हरिद्वार। तीर्थनगरी में पिछले दो दिनों से कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया। सूरज नहीं निकलने के कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड के चलते लोगों ने घरों में ही कैद रहे। ठंड के कारण बाजारों और मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। गुरूवार को अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को धर्मनगरी में कड़ाके की ठंड से लोग घरों में कैद रहे। गुरुवार को भी दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से सर्द हवाओं ने कंपकंपी बांधे रखी। शीतलहर और कोहरे के चलते मौसम बेहद ठंडा होने से ज्वालापुर, कनखल, चंद्राचार्य चैक, शंकर आश्रम चैक, भगत सिंह चैक समेत कई मुख्य चैराहों और मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। बाजारों में रहने वाली रोजाना की चहल-पहल बेहद कम नजर आई। यात्री बाहुल्य क्षेत्र और गली मोहल्लों में लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का प्रयास करते रहे। पूरा दिन सर्द हवाओं से लोग ठिठुरते रहे। दुपहिया वाहन सवार लोग हाथ और मुंह पूरी तरह ढककर आते-जाते रहे। ज्वालापुर रेलवे फाटक, रामलीला ग्राउंड में लेबर चैक पर मजदूरों की संख्या भी ठंड के कारण बहुत कम दिखाई दी। मौसम विभागं के मुताबिक शुक्रवार को भी सूरज देवता के दर्शन नहीं हो सकेंगे। सुबह से बादल छाए रहेंगे, जबकि शाम को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। शनिवार के बाद से मौसम में राहत मिलेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment