हरिद्वार। आरोग्य भारती ट्रस्ट एवं उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 14 एवं 15 दिसम्बर को आरोग्यम भाषा का आयोजन किया जा रहा है। गुरूकुल कांगड़ी विवि के सभागार में पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए आरोग्य भारतीय के प्रदेश अध्यक्ष डा.विनोद कुमार मित्तल ने कहा कि आरोग्य भारत भारत के अधिकांश प्रांतों में अपने कार्यो को विशिष्टता के साथ कर रही है। आरोग्य भारती के उद्देश्य शिक्षण सम्भाषा के क्रम में इस सेनिमार का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 550 प्रतिभागी भाग लेंगे। विशिष्ट अतिथी के रूप में 50 वरिष्ठ विद्वानों का सानिध्य प्रतिभागियों को मिलेगा। सेमिनार में 11 सत्रों के दौरान 113 पेपर पढ़े जाएंगे। जिनको एक पत्रिका स्वरूप दिया गया है। कार्यक्रम में स्मारिक आरोग्यम का विमोचन भी अतिथीयों द्वारा कियाजाएगा। डा.संजय कुमार त्रिपाठी ने बतायाकि आरोग्य भारती हरिद्वार द्वारा हरिद्वार के पांच गांवों को गोद लेकर उसमे समय समय पर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 20 आरोग्य मित्र भी बनाए गए हैं। जिनके माध्यम से ग्राम स्वास्थ्य के स्तर में वृद्धि, औषधीय पौधों का रोपण एवं उनका उपयोग, योग के माध्यम से स्वास्थ्य रक्षा, मातृ शिशु कल्याण हेतु जानकारी प्रदान करना, रसोई घर में उपलब्ध औषधियों से प्राथमिक चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत अब 18 स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डा.हरक सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त आरोग्य भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री डा.अशोक वाष्र्णेय, आरएसएस के कार्यवाह शशिकांत दीक्षित भी विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि आरोग्य भारती द्वारा 17 बिन्दुओं को आधार बनाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा हे। वार्ता के दौरान मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी, डा.देवेश शुक्ला, डा.संजय त्रिपाठी, डा.अवधेश कुमार, डा.सुरेद्रपाल सिंह, डा.गिरिराज प्रसाद, डा.बालकृष्ण कुमार, डा.राजीव कुरील आदि भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment