हरिद्वार। नागरिकता संसोधन बिल को लागू कराने की कोशिशों के विरोध में पार्षद सुहेल अख्तर के आवास पर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नागरिका संशोधन बिल के निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा कि यह बिल पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। मोदी सरकार नागरिका संशोधन बिल पास कर धर्म के आधार पर बंटवारा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की प्रणाली को ताक पर रखकर जबरन नागरिकता संशोधन बिल पास करने को लेकर भाजपा के मंत्री आमादा हैं। उन्होंने कहा कि देश के अमनोचैन को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। नागरिकता संशोधन बिल किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। भाजपा पार्टी मुद्दों से भटकाकर देश की जनता को नागरिकता संशोधन बिल में उलझाना के प्रसास कर रही है। सुहेल अख्तर ने कहा कि मुस्लिमों को निशाना बनाकर इस बिल को पास करने की औछी मानसिकता दिखाई जा रही है। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। पार्षद इसरार अहमद व रियाज अंसारी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्षद जफर अब्बासी व शौकीन गोड़ ने कहा कि देश की शांति व्यवस्था को भंग करने की नीयत से नागरिकता संशोधन बिल का लाने का प्रयास भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। शाहबुद्दीन असंारी व तहसीन अंसारी ने कहा कि हिंदू मुस्लिमों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में अफजल ख्वाजा, सलीम ख्वाजा, दिलशाद मंसूरी, शाहनवाज खान, नवाज अब्बासी, रईस अब्बासी, नावेज अंसारी, फहीम अंसारी, फैसल खान आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment