हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में जुर्स कंट्री के पास एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही पल में कार धू-धू कर पूरी तरह जलने लगी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक बुधवार को रामनगर रुड़की निवासी सुनील अपने पिता ओमप्रकाश, माता सुशीला, पत्नी बबीता और बहन सविता के साथ रुड़की से कोटद्वार शादी समारोह में शामिल होने निकले थे। दोपहर करीब सवा दो बजे जैसे ही वह ज्वालापुर क्षेत्र के जुर्स कंट्री पर पहुंचे तो अचानक उनको कुछ जलने की बू आई। उन्होंने कार से नीचे उतर कर देखा तो बोनट के अंदर आग लग रही थी। वो कुछ समझ पाते, इससे पहले ही कार के अंदर रखी बैटरी में सॉर्ट सर्किट होने से कार जलने लगी। और कार कुछ ही देर में धू धू कर पूरी जल उठी। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। पुल पर कार जलते ही वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार लोग समय से नीचे उतर गए। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि सॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment