हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दो महिला सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कारवाई की है। इनमें से एक फरार है। पुलिस ने हरिद्वार के कई थाने और कोतवाली क्षेत्र में चेन स्नेचिंग करने सहित कई मामलो के बाद आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। चेन स्नेचिंग कर हरिद्वार पुलिस की नाक में दम करने वाले आरोपियों के खिलाफ एक और कार्रवाई ज्वालापुर पुलिस ने की है। सूरज पुत्र हरिप्रकाश निवासी ग्राम दुधली थाना झिंझाना, शामली, शेर सिंह पुत्र निरंजन निवासी ग्राम अलाउद्दीन झिंझाना, शामली, ज्ञानवती पत्नी सन्नी शर्मा निवासी ग्राम खुकशा झिंझाना शामली और इसी गांव की रहने वाली रेखा पत्नी तुलसी के रूप तुलसी और एक अन्य युवक पर गैंगस्टर लगाई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बीते नवंबर माह में चेन लूट की पांच घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने दो महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अभी एक आरोपी फरार है। कोतवाल योगेश देव ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। छह आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment