हरिद्वार। लापता स्क्रैप कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि विवाद शराब पीने को लेकर हुआ और कहासुनी के बाद हुई रंजिश के कारण ही युवक की हत्या कर शव छोटी नहर में फेंक दिया गया था। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने पत्रकारों को बताया कि ज्वालापुर निवासी तीस वर्षीय अब्दुर रहमान 29 नवंबर से लापता था। 12 दिसंबर को उसका शव सराय रोड स्थित छोटी नहर से बरामद हुआ था। जांच में ये भी बात समाने आई कि अमित उर्फ टीटू पुत्र बुधीराम निवासी चाकलान ज्वालापुर और किशोर उर्फ मोंटी पुत्र सुभाष निवासी चोर गली ज्वालापुर व जावेद पुत्र सलीम निवासी लोधामंडी, जहांगीर पुत्र शाहरख निवासी चोर गली ज्वालापुर मृतक अब्दुर रहमान के साथ शराब पीते थे। ज्वालापुर कोतवाल योगेश देव ने बताया कि 29 नवंबर की रात अब्दुर रहमान, जावेद और जहांगीर हरिलोक तिराहे के पास स्थित देशी शराब के ठेके के पास खाली प्लाट में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच मोंटी और अमित भी शराब लेने वहां आए। जहांगीर ने मोंटी को कुछ दिन पहले शराब पिलाई थी और मोंटी ने वायदा किया था कि अगली बार वो उसे शराब पिलाएगा। जहांगीर ने जब मोंटी को देखा तो उसने उसका गिरेबांन पकड लिया और शराब पिलाने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और मोंटी और अमित ने जहांगीर को पीट दिया। जावेद और अब्दुर्र रहमान ने जहांगीर को बचाया। अब्दुर्र रहमान ने अमित को थप्पड मारते हुए उसकी जैकेट छीन ली। उसने अपनी जैकेट वापस मांगी तो अब्दुर रहमान ने नहीं दी। इस पर अमित और मोंटी वहां से निकल गए। लेकिन बाद में दोनों ने शराब पी और अब्दुर रहमान की तलाश में दोबारा वापस आ गए। इस बीच वहां से जहांगीर और जावेद निकल गए। लेकिन अब्दुर रहमान सराय रोड पर मिल गया। दोनों ने अब्दुर रहमान को पीटा और उसके बाद उसे छोटी नहर में डाल दिया। पुलिस ने अमित व मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment