हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी वित्त कृष्ण कुमार मिश्र आकांक्षी जनपद में शािमल हरिद्वार में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की ओर अगामी 13दिसम्बर को बृहद स्तर पर शिविर लगाया जायेगा। शिविर में नाबालिग बच्चों के विभिन्न स्तरों पर शोषण,उत्पीड़न तथा जरूरी सहायता के सम्बन्ध में पात्र बच्चों को मदद दी जायेगी। उन्होने बताया कि बाल अधिकारों का संरक्षण तथा बच्चों के हितों की सुरक्षा के सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही की जायेगी। अपर जिलाधिकारी श्री मिश्र बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए शिविर के सम्बन्ध में बृहद जानकारी दी। वार्ता के दौरान जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति सहित अनेक विभागों को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से जारी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी नेे बाल अधिकार संरक्षण और बालकों के हितों को सुरक्षित बनाये रखे जाने के लिए जनपद में लगने वाले विभिन्न विभागीय सहायता शिविर में अधिकांश लाभार्थियों को मीडिया के माध्यम से सूचित किये जाने की भी अपील की।उन्होने बताया कि हरिद्वार में समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, भिक्षावृत्ति, हिंसा, उत्पीड़न आदि के प्रति विभागों द्वारा विशेष जागरूकता शिविर लगाकर प्रमाण पत्र तथा दिव्यांग उपकरण वितरित किये जायेंगे। यह शिविर आगामी 13 दिसम्बर को सुबह 09 बजे से कलेक्टेªट परिसर में लगाया जायेगा। शिविर में आये लाभार्थियो ंके लिए श्किायकत काॅउटर भी लगाया जायेगा। जिसकी सूचना जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यालयों में अनिवार्य रूप् से चस्पा की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कहीं भी बाल अधिकारों के उलंघ्घन की घटना को गंभीरता से लिया जाये। बच्चों के काननू हितों की रक्षा के लिए पुलिस विभाग विशेष सतर्कता बरते। प्रेस वार्ता के दौरान जिला सूचना अधिकारी श्रीमती अर्चना, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment