Skip to main content

मुख्य विकास अधिकारी ने की मिशन इन्द्रधनुष अभियान की समीक्षा

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में विकास भवन रोशनाबाद में सघन मिशन इन्द्रधनुश अभियान की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सरोज नैथानी द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 देश के उन चिन्हित राज्यों एवं जनपदों में संचालित किया गया है जहाँ पर पूर्ण टीकाकरण से अधिकांश बच्चे छूटे हुये हैं। भारत सरकार द्वारा लिये गये निर्णयानुसार 27 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों के अन्तर्गत 271 जनपदों में सघन मिशन इन्द्रधनुष गतिविधि की माह दिसम्बर 2019 से मार्च 2020 तक 04 चरणों में 90 प्रतिशत् पूर्ण प्रतिरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त किया जाने हेतु आयोजित किया जा रहा है। उत्तराखण्ड राज्य के 10 जनपदों में हरिद्वार जनपद भी इस अभियान में सम्मिलित किया गया है। टीकाकरण से छूटने वाले बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं तक पहुचंने के लिये आगामी 02 दिसम्बर से 04 माह, प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार से आगामी 07 कार्य दिवसों तक (नियमित टीकाकरण दिवस बुधवार, शनिवार, रविवार, एवं आकस्मिक अवकाश को छोडकर) किया जाना है, जिसमें जनपद के लगभग 574 टीकाकरण सत्र में 9845 बच्चे जिनकी आयु 0 से 2 वर्ष एवं 1918 गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जाना है। जनपद में टीकाकरण से मना करने वाले परिवार जिनके बच्चो की संख्या 793 है, को भी प्रतिरक्षित किया जाना है।  मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के सफल संचालन हेतु सभी कर्मचारियोें को मोबालाईजेशन करने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगणों को विशेष रूप से ऐसे परिवारों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये जिन परिवारों ने अपने बच्चों को टीकाकरण से वंचित रखा हुआ है। उन्होंने सीएमओं को ऐसे परिवारों की सूची बनाकर क्षेत्रवार जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि निजी स्कूलों द्वारा भी टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान चलायें जाएं। एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, सुपरवाईजर आदि अपने-अपने क्षेत्रों में समन्वय बनाकर अधिक से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य रखें। बैठक में युवा कल्याण अधिकारी रमेश चन्द्र,  डी.एस.ओ. के.के. अग्रवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।