के सारे दावे और इंतजाम को धता बताते हुए डेंगू इस साल और विकराल रूप धारण कर चुका है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। फिर कराए गए एलाइजा जांच में 15 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो गई। एलाइजा जांच में इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव निकली है। डेंगू रोकथाम के सभी उपाय बेमानी साबित हो रहे हैं। हर दिन डेंगू का लार्वा तलाश कर नष्ट करने के बाद भी शहर से लेकर देहात तक हर दिन नये मरीज सामने आ रहे हैं। 35 नये डेंगू संदिग्ध मरीज चिह्नित हुए। अब इनकी संख्या बढ़कर 1172 पहुंच हुई। जिला अस्पताल की ओपीडी और पैथालोजी में डेंगू मरीजों की भीड़ रही। पैथालोजी में जांच को सैंपल देने के लिए मरीज अपनी बारी का इंतजार करते रहे। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया जांच में 15 और मरीज डेंगू पॉजीटिव पाए गए। एलाइजा पॉजीटिव मरीजों की कुल संख्या अब 458 हो गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment