हरिद्वार। कनखल पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने जगजीतपुर क्षेत्र में शराब परोसे जाने की शिकायत पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ढाबों में शराब पीते हुए दो लोगों को पकड़कर चालान कर दिया गया। जबकि बिना लाइसेंस के शराब पिलाने पर पांच ढाबा स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। शुक्रवार रात को कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चैहान ने आबकारी टीम के साथ संयुक्त रूप से जगजीतपुर क्षेत्र में होटल-ढाबों पर चेकिंग की। थानाध्यक्ष ने बताया कि अमित पुत्र अशोक निवासी रविदास बस्ती थाना कनखल, अनु पुत्र अमीर चंद निवासी रामनिवास थाना कनखल के खिलाफ ढाबे में शराब पीने पर कार्रवाई की गई। जबकि ढाबा स्वामी सुनील कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ज्वालापुर, शरद कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी जगजीतपुर, विक्की शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा निवासी जमालपुर, अजीत कुमार पुत्र काली प्रसाद निवासी खेलड़ी थाना बहादराबाद, भगत सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी राजघाट कनखल के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment