हरिद्वार। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों पर नियमों को ताक पर रख धन की बर्बादी करने का आरोप लगाया गया। नियमों के विरुद्ध प्लेटफार्म पर सीलिंग करने का आरोप लगाया। मंगलवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर स्थित शाखा कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कैरिज एंड वैगन विभाग में मैकेनिकल हेल्पर के पद पर आए कर्मचारियों के पद पर कार्य लिया जाना निंदनीय है। कहा कि स्टेशन पर सुरक्षा के मानकों और मापदंडों को ताक पर रख प्लेटफार्म पर सिलिंग का कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों पर ठेकेदार के साथ मिलकर बेहद ही नीचे सिलिंग कराई जा रही है। कहा कि रिजर्वेशन कार्यालय की बिल्डिंग में दरारें आने से खतरा पैदा हो गया है। घटिया सामग्री लगाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। कहा कि पूछताछ केंद्र कार्यालय में इलेक्ट्रिक उपकरण काफी संख्या में पड़े होने से यहां कार्यरत कर्मचारियों को गर्मी में बहुत दिक्कतें उठानी पड़ती है। यहां एसी लगाई जाए। साथ ही क्वार्टरों की हालत भी बेहद खराब हो चुकी है। बैठक में शाखा अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, सचिव अजय तोमर, ताराचंद शर्मा, दुर्गेश खन्ना, ओमवीर सिंह, अजय कपूर, संजय यादव, पुष्पा रानी, विकास, मनोज, शोभित, परिक्षित कुमार, उमेश कुमार, नितिका, अजय कुमार आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment