हरिद्वार। करीब दो बर्ष पहनले घर से गायब बानलक को आचिखरकार एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने उसके माॅॅ-बाप से मिलाकर दोनो को असीमित खुशी दे दिया। एसएसपी के आदेश पर यूनिट द्वारा जारी ऑपरेशन स्माईल अभियान के दौरान टीम-05 द्वारा 02 माह पूर्व भिक्षावृत्ति अभियान के दौरान प्राप्त बालक अजय पुत्र राजपाल निवासी फतेहगंज बरेली उ0प्र0 उम्र-12 वर्ष बरामद किया था, को आज काफी अथक प्रयासों के बाद व बालक द्वारा बताये गये अधूरे पते को आधार मानकर व इन्टरनेट की सहायता से उसके पिता राजपाल उर्फ बबलू तक पहुँचने में कामयाबी हासिल की। बालक के पिता द्वारा बताया गया कि बालक लगभग 02 वर्षों से घर से लापता था तथा मेरे द्वारा बालक को बहुत जगहों से ढूँढकर थक चुका था। इस सम्बन्ध में थाना फतेहगंज में मु0अ0स0 0119/2018 धारा 363 भा0द0वि0 दिनांक 13 मई को दर्ज करवाते हुए बताया कि शक के आधार पर मेरे द्वारा गाँव के ही 02 लोगों पर अपने बेटे की मृत्यु का आरोप लगाया था। शनिवार को हरिद्वार पुलिस द्वारा एस.एच.ओ. फतेहगंज से सम्पर्क कर परिजनों को बुलवाया गया व बालक को सकुशल पिता राजपाल की सुपुर्दगी में दिया गया। बालक को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा, जिस बालक को वह मृत समझ चुके थे उसे अपने समक्ष जिन्दा पाकर उनके आँसु छलक आए व हरिद्वार पुलिस का सह्रदय धन्यवाद व्यक्त किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment