हरिद्वार। महाकंुभ मेले में सुरक्षा का और मजबूत करने के उद्देश्य से अनाधिकृत व संदिग्ध ड्रोन की गतिविधियों को रोकने के लिए भल्ला कालेज स्पोर्टस स्टेडियम के मैदान में मेला अधिकारी दीपक रावत की मौजूदगी में ड्रोन कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आकाश में उड़ रहे ड्रोन की गतिविधियों को निष्क्रय करने के लिए डेमो का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मेला अधिकारी दीपक रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अनाधिकृत व संदिग्ध तरीके से आकाश में उड़ रहे ड्रोन की गतिविधियों को निष्क्रय करने के लिए जैमर तकनीक का डेमो प्रदर्शित किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन की गतिविधियों को निष्क्रय करने के उद्देश्य को लेकर कंपनी के कर्मचारी अधिकारियों द्वारा ड्रोन की गतिविधियों को आकाश में जैमर द्वारा आकाश में ही निष्क्रय कर दिया जाएगा। जिससे कुंभ मेला क्षेत्र की सुरक्षा में और अधिक मजबूती मिलेगी। ड्रोन जैमिंग पद्धति का प्रदर्शन किया गया है। ड्रोन द्वारा नुकसान ना पहुंचाया जाए, इस उद्देश्य से ही जैमर तकनीक की जानकारियां टीम द्वारा प्रदान की गयी हैं। यातायात को नियंत्रित करने के उद्देश्य से भी ड्रोन की मदद ली जा सकती है। गौरतलब है कि यह तकनीक एक किलोमीटर ऊपर उड़ रहे ड्रोन का जैमर आॅन होते ही आकाश में उड़ रहे ड्रोन के कनेक्शन कट जाते हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध प्रवृत्ति के लोग ड्रोन की मदद से किसी भी प्रकार का नुकसान कर सकते हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment