हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्गर्त भैरव मंदिर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को फाॅसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक भैरव मंदिर कॉलोनी कनखल निवासी गणेश कुमार 38 पुत्र स्व. चिंतामणि प्लंबर का काम करता था। आत्महत्या का पता शुक्रवार सुबह चला जब परिजन भैरव मंदिर कॉलोनी स्थित घर पहुंचे। देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट को तोड़ा। देखा कि गणेश चुन्नी के सहारे फांसी के फंदे में लटका था। शव को नीचे उतारा गया। परिजनों ने पूछताछ की तो मालूम हुआ कि बीते गुरुवार की रात को गणेश ने शराब के नशे में पत्नी के साथ झगड़ा किया और घर में तोड़फोड़ की। इसके बाद पत्नी और मां गणेश के बड़े भाई पप्पू के घर चले गए थे। परिजनों ने बताया कि गणेश शराब पीने का आदि था और अक्सर शराब के नशे में तोड़फोड़ करता था। एसओ हरिओम राज चैहान ने बताया कि आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment