हरिद्वार। पीड़ित महिला ने पुलिस उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर पड़ोस में रहने वाले आधा दर्जन लोगों द्वारा मानसिक रूप से उत्पीड़ित किये जाने के सम्बन्ध में उचित कारवाई की गुहार लगाते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग की है। इस सम्बन्ध में पीड़ित महिला श्रीमती कुलदीप कौर पत्नी अमरजीत निवासी मौहल्लापुरी,नई बस्ती मझाड़ा लालढांग थाना श्यामपुर ने कहा है कि वे सभ्रान्त परिवार की महिला है। उसका पति ड्राइविंग करता है। उसका दो पुत्र हरप्रीत ंिसह व सतनाम सिंह जो कि अभी नाबालिग है। पीड़ित महिला का कहना है कि करीब दो वर्ष पूुर्व वह ग्राम मिठीबेरी स्थित कलवा के मकान में बतौर किरायेदार रह रही थी।उसके पड़ोस में दुलारी पत्नी सुक्खे सिंह पुत्र गोविन्द सिंह भी रहते है। एक अन्य शख्स मदन पुत्र धन्नू आदि मुझ पर बुरी नीयत रखता था। दावा किया कि वह हमेशा फंसाकर अवैध सम्बन्ध बनाने की फिराक में रहता था।मदन की गलत हरकत में उसकी पत्नी भी उसका साथ देती है,साथ ही उसकी चाची सुधा व चाचा गंगाराम भी इस गलत हरकत में उसका साथ दे रहा है। मदन सिंह ने गंगाराम की छत से उसका वीडियों बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दिया,जिसके बाद मुझे कई मोबाइल नम्बर से फोन आने लगे। आरोप लगाया कि उसके साथ अवैध रूप से शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बना रहा है। उन लोगों की गलत हरकत से तंग आकर उसने मौहल्ला पुरी,नई बस्ती मझाड़ा में मकान बनाकर रह रही है। लेकिन मेरे पड़ोस के उपरोक्त नामित व्यक्तियों एवं महिलाओं द्वारा बलात्कार करवाने तथा बच्चों को जान से मारने की बार बार धमकी दे रहे है। इस सम्बन्ध में उचित जांच कराकर पीड़िता एवं उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा उचित कारवाई की जाये।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment