हरिद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल अध्यक्ष शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में आचार्यकुलम के छात्रों के साथ हुई कथित बदसलूकी व धमकाने के विरोध में छोटी नहर पुलिया पर आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व शुभम अग्रवाल ने कहा कि आचार्यकुलम के छात्रों के साथ बदसलूकी की जा रही है। छात्रों के हितों को संरक्षित करने के बजाए उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आचार्य बालकृष्ण सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में छात्रों को धमकाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि आचार्यकुलम के छात्रों के साथ दुव्र्यवहार जैसी घटनाएं की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों से आचार्यकुलम में शिक्षा लेने आए छात्रों को बलपूर्वक दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आचार्य बालकृष्ण मंचों के माध्यम से छात्रों को भविष्य बनाने की बात तो करते हैं। लेकिन गुपचुप तरीके से छात्रों की मांगों की अनदेखी कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। मेयर प्रतिनिधि सुमित भाटिया व हरद्वारी लाल ने कहा कि आचार्यकुल्म के छात्रों की मांगों का संज्ञान लेने के बजाए उनके साथ बदसलूकी करना किसी भी सूरत में ठीक नहीं है।युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर व जिला उपाध्यक्ष रवि बहादुर इंजीनियर ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। रामविशाल देव व निशा शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के पश्चात ही आचार्य बालकृष्ण की पोल खुल चुकी है। वह छात्रों के साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं। यह सबने देख लिया है। प्रदर्शन करने वालों में विपिन पेवल, सवीता सिंह, संदीप अग्रवाल, नरेश कुमार, डा.धूमसिंह, नकुल महेश्वरी, विशाल राठौर, आर्यन राठौर, वसील सलमानी, नावेज अंसारी, प्रेमशर्मा, जितेंद्र सिंह आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment