हरिद्वार। केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के सलाहकार शेख रईस अहमद की अध्यक्षता में प्रैस क्लब में आयोजित इंटरनेशनल बुद्धिज्म फाऊण्डेशन के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मिस कन्यापाक क्वानकीरी ने किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए फाऊण्डेशन व काॅन्ग द शिया इंटरनेशनल स्टूडियों की चेयरमैन मिस कन्यापाक क्वानकीरी ने कहा कि फाऊण्डेशन का उद्देश्य भारत में बढ़ रही बेरोजगारी और शिक्षा की कमियों को दूर करते हुए भारत के नागरिकों को सुन्दर जीवन के लिए प्रेरित एवं जागरूक करना है। जिसको साकार रूप देने के लिए काॅन्ग द शिया इंटरनेशनल स्टूडियो के साथ विश्व की प्रख्यात कंपनियां जुड़ी हुई हैं। काॅन्ग द शिया इंटरनेशनल स्टूडियो एवं के.स्टार ग्रुप होल्डिंग काॅरपोरेशन के डायरेक्टर कृष्णकान्त ने कहा कि फाऊण्डेशन देश विदेश की सभी कम्पनियों के सहयोग से भारत के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के का प्रयास कर रहा है। इंटरनेशनल बुद्धिज्म फाऊण्डेशन उत्तराखण्ड के हरिद्वार जनपद से उ.प्र.के देवबंद, सहारनपुर, गाजियाबाद आदि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी मदद पहुंचा रही है। फाऊण्डेशन के कानूनी सलाहकार जगदीप शर्मा ने कहा कि दुनिया में भारत को नई पहचान दिलाने में इंटरनेशनल बुद्धिज्म फाऊण्डेशन टीम अवश्य सफल होगी। वार्षिकोत्सव के दौरान केंद्रीय फिल्म सेन्सर बोर्ड के सलाहकार शेख रईस अहमद, महिला एवं बाल सशक्तिकरण विभाग की केंद्रीय अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गुसांई, मुंबई विवि के एचआर निदेशक सुरेश चन्द्र बोहिदार, हिमालय और हिन्दुस्तान इंटरटेनमेंट एण्ड मीडिया नेटवर्क के चेयरमैन डा.रवि रस्तोगी, सुप्रीम कोर्ट के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र सिंह राणा, आईसीआईसीआई बैंक के एस.एम.चिराग मांगलिक को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर फाऊण्डेशन के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष नितिन कुमार, उ.प्र.अध्यक्ष मुकुल कुमार, उपाध्यक्ष राहुल कुमार एवं जुरेश कुमार के अलावा प्रियंका, राखी, राजू भाटिया, मांगेराम, अंकित कुमार, आयशा, मनीषा, रीतू, निक्की, राजीव कुमार, पिन्टू, दुर्गेश पाण्डेय, हर्ष चैधरी, दत्त सूरत, आरजे शिव आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment