हरिद्वार। महाराज अग्रसेन घाट समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गंगा में दीपदान कर मुंबई आतंकी हमले की दसवीं बरसी पर हमले में मारे नागरिकों व पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। प्रेमनगर घाट पर श्रद्धांजलि देने के दौरान समिति के अध्यक्ष रामबाबू बंसल व महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि देश के इतिहास में दस वर्ष पूर्व मुबंई में हुआ आतंकी हमला सबसे भयावह हमला था। जिसमें सैकड़ों निर्दोष नागरिकों व कई पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों द्वारा किए गए हमले का मुंबई पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए कई आतंकियों को मार गिराया तथा एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया था। उन्होंने कहा कि ऐसे बहादुर पुलिसकर्मियों की वीरता को अग्रसेन घाट समिति अभिनन्दन करती है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए नासूर बन गया है। कई दशकों से भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को झेल रहा है। आतंकवाद को मूंहतोड़ जवाब देने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। मुंबई में हुए आतंकी हमलें में सैकड़ों निर्दोष मारे गए। जिसमें कई विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए सैनिकों को शत शत नमन करते हुए उन्होंने कहा कि वीर शहीदों को पूरे देश में सम्मान दिया जाता है। मुंबई हमले में मारे गए वीर पुलिसकर्मियों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। दीपदान व श्रद्धांजलि देने वालों में नवीन राजवंश, गोपाल शर्मा, हरद्वारी लाल शर्मा, प्रियांशु अग्रवाल, अजय, अजीत आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment