हरिद्वार। युवा भारत साधु समाज ने गौ वंश के अंतिम संस्कार के लिए भूमि दिए जाने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। धर्मनगरी में गोवंश के अंतिम संस्कार के लिए भूमि आवंटित किए जाने की मांग को लेकर संतो एवं निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को नगर आयुक्त उदय सिंह राणा से उनके आवास पर भेंटकर ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने सकारात्मक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त ने युवा संतों की मांग को एक अच्छी व जायज मांग बताया है। इस अवसर पर युवा साधु समाज के अध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज ने कहा कि गौवंश के अंतिम संस्कार को लेकर जगह नहीं होने के कारण गौ पालको एवम आश्रमों के सन्तो को भारी कठिनाई होती है। राष्ट्रीय महामंत्री महन्त रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि यदि निगम की और से गौवंश के अंतिम संस्कार के लिये भूमि का आवंटन हो जाता है तो युवा भारत साधु समाज उस भूमि का सौन्दर्यकरण कराने का काम करेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत महेंद्र जगजीत सिंह महाराज ,महन्त सूरज दास महाराज, महन्त सुमित दास महाराज, महन्त प्रहलाद दास महाराज, महन्त नित्यानंद, महाराजए महन्त दिनेश दास महाराज ने भी नगर आयुक्त से अतिशीघ्र गौवंश के अंतिम संस्कार के लिए भूमि आवंटित कराये जाने की मांग की है। इस मौके पर निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने महान कार्य के लिये युवा भारत साधु समाज के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। ज्ञापन प्रेषित करने वालो में पंडित सत्यनारायण शर्मा, मोहन सैनी, सुदर्शन पंत, गंगाधर पंत, पंडित रामजीत तिवारी आदि शामिल रहेे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment