हरिद्वार। राहुल गांधी एक्शन फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष विशाल राठौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपवन संरक्षक को ज्ञापन देकर भेल टाऊनशिप में आ रहे गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान विशाल राठौर ने कहा कि भेल टाऊनशिप में गुलदार के आने से लोग सहमे हुए हैं। गुलदार के भय के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बना हुआ है। पिछले माह भेल सेक्टर-4 में गुलदार के हमले में व्यक्ति की मौत हो चुकी है। आदमखोर गुलदार कई व्यक्तियों पर हमला कर चुका है। हाल ही में 23 नवंबर को ही सेक्टर-4 के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उस व्यक्ति की मौत किसी जंगली जानवर के हमले में हुई है। विभाग द्वारा कई कई स्थानों पर पिंजरे लगवाए गए थे। इसके बाद भी भेल टाऊनशिप में दिन रात गुलदार के दिखाई देने से लोग भयभती हैं। पूरी भेल टाऊनशिप में भय का वातावरण बना हुआ है। अभी तक गुलदार के नहीं पकड़े जाने से लोगों में काफी रोष है। उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ायी जाए। भेल के आसपास के जंगलों में फेंसिंग की जाए। जिससे जानवर रिहाईशी क्षेत्र में प्रवेश ना कर सकें। प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सुमित भाटिया ने कहा कि भेल व आसपास के क्षेत्रों के लोगों को गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। जिससे आतंक के साये में रह रहे लोगों को राहत मिल सके तथा भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो। नावेज अंसारी व सुनील कड़च्छ ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण गुलदार के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में सोनू दाबड़े, अरूण कुमार, हरिशंकर प्रसाद, गौरव सिंह, प्रदीप भटनागर, राहुल ठाकुर, नवेज अंसारी, आर्यन राठौर, विकास चंद्र, रजत जैन, नीतू बिष्ट, विक्की कोरी, सूरज, संदीप, निरंजन, दीपक, अभिषेक, प्रशांत, सागर ठाकुर, पुष्पेंद्र, दीपक कश्यप, जितेंद्र नेगी, नीलम शर्मा आदि शामिल रहे। रेंज अधिकारी दिनेश नौटियाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में गुलदार पर निगरानी रखने के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में जंगली जानवर प्रवेश ना करें, इसके लिए फेंसिंग की गयी है। लगातार गश्त के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment