हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मोबाइल छीनकर भाग रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार एक स्कूटी सवार रवि पुत्र मनोज खत्री निवासी फुटबॉल ग्राउंड कनखल हरिद्वार द्वारा शिवालिक नगर से एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास किया था, जिसको पकड़ कर वादी पुरुषोत्तम शर्मा निवासी शिवालिक नगर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 375/19 धारा 356/379/411 आईपीसी पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है उक्त व्यक्ति के आपराधिक इतिहास के बारे में पता करने पर ज्ञात हुआ है कि वर्ष 2018 में लूट में थाना कनखल से जेल जा चुका है दूसरी ओर उप निरीक्षक मेहराजुद्धीन व चेतक कर्मचारीगण कांस्टेबल पंकज शर्मा व कांस्टेबल संतराम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चैंकिंग के दौरान बेरियर नंबर 6 शिवालिक नगर से हसन अली पुत्र हजरत अली निवासी ग्राम कोरजही थाना काल गछिया जिला वरपेटा असम हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी ब्रहमपुरी रोड के पास शिवालिक नगर को 2 किलो 800 ग्राम गाजे के साथ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 376/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment