हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल ने बम ब्लास्ट में मारे गये शारिक के परिवार जनों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी के नेतृत्व में सोमवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय रोशनाबाद पहुंचकर बीती 7 मार्च को जम्मू बस स्टैंड पर आतंकवादी ब्लास्ट में मारे गए मोहम्मद शारिक पुत्र इंतजार निवासी टोडा कल्याणपुर रुड़की के परिवारजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मृतक के परिवारजनों को तत्काल एक मकान, भूमि व मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई हैं। राजेश रस्तोगी ने कहा कि श्रीमती मेहराज पत्नी स्वर्गीय इंतजार निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर अहतमाल, रुड़की में एक गरीब मुस्लिम विधवा है। इनके छोटे-छोटे सात बच्चे हैं जिनमें से 17 साल का शारिक जम्मू कश्मीर में दर्जी का काम करता था। उसी से पूरे परिवार का भरण पोषण चलता था। 7 मार्च 2019 को जम्मू बस स्टैंड पर आतंकवादी ब्लास्ट के दौरान शारिक की मृत्यु हो गई थी। जिसकी एफआईआर जम्मू में दर्ज है। लेकिन शारिक के परिवारजनों को आज तक किसी प्रकार की आर्थिक सहायता राज्य या केंद्र सरकार ने नहीं दी है। रस्तोगी ने कहा कि 30 दिन के अंदर अगर मांग न मानी गई तो कांग्रेस सेवादल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय रुड़की में धरना प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शन करने वालों में डॉ. विशाल वर्मा, इंद्रजीत सिंह, मनोहरभट्ट, राकेश चैहान, दिनेश कुमार, मोहन सैनी, डॉ. अहसान इलाही, गोपाल दत्त, सूर्य प्रताप रावत, ईलम चंद चैहान, मंजू , नितिन कौशिक, विकास रस्तौगी, नौशाद अली, बिनू रोड़ आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment