हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ में हरियाणा के परिवहन, खनन व भूविज्ञान,मंत्री मूलचन्द शर्मा के पतंजलि पहुँचने पर ट्रस्ट के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने पुष्प गुच्छ भेंट कर व शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पतंजलि ने देश के युवाओं के कौशल विकास हेतु अग्रणी प्रयास किए हैं, जो काफी सफल हुए हैं। पतंजलि के द्वारा योग-आयुर्वेद, जैविक कृषि व स्वदेशी का प्रचार-प्रसार हुआ है जिससे सामाजिक व राष्ट्रीय जीवन में नवीन क्रान्ति की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि पतंजलि द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं से असंगठित क्षेत्रों मेें प्रयासरत युवा प्रतिभाओं को अपनी कला व कौशल विकसित करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि 135 करोड़ आबादी वाले देश में लगभग 80 प्रतिशत जनता कृषि या इससे जुड़े व्यवसाय में शामिल है, किन्तु रासायनिक कृषि की होड़ में आज देश का अन्नदाता किसान दीन-हीन, पराश्रित, मजदूर बनकर रह गया है। कहीं खाद के नाम पर, कहीं दवाईयों के नाम पर तो कहीं कृषि संसाधनों व उपकरणों के नाम पर बेचारे किसान को लूटा जा रहा है। आचार्य जी ने बताया कि किसानों की इन्हीं समस्याओं को लेकर पतंजलि बायो रिसर्च इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में एक परियोजना के तहत समय-समय पर जैविक कृषि प्रशिक्षण तथा सम्मेलनों का अयोजन किया जाता है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment