हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में जुर्स कंट्री के पास एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही पल में कार धू-धू कर पूरी तरह जलने लगी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक बुधवार को रामनगर रुड़की निवासी सुनील अपने पिता ओमप्रकाश, माता सुशीला, पत्नी बबीता और बहन सविता के साथ रुड़की से कोटद्वार शादी समारोह में शामिल होने निकले थे। दोपहर करीब सवा दो बजे जैसे ही वह ज्वालापुर क्षेत्र के जुर्स कंट्री पर पहुंचे तो अचानक उनको कुछ जलने की बू आई। उन्होंने कार से नीचे उतर कर देखा तो बोनट के अंदर आग लग रही थी। वो कुछ समझ पाते, इससे पहले ही कार के अंदर रखी बैटरी में सॉर्ट सर्किट होने से कार जलने लगी। और कार कुछ ही देर में धू धू कर पूरी जल उठी। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। पुल पर कार जलते ही वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार लोग समय से नीचे उतर गए। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि सॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment