हरिद्वार। रावली महदूद से एक सप्ताह पूर्व लापता हुए 4 वर्षीय बालक को सिडकुल पुलिस ने बस स्टैण्ड से सकुशल बरामद कर लिया। बालक को रावली महदूद क्षेत्र में ही कृपाल आश्रम में रहने वाली महिला अपने साथ ले गयी थी। पति के साथ बालक को कहीं ले जाने की फिराक में लगी महिला व उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिडकुल थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि 7 दिसंबर को रावली महदूद निवासी संजीव ने अपने चार वर्षीय बालक के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। बालक की बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीम ने मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए बालक को लेकर जा रही महिला व उसके पति को रोड़वेज बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बालक को मुक्त करा लिया। गिरफ्तार की गयी महिला ने बताया कि 7 दिसंबर को वह अपने बच्चों को रावली महदूद में ट्यूशन के लिए छोड़ने जा रही थी। तो रास्तें बच्चा उसे नाली में गिरा मिला। जिसे उठाकर वह अपने घर ले गयी। महिला ने बताया कि उनका कोई बेटा नहीं है। इसलिए लालच में आकर उसने बच्चे को अपने पति के साथ अपने मायके ग्राम कुकेटा थाना बनियाठेर जिला सम्भल उ.प्र. भेज दिया। लेकिन उसके भाई ने बच्चे को रखने से मना कर दिया। इसके बाद उसका पति बच्चे को कहीं छोड़ने की फिराक में रिश्तेदारियों में घूमता रहा। शुक्रवार को वह अपने पति के साथ बच्चे को कहीं ले जाने के लिए हरिद्वार बस स्टैण्ड पहुंची थी। एसपी सिटी ने बताया कि अपहृत बालक का परिवार मूल रूप से ग्राम खुदागंज थाना उधैती जिला बदांयू उ.प्र.का रहने वाला है। बालक के पिता सिडकुल में काम करते हैं तथा परिवार सहित रावली महदूद में रहते हैं। गिरफ्तार आरोपी ग्राम खेड़ादास थाना फैजगंज बेहटा जिला बदांयू उ.प्र. के रहने वाले हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा, एसआई दिलबर सिंह कण्डारी, कांस्टेबल प्रेम सिंह, सतीश नौटियाल, सरिता रावत, एसओजी हेड कांस्टेबल सुन्दर व कांस्टेबल पदम सिंह शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment