हरिद्वार। केबिल लाइन डालने के लिए खोदे जा रहे गड्ढों को भरने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने कहा कि कार्यदायी संस्था काम समाप्त होते ही खोदे गए गड्ढों को भर दे, ताकि शहरवासियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। शहर में इन दिनों में अंडर ग्राउंड केबिल डालने का काम किया जा रहा है। आरोप है कि कार्यदायी संस्था लाइन डालने के लिए जगह-जगह गड्ढे खोद रही है और उन्हें बगैर भरे छोड़ दिया जा रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं शिकायतों को लेकर सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने मायापुर, नगर निगम कार्यालय क्षेत्र, गोविदपुरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि वह खोदे गए गड्ढों को समय से भर दें, ताकि लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने लाइन डालने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता को भी परखा। इसके अलावा अंडर ग्राउंड डाली जा रही बिजली लाइन की कंट्रोलर मशीनों को भी देखा। इस मौके पर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव शर्मा, तुषार घोष, मुदस्सीर आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment