हरिद्वार। हैदराबाद में गैंगरेप के बाद महिला चिकित्सक की हत्या के मामले को लेकर हरिद्वार के कांग्रेसी नेताओं ने आरोपितों को फांसी देने की मांग उठाई। मंडी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अरशद ख्वाजा के आवास पर ज्वालापुर में आयोजित बैठक में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग भी की। इस संबंध में एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। बैठक को संबोधित करते मंडी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अरशद ख्वाजा ने कहा कि महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। लचर कानून होने के कारण दोषियों को सजा नहीं मिल पाती है। जिस कारण ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद की घटना को किसी भी जाति धर्म के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। बेटियों से दरिदगी करने वाला चाहे किसी भी जाति समुदाय से ताल्लुक रखता हो उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए। सागर कुमार व आजम सलमानी ने कहा कि दुष्कर्म के मामलों की त्वरित सुनवाई होकर जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। ऐसी घटनाएं पूरे समाज को झकझोर कर रख देते हैं। साजिद अंसारी व अंकित ने कहा कि लचर कानून होने के कारण दोषी जल्द ही जमानत से छूट कर बाहर आ जाते हैं। इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि ऐसे मामलों में कड़ा कानून बनाते हुए दोषियों को सजा देनी चाहिए। नासिर गौड़ ने कहा कि दोषियों को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए। ताकि अपनी आंखों से सजा देखने के बाद लोग इससे सबक हासिल करें और ऐसा जुर्म करने की हिम्मत ना करे। बैठक में शौकीन ख्वाजा, प्रवेज, तनवीर कुरेशी, फैजान, प्रशांत, आकिब मंसूरी, रियाज, अमित, सुनील, आकाश आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment