हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 11 से 15 दिसंबर तक आयोजित मिशन साहसी का शुभारंभ किया। विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों में मिशन साहसी के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। ताकि छात्राएं विद्यालय आने और घर लौटने के समय किसी भी विपरीत परिस्थिति का मुकाबला कर अपनी रक्षा कर सकेंगी। गुरुवार को मिशन साहसी का शुभारंभ संस्कृत विश्वविद्यालय, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल और गुरुकुल परिसर, सरस्ववती विद्या मंदिर मायापुर, भल्ला इंटर कालेज देवपुरा, मां सरस्वती पब्लिक स्कूल में किया। जिला प्रमुख हिमांशु पंडित ने कहा कि 11 से 15 दिसंबर तक आयोजित मिशन में विशेषज्ञ प्रशिक्षक 1500 छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। 16 दिसंबर को भल्ला इंटर कालेज में मेगा शो आयोजित किया जाएगा। मेगा शो में प्रशिक्षण प्राप्त छात्राएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान राहुल सारस्वत, मोहित चैहान, डॉ. नवीन पंत, राहुल चैधरी, वरुण चैहान आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment