हरिद्वार। सुमन नगर में जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए संपत्ति स्वामी के साथ क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि जमीन पर करवाए गए अवैध कब्जे को तत्काल हटवाया जाए तथा मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के दौरान संपत्ति स्वामी गोपाल चंद रावल ने कहा कि क्षेत्र का एक भूमाफिया पुलिस के साथ मिलीभगत कर उनकी संपत्ति को कब्जाना चाहता है। भूमाफिया ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से होर्डिंग भी लगवा दिए हैं। कब्जे का विरोध किए जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। गोपाल चंद रावल ने कहा कि सुमन नगर में उनका एक भूखण्ड है। जिसमें से कुछ जमीन उन्होंने पुलिस चैकी निर्माण के लिए पुलिस विभाग को दे दी थी। चैकी निर्माण के बाद शेष भूमि पर उनका कब्जा है। लेकिन क्षेत्र में सक्रिय एक भूमाफिया कुछ पुलिसकर्मियों के साथ कर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है। कब्जा हटाने के लिए वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित तमाम उच्चाधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अवस्थापना पुर्नवास द्वारा भी उनके पक्ष में आदेश किया जा चुका है। भूमि के सभी वैध दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। लेकिन पुलिसकर्मियों की दखल के चलते जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटवाया जा रहा है। भूमाफिया कब्जा हटाने के लिए उनसे पचास लाख रूपए की मांग कर रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी जमीन पर किया गया अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया तो वे आत्मदाह कर लेंगे। सुमन नगर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डा.राहुल शर्मा ने कहा कि गोपाल चंद रावल के पास उनकी जमीन के सभी वैध दस्तावेज हैं। जमीन के वास्तविक मालिक गोपाल चंद रावल हैं। उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। जिसे तत्काल हटवाया जाना चाहिए। मौहम्मद शहजाद ने कहा कि सुमन नगर के शांत माहौल को कुछ भूमाफिया खराब करने का काम कर रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में आयुष मिश्रा, गौरव जोशी, अमित थपलियाल, प्रतीक बहुगुणा, देव कैन्तयुरा, अनिल सिंह, राकेश कुमार, सूरज कुमार, एसके गौड़, अतुल सिंह, बाबू सिंह, मंगल सिंह, सुरेश भारद्वाज आदि सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment