हरिद्वार। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास की ओर से विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। 14 शहीदों की पत्नियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति पेश कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। एनसीसी कैडेटों का भी प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। सोमवार को तहसील परिसर स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय प्रांगण में विजय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आमोद कुमार चैधरी और पूर्व कर्नल चक्रधर प्रसाद बढोनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पहले दो मिनट का मौन रखकर 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। आमोद कुमार चैधरी ने कहा कि पूर्व सैनिक को जाति, वर्ग के समूहों से ऊपर उठाकर एक भारतीय के रूप में राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। कहा कि भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने अपना बलिदान देकर विजय प्राप्त की थी। इस बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता है। कहा कि शहीद के नाम पर सड़क और कॉलेज का नाम रखे जाने को लेकर सरकार को ज्ञापन भेजा हुआ है। कार्यक्रम में नायक बच्ची राम डोबरियाल, कैप्टन जेसी भट्ट, राइफलमैन मनोज सिंह, सूबेदार महेश चंद्र त्रिपाठी, नायक राधेश्याम, पारस नाथ, ब्रिजपाल सिंह, जयपाल सिंह, लांस नायक हरबीर गिरि, राइफल मैन मान सिंह, सूबेदार राजे सिंह नेगी, प्रमोद कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल रंजीत सिंह पंवार की पत्नी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एनसीसी कैडेटों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मिथिलेश शर्मा ने सैनिकों के जीवन पर एक गीत प्रस्तुत किया। जबकि एनसीसी कैडेट की दिव्या धीमान ने शानदार नृत्य पेश कर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। दो सैनिकों की ओर से दिव्या को ईनाम के रूप में नकद धनराशि दी गई। इस दौरान एसके शर्मा, दिनेश चंद सकलानी, प्रकाश चंद भट्ट, देवेंद्र सिंह, मंजू रावत और पूर्व सैनिक शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment