हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त निवासी एक नव विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ उसके ससुर ने चाकू की नोक पर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया, इतना ही नही उसके पति ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। विवाहिता ने विरोध किया तो पति ने उसको तीन तलाक देकर छोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पति, ससुर और सास के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी योगेश देव के मुताबिक ज्वालापुर निवासी एक युवती का निकाह इसी साल सात फरवरी को चंडीगढ़ निवासी युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर ने दहेज के लिए उसको यातनाएं देनी शुरू कर दी। आरोप है कि उसके पति ने जून माह में अपने पैतृक घर बिजनौर में उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। विरोध करने पर विवाहिता से 50 हजार रुपये और कार की मांग करते हुए उसको घर से निकाल लिया। 23 जून को पति, सास और ससुर उसके ज्वालापुर स्थित घर पहुंचे और मारपीट की। मामला महिला हेल्प लाइन ज्वालापुर पहुंचा। दो अगस्त को महिला हेल्पलाइन में समझौता हो गया और नव विवाहिता पति के साथ चली गई। आरोप है कि 19 अगस्त को पति ने दोबारा अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। पति के घर से बाहर जाने पर आरोप है कि ससुर ने 20 अगस्त को उसके साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया और किसी को इस बारे में बताने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी।विवाहिता ने अपने पति को इस बात की जानकारी दी। आरोप है कि इसके बाद विवाहिता को घर में बंधक बना लिया। आरोप है कि 25 अगस्त को ससुराल पक्ष के लोग जबरदस्ती उसको ज्वालापुर स्थित आवास पर छोड़ गए। जहां 5 सितंबर को आकर उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसको छोड़ दिया। एसएसपी के आदेश के बाद सोमवार को ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी पति, ससुर और सास निवासीगण नगला बस्ती मनीमाजरा चंडीगढ़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि आरोपी पति फर्नीचर का काम करता है। कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment