हरिद्वार। युवा भारत साधु समाज ने गौवंश के अंतिम संस्कार के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की है। भूमि आवंटन को लेकर संतों का एक प्रतिनिधिमण्डल शुक्रवार को नगर आयुक्त से मुलाकात करेगा। श्री गरीबदासी आश्रम में हुई युवा भारत साधु समाज की बैठक में लकसर में स्लाटर हाऊस के विरोध में धरने पर बैठे संतों को जबरन उठाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से हस्तक्षेप की अपील की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष स्वामी शिवानन्द महाराज ने कहा कि गौवंश के अंतिम संस्कार के लिए शहर में कोई स्थान उपलब्ध नहीं है। गौवंश के अंतिम संस्कार के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। उन्होंने कहा कि गौवंश के संरक्षण एवं संवर्द्धन को लेकर युवा भारत साधु समाज कार्ययोजना तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए भी बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। स्वामी शिवानन्द महाराज ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में नशे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगना चाहिए। स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि लकसर में स्लाटर हाऊस के विरोध में धरने पर बैठे संतों को प्रशासन द्वारा जबरन उठा दिया गया है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मिलकर उन्हें संतों के प्रति प्रशासन की इस उत्पीड़नात्मक कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा। गौ, गंगा संरक्षण को लेकर मिलजुल कर ही प्रयास करने होंगे। युवा भारत साधु समाज के बैनर तले धर्मनगरी में युवाओं को अपनी संस्कृति और सनातन परंपराओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। बैठक में महंत दिनेश दास, महंत केशवानन्द, महंत सुमित दास आदि ने भी विचार रखे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment