हरिद्वार। जिला सभागार रोशनाबाद में मेगा कैंप लगाकर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन एवं लघु व्यापारी मानधन योजना के अंतर्गत असंगठित श्रमिकों का राष्ट्रीय पेंशन योजना में पंजीकरण किया गया। ज्वालापुर भाजपा विधायक सुरेश राठौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और ट्रेड यूनियन एवं व्यापार संघ भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा प्रतिभाग किया गया। विधायक ने भारत सरकार द्वारा जारी पेंशन योजना को असंगठित श्रमिकों के लिए लाभकारी बताया, उन्होंने कहा कि सरकार हर गरीब मजदूर के साथ है। सहायक श्रम आयुक्त एससी आर्य ने कहा कि शनिवार को असंगठित 52 श्रमिकों के पंजीकरण कार्ड बनाए गए। योजना के मुताबिक 18 वर्ष आयु के श्रमिक को प्रतिमाह 55 एवं 40 वर्ष आयु के श्रमिक को 200 रुपए अपने बैंक खाते में जमा करने होंगे। उतनी ही राशि सरकार श्रमिक के बैंक खाते में भेजेगी। 60 वर्ष आयु होने के बाद प्रतिमाह दोनों आयु के श्रमिकों को तीन हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें टैक्सी स्टैंड, रिक्शा, बस स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थानों पर 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक कैंप लगाए जाएंगे। बैठक में उप श्रम आयुक्त मधु नेगी चैहान, श्रम प्रवर्तन अधिकारी बीपी जुयाल, रुड़की श्रम प्रवर्तन अधिकारी धर्मराज, नवीन कुरील, भारत मजदूर संघ अध्यक्ष हरीश तिवारी, शिवम अरोड़ा जिला प्रबंधक सीएससी सेंटर, रविन्द्र सिह आदि मौजूद थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment