हरिद्वार। योगगुरू स्वामी रामदेव सहित कई विशिष्ट व्यक्तियों ने आचार्यकुलम् में 'डिजिटल क्रांतिका शुभारंभ किया। इसके साथ ही संस्थान की संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया संवाद अब ऑनलाइन हो गई है। अब देश-विदेश से कोई भी प्रवेशार्थी इस हेतु पंजीकरण कर सकता है। प्रथम प्रवेशार्थी के रूप में इस अवसर पर अनुष्का पाल का पंजीकरण भी किया गया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने कहा कि विनम्रता सर्वोच्च योग्यता है। शिष्य अपनी विनम्र भावना से स्वयं को आचार्य के सर्वश्रेष्ठ ज्ञान का सत्पात्र सिद्ध कर सकता है और यह योग्यता इस संस्थान में प्रवेशमात्र से ही सुलभ है। इससे पूर्व संस्थान के मुख्यद्वार पर डा. ऋतंभरा शास्त्री, प्राचार्य कैलाशचन्द्र पाण्डेय सहित आचार्यों व विद्यार्थियों ने बाबा रामदेव व आचार्य प्रद्युम्न सहित मुख्य अतिथि व आगंतुकों का वैदिक रीति से स्वागत कर पुष्पगुच्छ भेंट किया। इसके बाद एनसीसी बटालियन व बैंड द्वारा सभी की अगवानी कर पुष्पवर्षा के मध्य मंच तक लाया गया। संस्थान की प्रधान समन्वयिका सुश्री वंदना मेहता ने बताया कि आचार्यकुलम् की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से कोई भी प्रवेशार्थी अपना पंजीकरण कर सकता है। प्रवेश परीक्षा हेतु देशभर में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। समारोह में भारतीय शिक्षा बोर्ड के महासचिव व आचार्यकुलम् शिक्षण संस्थान के पूर्व निदेशक एलआर सैनी, आचार्य रजनीश, साध्वी देववरेण्या व देवकृति आदि शामिल थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment